राजस्थान की माटीकला को अंतरराष्ट्रीय पहचान: प्रहलाद राय टाक को एशिया कॉन्टिनेंट अवार्ड-2025

राजस्थान की माटीकला को अंतरराष्ट्रीय पहचान: प्रहलाद राय टाक को एशिया कॉन्टिनेंट अवार्ड-2025

काठमांडू में गूंजा राजस्थान का नाम, माटीकला बोर्ड के चैयरमैन प्रहलाद राय टाक सम्मानित

नेपाल के उपराष्ट्रपति के हाथों सम्मान, 25 देशों के ध्वजों के बीच मिला अवार्ड

दो वर्षों में माटीकला कारीगरों के जीवन स्तर सुधारने के प्रयासों को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान

समरसता मंच के वैश्विक सम्मेलन में राजस्थान की कला और कारीगरी का बढ़ा मान

संदीप,

जयपुर/काठमांडू, dusrikhabar.com।  राजस्थान की पारंपरिक माटीकला को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाने वाले श्री यादे माटी कला बोर्ड, राजस्थान के चैयरमैन प्रहलाद राय टाक को एशिया कॉन्टिनेंट अवार्ड-2025 से सम्मानित किया गया है। काठमांडू (नेपाल) में आयोजित भव्य समारोह में नेपाल के उपराष्ट्रपति परमानंद झा ने उन्हें यह अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया। यह सम्मान माटीकला से जुड़े कारीगरों के जीवन स्तर को सुधारने और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए किए गए निरंतर प्रयासों का परिणाम है।

read also:जापान पिछड़ा, भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था,जानिए कहां.

काठमांडू में अंतरराष्ट्रीय मंच पर हुआ सम्मान

काठमांडू में आयोजित वैश्विक शांति समरसता सम्मेलन के दौरान प्रहलाद राय टाक को शॉल ओढ़ाकर, नेपाली टोपी पहनाकर, प्रशस्ति पत्र, मेडल और मोमेंटो प्रदान किया गया। यह सम्मान 25 देशों के राष्ट्रध्वजों की मौजूदगी में दिया गया, जिसने समारोह को अंतरराष्ट्रीय गरिमा प्रदान की। कार्यक्रम का आयोजन समरसता मंच द्वारा रशियन कल्चर सेंटर, काठमांडू में किया गया।

read also:उदयपुर गैंगरेप में सनसनीखेज खुलासा, आरोपी के घर से पीड़िता के कपड़े मिले

माटीकला कारीगरों को सशक्त बनाने का प्रयास बना आधार

चयन समिति के अनुसार, प्रहलाद राय टाक के नेतृत्व में श्री यादे माटी कला बोर्ड ने बीते दो वर्षों में माटीकला से जुड़े आर्टिजंस के जीवन में बड़ा बदलाव लाया है। कारीगरों को इलेक्ट्रिक मशीनें, आधुनिक प्रशिक्षण और राजस्थान सरकार की योजनाओं से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत किया गया। इसी समर्पित कार्य के लिए उन्हें एशिया कॉन्टिनेंट अवार्ड-2025 से सम्मानित किया गया।

read also:गोविंददेवजी और मोतीडूंगरी गणेश मंदिर के लिए बदली ट्रैफिक व्यवस्था: नववर्ष पर शहर की प्रमुख सड़कों पर नो-पार्किंग, परकोटा क्षेत्र में बसों के प्रवेश पर रोक

अंतरराष्ट्रीय हस्तियों की मौजूदगी में भव्य आयोजन

इस समारोह में नेपाल के उपराष्ट्रपति परमानंद झा, जगदगुरु शिवशक्ति महाराज, नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री राजेंद्र महतो, पूर्व लोकसभा स्पीकर इंदिरा राणा मगर और रोमा यूनिवर्सिटी नई दिल्ली के चांसलर डॉ. हुकमचंद गणेशिया सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। इस अवसर पर 31 प्रतिभाओं को एशिया कॉन्टिनेंट अलंकरण, 11 को अटल गौरव अलंकरण और 31 को वैश्विक एकता अलंकरण से सम्मानित किया गया।

read also:भाजपा सांसद बोले-रोत ने मुझे थप्पड़ मारने की कोशिश की: जान से मारने की धमकी दी; BAP सांसद ने कहा- मन्नालाल रावत उकसा रहे थे

——————- 

#Rajasthan News, #Matikala, #Prahlad Rai Tak, #Asia Continent Award, #Art & Culture News, Prahlad Rai Tak, Asia Continent Award-2025, Matikala Board Rajasthan, Kathmandu Samman, Matikala Art

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com