
पर्यटकों को मिले अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं – दिया कुमारी
पर्यटन निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा ने बजट घोषणाओं की क्रियान्वित पर दिया प्रजेंटेशन
सचिवालय में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पर्यटन अधिकारियों की ली मीटिंग
जयपुर, dusrikhabar.com: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पर्यटन, पुरातत्व तथा धार्मिक स्थानों का सुनियोजित विकास कार्य किये जाने के लिए कार्य योजना बनाकर काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए की गुणवत्तापूर्ण कार्य के आधार पर राजस्थान में आने वाले पर्यटकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएँ उपलब्ध हो इसे लक्षित करके ही पर्यटन विकास के कार्यों को मूर्त रूप दिया जाए।
Read also: “तीज तिवारां बावड़ी, ले डूबी गणगौर” क्या आप जानते हैं तीज-गणगौर में क्या है अंतर…?
बेहतर कार्य के लिए एजेंसियों का हो पारदर्शिता से उपयोग
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के समक्ष मंगलवार को सचिवालय में पर्यटन निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा के द्वारा आरटीडीसी की प्रबंध निदेशक अनुपमा जोरवाल की उपस्थिति में पर्यटन यूनिट नीति—2024 के संभावित बिंदुओं सहित बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के सम्बन्ध में प्रस्तुतिकरण दिया गया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को बेहतर काम करने के लिए एजेंसियों का पारदर्शिता से चयन किये जाने की प्रक्रिया अपनाएं जाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक राकेश शर्मा सहित कई अन्य अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे।
Read also: तेज पानी के बहाव में राजस्थान रोडवेज की बस बही, चालक…
उपमुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग से सम्बन्धित सभी बजट घोषणाओं की द्रुत गति से क्रियान्विति के लिए भी निर्देश दिए। इसके साथ ही विकसित राजस्थान @2047 के विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा कर सहमति प्रदान की।
खाटूश्यामजी, महावीरजी मंदिर का होगा सुनियोजित जीर्णोद्धार
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बजट घोषणाओं के बिन्दुओं में उल्लेखित श्री खाटूश्याम जी, श्री महावीर जी तथा अन्य धार्मिक पर्यटन स्थलों का पूर्ण भव्यता और सुनियोजित रूप से जीर्णोंद्धार एवं विकास कार्य किए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जमवाय माता मन्दिर के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए मंदिर का पूर्ण भव्यता से जीर्णोंद्धार किये जाने के निर्देश दिए।
Read also: आंदोलनकर्ता तीन छात्र और शेख हसीना को छोड़ना पड़ा पीएम पद और देश