
जयपुर-उदयपुर रूट पर इंटरसिटी बंद, वंदे भारत में जयपुर का टिकिट Not Available
इंटरसिटी ट्रेन बंद, वंदे भारत में 240 रुपए अधिक देने पर भी नहीं मिल रहा जयपुर का टिकट
21 नवंबर से 13 दिसंबर तक इंटरसिटी रद्द, यात्रियों की परेशानी बढ़ी
वंदे भारत में सीटें फुल, कई ट्रेनों में वेटिंग की नौबत
745 की जगह 985 रुपए देकर सफर कर रहे यात्री
उदयपुर,dusrikhabar.com । उदयपुर–जयपुर रूट पर इंटरसिटी एक्सप्रेस के टेंपरेरी बंद होने का सीधा असर अब वंदे भारत एक्सप्रेस पर दिख रहा है। जो वंदे भारत पहले आधी खाली चलती थी, अब उसमें वेटिंग लग रही है। यात्रियों को 745 रुपए की जगह 985 रुपए खर्च कर 240 रुपए ज्यादा देना पड़ रहा है, फिर भी टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। यह स्थिति 13 दिसंबर तक जारी रहने वाली है।

इंटरसिटी बंद, वंदे भारत में यात्रियों की संख्या दोगुनी
उदयपुर–जयपुर रूट की लोकप्रिय इंटरसिटी एक्सप्रेस को रेलवे ने जयपुर स्टेशन पुनर्विकास कार्य के चलते 21 नवंबर से 13 दिसंबर तक टेंपरेरी बंद कर दिया है। इस दौरान ट्रेन जयपुर की जगह केवल अजमेर तक ही चल रही है। गाड़ी संख्या 12991/12992, जो उदयपुर–जयपुर–उदयपुर के बीच चलती है, वह इस अवधि में आंशिक रूप से रद्द है। इसके चलते रोजाना हजारों यात्रियों को वैकल्पिक ट्रेन की तलाश करनी पड़ रही है और सबसे बड़ा दबाव वंदे भारत एक्सप्रेस पर पड़ रहा है।

वंदे भारत में वेटिंग—पहले 50-60% सीटें भरती थीं, अब फुल
वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलती है। पहले इसमें केवल 50–60% सीटें ही भरती थीं। लेकिन इंटरसिटी के आंशिक बंद होने के बाद सीटें फुल होने लगी हैं। कई दिनों में वेटिंग की नौबत आ रही है। शादी के सीजन, जयपुर–उदयपुर के बीच कामकाज, और टूरिस्ट सीजन के चलते यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। कई लोग 240 रुपए ज्यादा देकर भी टिकट नहीं पा रहे, जबकि कुछ यात्रियों को मजबूर होकर एक दिन पहले की ट्रेनें बुक करनी पड़ रही हैं।

745 की जगह 985 रुपए—यात्रियों की जेब पर पड़ रहा असर
इंटरसिटी एक्सप्रेस के थर्ड एसी का किराया लगभग 745 रुपए है। वहीं वंदे भारत में बिना भोजन वाले टिकट की कीमत 985 रुपए है। इंटरसिटी बंद होने के कारण जो यात्री सामान्यतः थर्ड एसी में सफर करते थे,अब उन्हें मजबूर होकर वंदे भारत का महंगा टिकट लेना पड़ रहा है। इससे यात्रियों को अनावश्यक आर्थिक बोझ झेलना पड़ रहा है।
टेंपरेरी बंद का कारण—जयपुर स्टेशन का पुनर्विकास कार्य
रेलवे ने बताया कि जयपुर स्टेशन के री–डेवलपमेंट कार्य के कारण यह फैसला लिया गया है। इंटरसिटी को उदयपुर–अजमेर के बीच सीमित करना तकनीकी आवश्यकता थी, ताकि निर्माण कार्य सुचारू रूप से चल सके।
यात्रियों की मांग—इंटरसिटी जल्द बहाल करें
दैनिक यात्रियों, छात्रों, व्यवसायियों और सरकारी कर्मचारियों ने कहा कि इंटरसिटी उनकी लाइफलाइन है, और इसके बंद होने से रोजमर्रा का शेड्यूल बिगड़ गया है। यात्री रेलवे से इंटरसिटी को जल्द बहाल करने की मांग कर रहे हैं।
————-
#Udaipur Jaipur Train News, #Vande Bharat Waiting, #Rajasthan Rail News, #Intercity Train Cancel, #Jaipur Station Redevelopment, #Indian Railways Update, #Travel News Rajasthan, Intercity train, Vande Bharat Express, Vande Bharat waiting list, Jaipur Udaipur route, Train cancelled December 13, Jaipur station redevelopment, Ticket fare hiked, ₹240 more, Railway update,
