इंश्योरेंस कंपनी का मैनेजर पत्नी सहित फ्लैट में फंदे से लटका मिला, हत्या की आशंका…!

इंश्योरेंस कंपनी का मैनेजर पत्नी सहित फ्लैट में फंदे से लटका मिला, हत्या की आशंका…!

निजी इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजर ने पत्नी संग की आत्महत्या

मुहाना मंडी थाना इलाके में स्थित फ्लैट में फंदे से लटके मिले पति-पत्नी

दो दिन पहले बेटियों को गांव छोड़कर आया था दंपत्ती

विजय श्रीवास्तव,
जयपुर,(dusrikhabar.com)। जयपुर में एक बेहद सनसनीखेज और दुखद घटना सामने आई है, जहां एक निजी इंश्योरेंस कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत धर्मेंद्र चौधरी (45) और उनकी पत्नी सुमन चौधरी अपने फ्लैट में फंदे से लटके मिले। यह घटना जयपुर के मुहाना थाना क्षेत्र स्थित दादू दयाल नगर के राधा-रानी अपार्टमेंट की है।
स्थानीय लोगों और ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जब धर्मेंद्र ऑफिस नहीं पहुंचे और उनकी कॉल्स का जवाब नहीं मिला, तो उनके सहकर्मियों ने उनके दोस्त को सूचना दी। इसके बाद दोस्त की बेटी जब फ्लैट पर पहुंची और कोई जवाब नहीं मिला, तो पड़ोसियों की मदद से फ्लैट का दरवाजा तोड़ा गया। अंदर पति-पत्नी के शव फंदे से लटके मिले।

read also:कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

मुहाना थानाधिकारी गुर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि धर्मेंद्र मूल रूप से भरतपुर जिले के नदबई कस्बे के रहने वाले थे। वे जयपुर में एक निजी बैंक की इंश्योरेंस शाखा में मैनेजर के रूप में कार्यरत थे। सुमन एक गृहिणी थीं। दंपती की दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र 11 और 8 वर्ष है। कुछ दिन पहले ही गर्मी की छुट्टियों के चलते दोनों बच्चियों को हंतरा गांव में परिजनों के पास छोड़कर जयपुर लौटे थे।

read also:बांसवाड़ा में तेज बारिश, खोलने पड़े बांध के गेट, प्रदेश में तेज बारिश का दौर, 3 लोगों की मौत

मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जिससे पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में धर्मेंद्र के शव का बेड को छूना और सुमन का शव फर्श पर होना, हत्या की आशंका को बल देता है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। 

read also:राजस्थान-हाईकोर्ट के 5728 पदों पर आज से कर सकेंगे अप्लाई: 10-12वीं पास कर सकेंगे आवेदन, रिटन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा सिलेक्शन

एफएसएल रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह घटना आत्महत्या थी या सुनियोजित हत्या। इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है, बल्कि सामाजिक और पारिवारिक दबावों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। जांच के परिणाम आने तक यह मामला रहस्य बना रहेगा।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com