
सिविल सेवाओं से IAS में पदोन्नत अफसरों का सरस डेयरी जयपुर में इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम..
विभिन्न सिविल सेवाओं से IAS में पदोन्नत अफसरों की जयपुर डेयरी में हुई इंडक्शन ट्रेनिंग
सरकार के समृद्ध सहकारी मॉडल को करीब से समझा अफसरों ने
जयपुर डेयरी प्रबंध संचालक मनीष फौजदार ने दी तकनीकी जानकारी
सरस डेयरी के प्रोसेसिंग से लेकर पूरी कार्यशैली को एमडी ने समझाया बारीकी से
जयपुर, (dusrikhabar.com)। जयपुर स्थित सरस डेयरी प्लांट में मंगलवार को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी की ओर से राज्य सिविल सेवाओं से आईएएस में पदोन्नत अधिकारियों के लिए 127वें इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंतर्गत प्रथम दल ने दौरा किया। इस दौरान जयपुर डेयरी के प्रबंध संचालक मनीष फौजदार ने इन अफसरों को जयपुर डेयरी के बारे में तमाम जानकारियां प्रदान की।

सरस जयपुर डेयरी प्लांट में IAS अफसर ट्रेनिंग के दौरान एमडी मनीष फौजदार के साथ।

सरस जयपुर डेयरी प्लांट में IAS अफसर ट्रेनिंग के दौरान एमडी मनीष फौजदार स्वागत करते हुए।
IAS में पदाेन्नत इन अफसरों की यह विजिट न केवल तकनीकी जानकारी का माध्यम बनी, बल्कि एक समृद्ध सहकारी मॉडल को करीब से समझने का अवसर भी प्रदान किया। इस दौरान अफसरों ने सरस डेयरी में उत्पादन से लेकर पैकिंग होने तक प्रोडक्ट्स के बारे में समझा।


सरस डेयरी जयपुर एमडी मनीष फौजदार ने समझाया सरस प्रबंधन की बारीकियों को
जयपुर डेयरी के प्रबंध संचालक मनीष फौजदार ने अधिकारियों को डेयरी की कार्यप्रणाली जिसमें दुग्ध संकलन से लेकर प्रोसेसिंग, गुणवत्ता नियंत्रण तथा अत्याधुनिक पैकेजिंग प्रणाली तक की संपूर्ण प्रक्रिया एवं जीरी लिक्विड डिस्चार्ज प्लांट की कार्यशैली को बारीकी से अवगत कराया। अधिकारियों ने सरस के प्रभावशाली प्रबंधन, पारदर्शिता और नवाचार आधारित संचालन की सराहना की और इसे जनहितकारी नीतियों के सफल क्रियान्वयन का आदर्श मॉडल बताया।

लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी ने करवाई अफसरों की इंडक्शन ट्रेनिंग
विजिट का उद्देश्य:
-
तकनीकी जानकारी:डेयरी की कार्यप्रणाली, जिसमें दुग्ध संकलन से लेकर प्रोसेसिंग, गुणवत्ता नियंत्रण और अत्याधुनिक पैकेजिंग प्रणाली तक की संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में विस्तार से अफसरों ने सीखा।
-
सहकारी मॉडल का अध्ययन:सरस की प्रभावशाली प्रबंधन, पारदर्शिता और नवाचार आधारित संचालन को करीब से समझकर अन्य विभागों में भी नवाचारों और प्रबंधन के तरीकों को अपनाने का प्रयास किया जाएगा।

-
जनहितकारी नीतियों के सफल क्रियान्वयन का आदर्श मॉडल:गौरतलब है कि सरस द्वारा विभिन्न जनहितकारी योजनाएं चलाकर इसे आदर्श मॉडल बनाने का जो सफल प्रयास किया गया है उन्हीं सरस की जनहितकारी नीतियों के सफल क्रियान्वयन को आदर्श मॉडल के रूप में समझने और इसको अपनाकर समाज को विभिन्न सरकारी विभागों से जोड़ने में मदद के लिए अफसरों की सरस में इंडक्शन ट्रेनिंग करवाई गई।
CATEGORIES Breaking NewsHot NewsNews Flashकारोबारदेशधर्म-ज्योतिषप्रमुख ख़बरेंराजनीतिराजस्थानव्यक्तिविषेशशिक्षास्वास्थ्य
TAGS @BhajanlalBjp@BJP4Rajasthan@cmorajasthan@CMRajasthan@govtofrajasthan@INCrajasthan@KumariDiya@narendramodi#@ashokgehlot51#@SachinPilot#@VasundharaBJP#bjprajasthan#breakingnews#dusrikhabar#IAS#jaipur#Jyotish#rajasthan#rajasthan news#rajasthangovt#RajasthanNews#rajasthanpoliticsbreaking newsDIPR rajasthanDusri khabarias associationIPS associationJaipur Dairy MD Manish Faujdarjawahar singh bedamjoraramLal Bahadur Shastri National Academy of AdministrationMussooriesaras dairy jaipurTrendingnews