इंदिरा IVF के मालिक से 30करोड़ की ठगी, फिल्म निदेशक विक्रम भट्ट पर FIR

इंदिरा IVF के मालिक से 30करोड़ की ठगी, फिल्म निदेशक विक्रम भट्ट पर FIR

बॉलीवुड फिल्म बनवाने के नाम पर 30 करोड़ की ठगी—डायरेक्टर विक्रम भट्ट पर FIR दर्ज

200 करोड़ मुनाफे का लालच देकर बड़ी धोखाधड़ी का आरोप

उदयपुर के डॉक्टर ने दी शिकायत, 8 लोगों के खिलाफ मामला

भूपालपुरा पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

 

उदयपुर, dusrikhabar.com। उदयपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बॉलीवुड फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट पर उनकी पत्नी और बेटी सहित कई सह-आरोपियों के साथ मिलकर इंदिरा IVF के मालिक डॉक्टर अजय मुर्डिया से 30 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप लगा है। पीड़ित डॉक्टर को फिल्मों से 200 करोड़ की कमाई का झांसा दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने व्यापक जांच शुरू कर दी है।

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 18 नवम्बर, मंगलवार, 2025

इंदिरा-IVF-मालिक-डॉ-अजय-मुर्डिया-उदयपुर.jpg

इंदिरा-IVF के मालिक डॉ अजय मुर्डिया उदयपुर

उदयपुर के डॉ. अजय मुर्डिया से बायोपिक निर्माण और फिल्मों में निवेश के नाम पर 30 करोड़ रुपये की ठगी किए जाने के मामले में बॉलीवुड निर्देशक विक्रम भट्ट, उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट और बेटी के साथ कुल आठ लोगों पर FIR दर्ज हुई है। भूपालपुरा पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों ने डॉक्टर को भरोसा दिलाया कि फिल्में रिलीज होने पर उन्हें 100 से 200 करोड़ रुपये तक मुनाफा मिलेगा। पुलिस ने इस गंभीर धोखाधड़ी की जांच शुरू कर दी है।

read also:श्रुति भारद्वाज को जापान दौरे पर, भारत ने चुना RCDF प्रशासक भारद्वाज को

कैसे हुई मुलाकात और बढ़ा विवाद?

इंदिरा IVF हॉस्पिटल के मालिक डॉ. अजय मुर्डिया अपनी दिवंगत पत्नी पर बायोपिक बनवाना चाहते थे। इसके लिए उनकी मुलाकात उदयपुर निवासी दिनेश कटारिया से हुई, जिन्होंने उन्हें 25 अप्रैल 2024 को मुंबई स्थित वृंदावन स्टूडियो में विक्रम भट्ट से मिलवाया।

विक्रम भट्ट ने फिल्म निर्माण से जुड़ी सभी जिम्मेदारियां खुद संभालने की बात कही और बताया कि उनकी पत्नी और बेटी भी निर्माण कार्य में सहयोग करती हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट की फर्म VSB LLP इस परियोजना को आगे बढ़ाएगी।

read also:गीतांजल‍ि इंस्टिट्यूटऑफ मेडिकल साइंसेज एवं हॉस्पिटल में मेडिकल सुप्रीटेंडेंट का पद एक महीने से खाली…!

फिल्म निदेशक विक्रम भट्ट पर FIR

दो फिल्मों के लिए 40 करोड़ का एग्रीमेंट

डॉ. मुर्डिया और भट्ट के बीच दो फिल्मों—बायोपिक और “महाराणा-रण”—के निर्माण हेतु 40 करोड़ रुपये का एग्रीमेंट कराया गया। भट्ट दंपति ने शुरुआत में 2 करोड़ 50 लाख रुपये मांगे, जो डॉक्टर ने 31 मई 2024 को RTGS कर भेज दिए।

आरोप: 47 करोड़ में 4 फिल्मों का वादा, 200 करोड़ कमाई का लालच

कुछ दिन बाद विक्रम और श्वेतांबरी उदयपुर आए और कहा कि यदि डॉक्टर 7 करोड़ और फाइनेंस कर दें, तो वे 47 करोड़ में चार फिल्में तैयार कर देंगे। उनके अनुसार, इन फिल्में रिलीज होते ही 100 से 200 करोड़ का लाभ मिलेगा।

इसी सिलसिले में 2 जुलाई 2024 को “इंदिरा एंटरटेनमेंट LLP” का गठन किया गया। डॉक्टर के स्टाफ—अमनदीप, मुदित, फरजाना, अबजानी, राहुल, सचिन और अन्य व्यक्तियों—के खातों में 77,86,979 रुपये ट्रांसफर करवाए गए। कुल मिलाकर 2,45,61,400 रुपये ट्रांसफर किए गए और इंदिरा एंटरटेनमेंट से 42,70,82,232 रुपये का भुगतान दिखाया गया। जबकि 4 फिल्में बनाने की कुल सहमति 47 करोड़ की थी।

read also:शेख हसीना को मौत की सजा क्या सिर्फ बहाना… भारत के खिलाफ बड़ी साजिश रच रहे मोहम्मद यूनुस और मुनीर?

क्या वादा किया था और क्या हुआ?

आरोप के अनुसार विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी ने
✔ केवल दो फिल्में पूरी कर रिलीज कीं
✔ तीसरी फिल्म विश्व विराट केवल 25% बनी
✔ चौथी फिल्म महाराणा-रण की शूटिंग अब तक शुरू नहीं हुई
✔ इसी फिल्म के 25 करोड़ रुपये आरोपियों ने हड़प लिए

read also:प्रेम विवाह के बाद जान का खतरा, हाईकोर्ट पहुंचा युगल: बालोतरा की युवती और जैसलमेर का युवक, कोर्ट ने कहा- जांच कर कार्रवाई करे पुलिस अधीक्षक

50–50 साझेदारी का दावा और फर्जी बिलों का खेल

डॉ. अजय और श्वेतांबरी भट्ट 50-50% भागीदार बने थे। सभी खर्चे इंदिरा एंटरटेनमेंट के जरिए किए जाने थे, जिन पर श्वेतांबरी और दिनेश कटारिया की संयुक्त सहमति आवश्यक थी।

FIR में आरोप है कि फर्जी बिलों, ओवरवैल्यूड बिलों, फर्जी वाउचर्स का उपयोग कर करोड़ों रुपये की हेराफेरी की गई। पुलिस का कहना है कि आरोप गंभीर हैं और सभी तथ्यों की जांच की जा रही है।

————-

Vikram Bhatt FIR, 30 crore fraud, Udaipur doctor fraud, Bollywood film fraud, Shwetambari Bhatt, Indira Entertainment, film investment fraud, #VikramBhatt, #UdaipurFraud, #BollywoodScam, #DoctorCheated, #FilmInvestment, #HindiNews, #FraudCase,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com