“ऑपरेशन सिन्दूर” से भारत की कूटनीतिक और रणनीतिक जीत: फेंस

“ऑपरेशन सिन्दूर” से भारत की कूटनीतिक और रणनीतिक जीत: फेंस

आतंकवाद पर भारत के जीरो टॉलरेंस का संकल्प क्रियान्वित

फेंस ने “ऑपरेशन सिन्दूर” से भारत की कूटनीतिक और रणनीतिक जीत की सराहना की

भारत ने कुछ ही मिनटाें में अपने उद्देश्य को किया प्राप्त उसके बाद नहीं चलाई एक भी गोली: अनुज माथुर

जयपुर,(dusrikhbar.com)। पहलगाम में 26 भारतीयों की मौत का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर से यह साबित कर दिया है कि भारत दुनिया में किसी भी महाशक्ति से कम नहीं है। भारत चाहे तो पाकिस्तान को पल भर में मिट्टी में मिला सकता है लेकिन भारत पाकिस्तान से सिर्फ आतंकवाद और आतंकियों का खात्मा चाहता है। भारत ने अपने निर्दोष लोगों पर आतंकवादियों के हमले का बदला जीरो टॉलरेंस के तहत 7 मई को मात्र 23 मिनट में ले लिया था और उसके बाद भारत ने पाक पर एक भी गोली नहीं चलाई यह कहना था बुधवार को जयपुर में राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच जयपुर चैप्टर की प्रेसवार्ता में ले.ज. (रि.) अनुज माथुर का। 

इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच जयपुर चेप्टर ने आतंकवाद के विरुद्ध पाकिस्तान पर भारतीय सशस्त्र सेनाओं, सीमा सुरक्षा बल एवं अन्य अर्धसैनिक बल, गुप्तचर, वैज्ञानिक एवं तकनीकी एजेंसियों की “ऑपरेशन सिन्दूर” द्वारा की गई अदम्य सटीक प्रहार क्षमता की सराहना की है।

असीम मुनीर पर चले निर्दोष नागरिकों की हत्या का मुकदमा

स्वास्थ्य कल्याण गामा भवन जयपुर में राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच (फेंस) जयपुर चेप्टर की प्रेसवार्ता में फेंस के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ले.ज. (रि.) अनुज माथुर, जयपुर चेप्टर के अध्यक्ष डॉ. एस एस अग्रवाल, उपाध्यक्ष एडवोकेट देवेश कुमार बंसल एवं महासचिव पुष्कर उपाध्याय ने एकमत से जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को की गई निर्दोष नागरिकों की जघन्य हत्या के अपराधी पाकिस्तानी सैन्य प्रमुख सैयद असीम मुनीर अहमद शाह पर निर्मम हत्या का मुकदमा चलाए जाने और पाकिस्तान सरकार से उसे भारत को सुपुर्द करने की मांग की।

सीमा पर बंकरों की संख्या बढाई जाने की अनुशंषा

डॉ. एस एस अग्रवाल ने कहा कि फेंस ने भारत सरकार से सीमावर्ती क्षेत्र में सैनिकों और वहां रह रहे नागरिकों की सुरक्षा के लिए आवश्यकता के अनुसार बंकरों की संख्या बढाई जाने की अनुशंषा की हैं। फेंस ने ऑपरेशन सिन्दूर के घटनाक्रम में भारतीय सेना की अदम्य साहस और ऑपरेशन की सफलता को विद्यालयों तथा विश्व विद्यालयों के पाठ्यक्रम में सम्मिलित किये जाने की भी अनुशंषा की है।

ऑपरेशन सिंदूर अभूतपूर्व एकीकृत अभियान

सरदार जसबीर सिंह ने कहा कि भारत सरकार और प्रशासन के अभूतपूर्व एकीकृत अभियान ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के अनेक ठिकाने, प्रशिक्षण गृह और कैंपों को ध्वस्त करके ऐतिहासिक विजय प्राप्त कर न केवल पहलगाम में इस्लामिक आतंकवादियों द्वारा निर्दोष भारतीयों की धर्म पूछकर नृशंस हत्या करने पर उन्हें कठोर सबक सिखाया है, साथ ही भारत ने आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस के अपने संकल्प को भी क्रियान्वित कर दिखाया है।

ऑपरेशन सिन्दूर का उद्देश्य केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना था

ले.ज. (रि.) अनुज माथुर ने बताया कि भारत सरकार और सेना प्रमुखों द्वारा ऑपरेशन सिन्दूर के लिए जो रणनीति तैयार की उसकी पालना करते हुए भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित आतंकी अड्डो को सटीक प्रहार करते हुए धवस्त किया। उन्होंने कहा कि भारत का उद्देश्य केवल आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाना था लेकिन पाकिस्तानी सेना की और से भारत के नागरिक क्षेत्रों पर हमले के जवाब में भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों और एयरबेस पर हमले कर उन्हें भारी नुकसान पहुचाया। उन्होंने कहा कि भारत की जवाबी कार्यवाही में प्रमुख पाकिस्तानी वायु सेना एयरबेस नूर को भी भारी नुकसान पहुचा इससे विचलित होकर पाकिस्तान की और से सीजफायर की पहल करने पर भारत ने इस पर सशर्त सहमती दी।

विदेशी मीडिया से प्रेरित सोशल मीडिया के दुष्प्रचार का शिकार न हों

महासचिव पुष्कर उपाध्याय एवं उपाध्यक्ष देवेश बंसल ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच, समस्त भारतीय नागरिकों को बधाई देते हुए यह प्रार्थना करता है कि वे सजग रहें, विदेशी मीडिया से प्रेरित सोशल मीडिया के दुष्प्रचार का शिकार न हों और अपने विवेक का प्रयोग करते हुए तथ्य परक एवं सटीक प्रमाणित जानकारी रखें। भारत की आंतरिक सुरक्षा के लिए जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं। इस अवसर पर फेंस के कार्यकारिणी सदस्य मीना रानी, आदित्य नाग, राजन सिंह, मानसिंह शेखावत एवं पूर्व सैनिक कल्याण परिषद् के महासचिव बृजेश शर्मा भी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com