भारत बनेगा विश्व का पर्यटन महाशक्ति, उदयपुर से मिली नई दिशा — केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

भारत बनेगा विश्व का पर्यटन महाशक्ति, उदयपुर से मिली नई दिशा — केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

वन स्टेट-वन ग्लोबल डेस्टिनेशन के विजन को मिला नया आयाम

विश्व पर्यटन सूचकांक में भारत को टॉप-10 में लाने का लक्ष्य

राजस्थान की संस्कृति, विरासत और अध्यात्म का अद्भुत संगम बना आकर्षण केंद्र 

 

विजय श्रीवास्तव, 

उदयपुर, dusrikhabar.com। झीलों की नगरी उदयपुर में आयोजित राष्ट्रीय पर्यटन कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारत में वैश्विक पर्यटन की अपेक्षाओं को पूरा करने की अपार संभावनाएं हैं, जरूरत है उन्हें तलाशने और तराशने की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वन स्टेट-वन ग्लोबल ट्यूरिज्म डेस्टिनेशन विजन के तहत देश के सभी राज्यों में विश्व स्तर के पर्यटन स्थल विकसित किए जाएंगे।

भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की ओर से झीलों और पहाड़ों की सुरम्य नगरी उदयपुर में दो दिवसीय राष्ट्रीय पर्यटन कॉन्फ्रेंस का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, विभिन्न राज्यों के पर्यटन मंत्री और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

शेखावत ने कहा कि भारत को विश्व पर्यटन सूचकांक (WTI) में शीर्ष 10 देशों में स्थान दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि भारत में पर्यटन का जीडीपी में योगदान वर्तमान में 5-6 प्रतिशत है, जिसे बढ़ाकर 10 प्रतिशत तक ले जाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के सभी राज्यों में एक-एक ग्लोबल टूरिज्म डेस्टिनेशन विकसित करने से विदेशी पर्यटकों की अपेक्षाओं को पूरा किया जा सकेगा और भारत को “ग्लोबल टूरिज्म हब” बनाया जा सकेगा।

पर्यटन मंत्रालय की ओर से आयोजित राष्ट्रीय कांफ्रेन्स में राजेश यादव और रुक्मणि रियाड़।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान की हर हवेली, किला और महल अपनी अलग कहानी कहता है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार राजस्थान को लीडिंग टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के लिए लगातार कार्य कर रही है। राजस्थान पर्यटन सचिव राजेश यादव और आयुक्त रुक्मणि रियाड़ ने उदयपुर, जैसलमेर और पुष्कर को ग्लोबल डेस्टिनेशन के रूप में प्रस्तुत किया।

सम्मेलन के पहले दिन जम्मू-कश्मीर, केरल, तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों ने भी अपने प्रस्ताव प्रस्तुत किए। पर्यटन सचिव वी. विद्यावती ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के निर्देशन में 50 नए वैश्विक पर्यटन स्थल विकसित करने की रूपरेखा तैयार की जा रही है।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि कोविड के बाद भारत ने पर्यटन पुनर्जीवन की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने कहा, “अब समय है कि भारतीय पर्यटक पहले अपना देश देखें, फिर विदेश जाएं।” उदयपुर की इस ऐतिहासिक बैठक ने भारत को विश्व पर्यटन महाशक्ति के रूप में आगे बढ़ने की दिशा में नई ऊर्जा और दृष्टि दी है।

————-  

India Tourism, Udaipur Conference, Gajendra Singh Shekhawat, Diya Kumari, One State One Destination, Rajasthan Tourism, India Tourism, World Tourism Index, Global Tourism Hub, India Tourism Development, National Tourism Conference, #UdaipurTourismConference, #GajendraSinghShekhawat, #DiyaKumari, #IndiaTourism, #RajasthanTourism, #GlobalTourism, #ModiVision, #OneStateOneDestination, #WorldTourismIndex,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com