
वर्ल्ड ट्रेड पार्क में स्वतंत्रता दिवस, ग्रेमी अवॉर्डी पंडित विश्वमोहन भट्ट ने मोहन वीणा पर छेड़ी तान “वैष्णव जन…”
वर्ल्ड ट्रेड पार्क जयपुर ने गर्व के साथ मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस
WTP के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक डॉ. अनूप बर्तारिया ने किया ध्वजारोहण
हमें अपने आप में एक नेशनल कैरेक्टर को विकसित करने की जरूरत: डॉ अनूप बरतरिया
पद्म भूषण, पद्म श्री और ग्रेमी अवॉर्ड से सम्मानित मोहन वीणा वादक पंडित विश्वमोहन भट्ट ने दी प्रस्तुति
दैनिक भास्कर समूह के नेशनल एडिटर एलपी पंत रहे मौजूद
विजय श्रीवास्तव,
जयपुर(dusrikhabar.com)। 15 अगस्त को वर्ल्ड ट्रेड पार्क जयपुर में 79वें स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर वर्ल्ड ट्रेड पार्क के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक डॉ. अनूप बर्तारिया ने ध्वजारोहण कर सभी को देशभक्ति का संदेश दिया। इस मौके पर पद्म भूषण, पद्म श्री और ग्रेमी अवॉर्ड से सम्मानित मोहन वीणा वादक पंडित विश्वमोहन भट्ट ने “वैष्णव जन” देशभक्ति गीत की प्रस्तुति देकर पूरे माहौल को देशभक्ति से ओत-प्रोत कर दिया। आयोजन में दैनिक भास्कर समूह के नेशनल एडिटर एलपी पंत सहित कई अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
वर्ल्ड ट्रेड पार्क (WTP) में चेयरमैन डॉ अनूप बरतरिया ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि आज की पीढ़ी ने उस समय जन्म लिया जब कोई रोक टोक नहीं है, यानि वो आजाद भारत में पैदा हुई है। लेकिन हमारे पूर्वजों ने गुलामी का दौर देखा और पीड़ा सही है। आज की जेनरेशन को हर चीज की आजादी है, वो कभी महसूस नहीं कर पाएंगे कि गुलामी के क्या मायने होते हैं?
डॉ. अनूप बर्तारिया ने दिया “नेशनल कैरेक्टर” का संदेश
उन्होंने कहा कि आजाद भारत में हम सबका प्रयास होना चाहिए कि हम अपने व्यक्तित्व को नेशनल कैरेक्टर बनाएं और यह प्रक्रिया हमारे स्कूलों, कॉलेजों या घरों से शुरू होगी। हमें अपने अंदर एक अहसास को हमेशा बनाए रखना होगा कि हम अपने से ज्यादा दूसरों की परवाह करें। अगर आप ऐसा कर पाते हैं तो आप देखेंगे कि आपने अपने आस-पास एक पॉजिटिव एनर्जी पैदा कर ली है। क्योंकि भारत की बुनियाद “वसुधैव कुटुम्बकम” पर आधारित है इसलिए भारत पूरे विश्व के लोगों को अपना परिवार मानता है और यही कारण है कि परिवार में दूसरे लोगों का ध्यान रखना सबसे पहली कड़ी है।
read also: जयपुर में दिनदहाड़े स्कॉर्पियो कार से कुचलकर युवक की हत्या, आरोपी फरार, वीडियो वायरल…
दुनियाभर में है WTP की पहचान
उन्होंने कहा कि विकसित भारत तब ही बन पाएगा जब हमारा घर, कॉलोनी, शहर और राज्य विकसित होगा। उन्होंने WTP में कार्यरत करीब 5000 लोगों के बारे में बताते हुए कहा कि हमारे यहां लोगों की परवाह करने और उन्हें मोटिवेट करने का कल्चर है। अनूप बरतरिया ने अपनी टीम से कहा कि आप भारत के एम्बेसेडर हैं ये बात मन में ध्यान रखकर लोगों से मिलें तो आपकी तरक्की पक्की है। शायद यही कारण है कि आज दुनियाभर में WTP में कार्यरत लोगों के कैरेक्टर की तारीफ होती है।
WTP को मिला पांच बार बेस्ट मॉल का अवॉर्ड
अनूप बरतरिया ने कहा कि WTP जयपुर का एक मात्र ऐसा मॉल है जिसे 5 बार बेस्ट मॉल का अवॉर्ड मिल चुका है। वहीं भारत ही नहीं एशिया के टॉप मॉल्स में वर्ल्ड ट्रेड पार्क की गिनती होती है। उन्होंने अपनी आर्किटेक्ट फर्म के बारे बताया कि उनकी इस फर्म ने 5 बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाया है।
read also:राहुल गांधी आज से बिहार में निकालेंगे ‘वोटर अधिकार यात्रा’, सासाराम से शुरुआत, तेजस्वी भी होंगे साथ
नए प्रोजेक्ट्स से राजस्थान का कायाकल्प होगा
डा बरतरिया ने अपने आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में लोगों को बताया कि जल्द ही उनकी टीम भरतपुर शहर को नए तरीके से डिजाइन करने जा रही है। कुछ ही समय बाद आपको भरतपुर शहर का एक नया ही स्वरूप नजर आएगा। उन्होंने बताया कि आगामी 6 महीनों में गोवर्धन परिक्रमा मार्ग भी एक नए रंग रूप और सुविधाओं से युक्त नजर आएगा। वहीं कुछ और प्रोजेक्ट और भी जो राजस्थान का कायाकल्प कर देंगे।
आपको बता दें कि इस मौके पर वर्ल्ड ट्रेड पार्क ने अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले ब्रांड्स को सम्मानित किया तथा सीएमडी शील्ड अवॉर्ड सबसे योग्य गणमान्य व्यक्तियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया।
————-
वर्ल्ड ट्रेड पार्क जयपुर, स्वतंत्रता दिवस समारोह, अनूप बर्तारिया, पं. विश्वमोहन भट्ट, मोहन वीणा, WTP जयपुर, बेस्ट मॉल अवॉर्ड, गोवर्धन परिक्रमा प्रोजेक्ट, भरतपुर नया स्वरूप, #WTPJaipur, #IndependenceDay2025, #PanditVishwamohanBhatt, #AnupBartaria, #WorldTradePark, #JaipurEvents, #RajasthanDevelopment, #BestMallAward,