
आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट हुई ठप, अत्यधिक लोड के कारण नहीं दाखिल हो पा रही रिटर्न
इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट हुई बंद
रिटर्न भरने का आज 15 सितम्बर 2025 है आखिरी दिन
अत्यधिक लोड के चलते आयकर रिटर्न नहीं हो पा रहीं दाखिल
सुबह से ही करदाता और चार्टर्ड अकाउंटेंट हो रहे परेशान
पिछले 6 दिनों से आयकर विभाग के सर्वर में आ रही परेशानी
क्या केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लेंगी कोई संज्ञान ?
क्या वित्त मंत्रालय आयकर रिर्टन भरने की तारीख को करेगा एक्सटेंड?
विजय श्रीवास्तव,
जयपुर, dusrikhabar.com। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने का आज 15 सितम्बर 2025 को आखिरी दिन है। लेकिन आज आयकर विभाग की वेबसाइट ठप पड़ी है। यानि आयकर विभाग की वेबसाइट पर लोगों को रिटर्न जमा कराने में परेशानी हो रही है। वैसे तो साइट पर पूरी तरह से लोड के चलते हैंग हो रखी है लेकिन कभी कभी बमुश्किल चालू भी हो जाती है तो आयकर रिटर्न जमा नहीं हो पा रही है।
करदाता और सीए इसके लिए बार बार परेशान होकर अपनी शिकायतें मीडियाकर्मियों और सोशल मीडिया तक पहुंचा रहे हैं। करदाताओं का कहना है कि सर्वर के स्लो होने के चलते पूरी रिटर्न भरने के बाद लास्ट में अपलोड नहीं हो पा रही है। इससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ सीए से बात करने पर खुलासा हुआ कि एआईएस, टीआईएस भी विभागीय पोर्टल से अपलोड होने में काफी परेशानी आ रही है।
आपको बता दें कि ऐसा नहीं है सर्वर में आज ही दिक्कत आई है बल्कि पिछले 6 दिनों से आयकर विभाग का सर्वर स्लो है कभी बंद हो जाता है। ऐसे में आज सोमवार को आयकर रिटर्न भरने में परेशानी के चलते करदाताओं की मांग है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस पर संज्ञान लेते हुए आयकर रिटर्न भरने की तिथि में दो दिन की वृद्धि कर करदाताओं को राहत प्रदान करें। करदाताओं का कहना है कि सर्वर स्लो होने के कारण कोई काम नहीं हो पा रहा है।