कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब ऑफ राजस्थान का लोकार्पण

कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब ऑफ राजस्थान का लोकार्पण

कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब विचारों के आदान-प्रदान का महत्वपूर्ण केन्द्र

कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब ऑफ राजस्थान विश्वस्तरीय

जयपुर। Constitutional Club कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब ऑफ राजस्थान के लोकार्पण में मुख्यमंत्री ने मंत्रोच्चार के बीच कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब का उद्घाटन किया। उन्होंने एचसीएम रीपा में बनने वाले ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट का शिलान्यास किया तथा विधान सभा में हुई विभिन्न गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। यह भी कहा कि कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब ऑफ राजस्थान विश्वस्तरीय होगा।

प्रशस्त हुई प्रदेश की तरक्की की राह

मुख्यमंत्री ने कहा कि चिंतन-मनन से हमेशा लाभ मिलता है, इससे नए विचार सामने आते हैं तथा देश-प्रदेश की तरक्की का मार्ग प्रशस्त होता है। दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब की तर्ज पर निर्मित यह Constitutional Club इस दिशा में एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में एक के बाद एक कई महत्वपूर्ण संस्थान स्थापित हो रहे हैं, जिनमें कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब, राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, गांधी म्यूजियम, फिनटेक यूनिवर्सिटी आदि शामिल हैं। उन्होंने सदन को व्यवस्थित रूप से संचालित करने तथा अन्य नवाचारों के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी की सराहना की।

राजस्थान को ‘नम्बर वन’ बनाना हमारा लक्ष्य

गहलोत ने कहा कि राजस्थान को नम्बर वन राज्य की श्रेणी में लाने का हमारा लक्ष्य है। इसके लिए मिशन-2030 में सभी की भागीदारी आवश्यक है। वर्तमान में जीडीपी विकास दर में राज्य उत्तरी भारत में नम्बर वन और देश में दूसरे स्थान पर है।

Read Also:विकास और सौगातों का दिन

विगत 4 वर्षों में राज्य की जीडीपी में 6 लाख करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है। इस वित्तीय वर्ष के अंत तक राज्य की जीडीपी 15 लाख करोड़ की हो जाएगी। इसे वर्ष 2030 तक 30 लाख करोड़ से अधिक तक ले जाना हमारा लक्ष्य है।

प्रदेश में रही है स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपरा

Constitutional Club विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने कहा कि राजस्थान में सदैव स्वस्थ लोकतांत्रिक प्रक्रिया रही है। मोहन लाल सुखाड़िया और भैंरों सिंह शेखावत जैसी विभूतियों ने इस परंपरा को कायम रखा। यह क्लब उसी परंपरा को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि जो सदस्य जीतकर वापस सदन में नहीं आ पाते हैं, उनके लिए यह एक आपसी चर्चा और मेल-मिलाप का स्थान होगा। यहां विधायक एक-दूसरे से वैचारिक चर्चाएं कर पाएंगे एवं उनके आपसी संबंध प्रगाढ़ होंगे।

सर्वश्रेष्ठ है राजस्थान का कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब

नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब का निर्माण आवासन मंडल की एक अनूठी योजना है, जो मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष की पहल से साकार रूप ले पाई। आधुनिकतम सुविधाओं के युक्त यह देश का सबसे भव्य और सर्वश्रेष्ठ कॉन्स्टीट्यूशन क्लब है। Constitutional Club

क्लब अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त

प्रमुख सचिव विधानसभा महावीर प्रसाद शर्मा ने आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि क्लब अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। आवासन मंडल आयुक्त कुमार पाल गौतम ने बताया कि यह क्लब 4 हजार 950 वर्ग मीटर भूमि पर बनाया गया है।

Read Also:गौरवपूर्ण क्षण !

1 लाख 84 हजार 480 वर्गफीट क्षेत्रफल में निर्मित इस क्लब के निर्माण पर 90 करोड रुपए की राशि व्यय होगी। क्लब में रेस्टोरेन्ट, कॉफी हाउस, स्विमिंग पूल, ऑडिटोरियम, मीटिंग हॉल, कॉन्फ्रेन्स हॉल, लाईब्रेरी, जिम, सैलून, बैडमिन्टन एवं टेनिस कोर्ट, बिलियर्डस् व टेबल टेनिस, इन्डोर गेम्स सहित अतिथियों के ठहरने के लिए गेस्ट रूम्स का भी प्रावधान किया जा रहा है।

इस अवसर पर राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्य, विधायकगण, मुख्य सचिव उषा शर्मा, प्रमुख सचिव यूडीएच टी. रविकांत, जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त डॉ. जोगाराम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (1 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com