
“मन की बात” में सिर, सिंदूर, शेर, सवारी और शिक्षा पर बोले पीएम, क्यों हुए भावुक…!
मन की बात में भावुक हुए प्रधानमंत्री मोदी
सिर, सिंदूर, शेर, सवारी और शिक्षा पर बात
मन की बात का 122वां एपिसोड
ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य मिशन नहीं,बल्कि हमारे संकल्प-साहस और बदलते भारत की तस्वीर- PM मोदी
विजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार
नई दिल्ली,(dusrikhabar.com)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह 11 बजे रेडिया पर “मन की बात” के 122वें एपिसोड में देश के सैनिकों पर गर्व, ऑपरेशन सिंदूर, गुजरात में शेर, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पहली बस और छत्तीसगढ़ नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बढ़ते शिक्षा के स्तर पर बात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली से देश के लोगों से अपने मन की बात की। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर अपने विचार लोगों तक पहुंचाए, मोदी ने कहा कि देश का यह गर्वित सैन्य ऑपरेशन केवल एक सेना का मिशन नहीं है बल्कि उससे कहीं अधिक हमारे देश के संकल्प, साहस और नए यानि बदलते भारत की तस्वीर को पेश करता है और इस तस्वीर ने देश को तिरंगे के रंग में रंग दिया है।
read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?
पीएम मोदी ने भारतीय सेना के साहस और पराक्रम की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत की सेना ने आतंकवाद पर तीखा प्रहार करते हुए आतंकवाद और उसके पनाहगारों की कमर तोड़ कर रख दी। सेना के इस ऑपरेशन ने देश को देशभक्ति की भावना से भर दिया है। आज हर राज्य, जिले और शहर के अलग-अलग हिस्सों में लोग तिरंगा यात्राएं निकाल रहे हैं।
प्रधानमंत्री के देश के नाम संबोधन की खास बातें :-
-
हमारी सेना पर हमें गर्व
प्रधानमंत्री ने सबसे पहले हर हिंदुस्तानी का सर गर्व से ऊंचा करने वाले देश की सेना के जवानों की बात की। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने 140 करोड़ से भी अधिक हिंदुस्तानियों का सिर ऊंचा किया है। आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट और संकल्पबद्ध है। आज हर भारतीय का यही संकल्प है कि हमें आतंकवाद को खत्म करना ही है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जिस सटीकता के साथ हमारी सेनाओं ने सीमा पार आतंकवादी ठिकानों को तबाह किया, वो अद्भुत है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने दुनियाभर में आतंक के खिलाफ लड़ाई को नया विश्वास मिला है।
read also:जयपुर में तेज आंधी के साथ तेज बारिश ,जयपुर का पारा 28 डिग्री तक गिरा…!
-
नवजात बच्चों के नाम तक सिंदूर रखे गए
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने लोगों के मन में देशभक्ति की भावना को एक नई चिंगारी दी है। इसने लोगों को इतना प्रभावित किया है कि कई परिवारों ने इसे अपने जीवन का हिस्सा बना लिया है। यहां तक कि बिहार के कटिहार में, यूपी के कुशीनगर में उस दौरान जन्म लेने वाले बच्चों का नाम ‘सिंदूर’ रख दिया है। सोशल मीडिया पर कविताएं लिखी जा रही थीं, संकल्प गीत गाये जा रहे थे। छोटे-छोटे बच्चे पेंटिंग्स बना रहे थे जिनमें बड़े संदेश छिपे थे। और अब देश के कई शहरों में, गावों में, छोटे-छोटे कस्बों में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं।
-
माओवादी हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में बढ़ा आत्मविश्वास, बस सेवा शुरु
मन की बात में पीएम ने महाराष्ट्र के गढ़चिरोली में बरसों से इंतजार को खत्म करते हुए बस का पहुंचना वहां के लोगों के लिए एक सपने के पूरा होना जैसा है। जब गांव में पहली बार बस पहुंची तो लोगों ने ढोल-नगाड़े बजाकर उसका स्वागत किया। बस को देखकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं था। गांव में पक्की सड़क थी, लोगों को जरूरत थी, लेकिन गांव का माहौल माओवादी हिंसा से प्रभावित था, पहले कभी यहां बस नहीं चल पाई थी। अब यहां हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं। गांव के लोगों का कहना है कि बस के आने से उन लोगों का जीवन बहुत आसान हो जाएगा।
read also:सड़कों पर सैलाब, गाड़ियां डूबीं… दो घंटे की बारिश में दिल्ली-NCR पानी-पानी, देखें PHOTOS
-
शिक्षा जगत में बदलाव पर हमें गर्व
शिक्षा जगत पर मन की बात में पीएम ने छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा के बढ़ते स्तर पर खुशी जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के बस्तर के बच्चों में साइंस का क्रेज है। यहां के बच्चे स्पोर्ट्स में भी कमाल कर रहे हैं। ऐसे प्रयासों से पता चलता है कि इन इलाकों में रहने वाले लोग कितने साहसी हैं। इन लोगों ने तमाम चुनौतियों के बीच अपने जीवन को बेहतर बनाने की राह चुनी है और अपने बच्चों को शिक्षित करने का शानदार प्रयास किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे यह जानकार भी बहुत खुशी हुई कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में दंतेवाड़ा जिले के नतीजे बहुत शानदार रहे हैं। करीब 95% के साथ ये जिला 10वीं के नतीजों में टॉप पर रहा। पीएम ने कहा सोचिए, जिस दंतेवाड़ा में कभी माओवाद चरम पर था, वहां आज शिक्षा का परचम लहरा रहा है। ऐसे बदलाव हम सभी को गर्व से भर देते हैं।
-
शेरों की संख्या में बढ़ोत्तरी समाज में ऑनरशिप के भाव को बढ़ाती है
प्रधानमंत्री ने मन की बात में गुजरात राज्य का जिक्र करते हुए कहा कि शेरों से जुड़ी एक बड़ी अच्छी खबर है। पिछले केवल पांच सालों में गुजरात के गिर में शेरों यानि एशियाटिक लॉयन्स की आबादी में 200 से अधिक का इजाफा हुआ है। यहां शेरों की संख्या 674 से बढ़कर 891 हो गई है। यह अबात लॉयन सेंसस में सामने आई है। उन्होंने कहा कि आपको यह जानकर हैरानी होगी कि लॉयन सेंसस 11 जिलों में, 35 हजार वर्ग किलोमीटर के दायरे में की गई थी। सेंसस के लिए टीमों ने चौबीसों घंटे इन क्षेत्रों की निगरानी की। पूरे अभियान में वैरिफिकेशन और क्रॉस वैरिफिकेशन दोनों किए गए। इससे पूरी बारीकी से शेरों की गिनती का काम पूरा हो सका। एशियाटिक लायन की आबादी में बढ़ोतरी ये दिखाती है कि जब समाज में ऑनरशिप का भाव मजबूत होता है, तो कैसे शानदार नतीजे आते हैं।
मन की बात कार्यक्रम की बढ़ती प्रसिद्धि
गौरतलब है कि रेडिया पर प्रसारित होने वाले प्रधानमंत्री के MAN KI BAAT कार्यक्रम को 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा 11 विदेशी भाषाओं में भी ब्रॉडकॉस्ट किया जाता है। इनमें फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तू, फारसी, दारी और स्वाहिली भाषाएं भी शामिल हैं। मन की बात की ब्रॉडकास्टिंग आकाशवाणी क 500 से अधिक ब्रॉडकास्टिंग सेंटर द्वारा की जाती है। आपको बता दें कि मन की बात के पहले एपिसोड की समय सीमा केवल 14 मिनट थी जो जून 2015 में बढ़ाकर 30 मिनट कर दी गई है। आपको यह भी जानकार आश्चर्य होगा कि हर बार इस रेडियो पर प्रसारित इस कार्यक्रम को 23 करोड़ से अधिक लोग हर बार सुनते हैं वहीं करीब 100 करोड़ से अधिक लोग इस कार्यक्रम को एक बार से अधिक बार सुन चुके हैं।
नोट:- हमारी खबरों के बारे में अपने सुझाव हमें खबरों पर कमेंट के माध्यम से जरूर दें, आपके सुझाव हमारी ताकत हैं। (dusrikhabar.com)