
IIHMR यूनिवर्सिटी ने बदला स्कूल ऑफ़ डेवलपमेंट स्टडीज़ का नाम…
IIHMR यूनिवर्सिटी अब “एम.एल. मेहता स्कूल ऑफ़ डेवलपमेंट स्टडीज़” नाम से जाना
33वीं बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव को दी मंज़ूरी, मेहता की सेवाओं को मिला सम्मान
समाज सेवा, नैतिक शासन और विकास प्रशासन में उनके योगदान का सम्मान
नवीन सक्सेना,
जयपुर, dusrikhbar.com, IIHMR यूनिवर्सिटी ने अपने स्कूल ऑफ़ डेवलपमेंट स्टडीज़ का नाम बदलकर एम.एल. मेहता स्कूल ऑफ़ डेवलपमेंट स्टडीज़ कर दिया है। यह निर्णय यूनिवर्सिटी की 6 दिसंबर, 2025 को हुई 33वीं बोर्ड ऑफ़ मैनेजमेंट मीटिंग में लिया गया। पब्लिक सर्विस और सोशल डेवलपमेंट में श्री एम.एल. मेहता के अद्वितीय योगदान को देखते हुए यह सम्मान उन्हें समर्पित किया गया है।
read also:प्रदेश में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई: हजारों लीटर वॉश नष्ट, कई भट्टियां तोड़ी
IIHMR यूनिवर्सिटी के बोर्ड ऑफ़ मैनेजमेंट की 33वीं बैठक में एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए, स्कूल ऑफ़ डेवलपमेंट स्टडीज़ का नाम बदलने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी गई। अब यह स्कूल “एम.एल. मेहता स्कूल ऑफ़ डेवलपमेंट स्टडीज़” के नाम से जाना जाएगा। यह नाम परिवर्तन श्री एम.एल. मेहता के पब्लिक सर्विस, सोशल डेवलपमेंट, इंस्टीट्यूशनल लीडरशिप और IIHMR की स्थापना व विकास में उनके असाधारण योगदान के सम्मान में किया गया है।
read also:प्रवासी राजस्थानी दिवस-2025: राजस्थानी लोक-संस्कृति से सजी भव्य सांस्कृतिक संध्या

IIHMR प्रेसिडेंट डॉ. पी.आर. सोडानी ने कहा…
यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. पी.आर. सोडानी ने बताया कि स्कूल का नाम “एम.एल. मेहता स्कूल ऑफ़ डेवलपमेंट स्टडीज़” रखना उनके जीवन मूल्यों और कार्यों के प्रति गहरे सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा: “यह निर्णय समाज सेवा, नैतिक शासन, विकास आधारित अध्ययन और राष्ट्र निर्माण के प्रति श्री मेहता की समर्पित सोच को आगे बढ़ाता है। उनकी विरासत हमारे स्टूडेंट्स, स्कॉलर्स और फैकल्टी को प्रेरित करती रहेगी।”
डॉ. सोडानी ने यह भी बताया कि श्री एम.एल. मेहता, इंस्टिट्यूट ऑफ़ हेल्थ मैनेजमेंट रिसर्च (IIHMR) के फाउंडिंग मेंबर्स में से एक रहे हैं और पूर्व ट्रस्टी सेक्रेटरी के रूप में उन्होंने संस्थान के विज़न और स्ट्रेटेजिक थिंकिंग को मजबूत आधार दिया।
IAS के रूप में मेहता का अद्भुत सफर
एक IAS अधिकारी के रूप में श्री एम.एल. मेहता का करियर प्रशासनिक इतिहास का प्रेरणादायक अध्याय है।
-
उन्होंने राजस्थान सरकार के चीफ सेक्रेटरी के रूप में सेवा दी।
-
उनकी कार्यशैली ईमानदारी, विजन और पब्लिक वेलफेयर का प्रतीक मानी जाती है।
-
उन्होंने राजस्थान मिशन ऑन लाइवलीहुड समेत कई महत्वपूर्ण संस्थागत सुधारों को आगे बढ़ाया।
-
उनके काम ने शासन, संस्थागत मज़बूती और सर्वसमावेशी विकास के मॉडल पर गहरा प्रभाव डाला।
उनकी नीतियों और निर्णयों ने न केवल राजस्थान बल्कि देशभर में विकास की धारा को सकारात्मक दिशा दी। हजारों लोगों के जीवन में सार्थक परिवर्तन लाने का श्रेय भी उन्हें जाता है।
———————
#IIHMR Jaipur, #ML Mehta, #Development Studies, #Social Development, #Rajasthan News, #Education Update, #University Announcement, #IAS ML Mehta, #Governance Model, #Higher Education India, IIHMR University, M.L. Mehta School of Development Studies, School of Development Studies, Board of Management Meeting, Public Service Contribution, Dr. P.R. Sodani, Rajasthan Administration,
