पर्यटन विभाग में आयुक्त की जिम्मेदारी संभालेंगी आईएएस रुक्मणि रियार…

पर्यटन विभाग में आयुक्त की जिम्मेदारी संभालेंगी आईएएस रुक्मणि रियार…

जयपुर में पर्यटन विभाग की आयुक्त पद पर हुई रुक्मणि रियार की नियुक्ति

रुक्मणि रियार का जयपुर ग्रेटर नगर निगम आयुक्त पद से पर्यटन विभाग आयुक्त पद पर हुआ तबादला

मंगलवार को IAS रुक्मणि रियार संभालेंगी पर्यटन आयुक्त का पदभार  

यूपीएससी टॉपर, समाजसेवी पृष्ठभूमि और प्रशासनिक अनुभव जैसी कई योग्यताएं हैं रुक्मणि रियार में

हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बूंदी और डूंगरपुर जैसे ज़िलों में बतौर कलेक्टर और ज़िला परिषद सीईओ रह चुकी हैं रियार 

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर, (dusrikhabar.com)। राजस्थान काडर की आईएएस अधिकारी और 2011 बैच की ऑल इंडिया रैंक 2 होल्डर रुक्मणि रियार मंगलवार को राजस्थान पर्यटन विभाग की आयुक्त (कमिश्नर) का पदभार संभालेंगी। अपने करियर में कई ज़िलों में कलेक्टर और विभिन्न प्रशासनिक पदों पर सेवा दे चुकीं रुक्मणि अब राज्य की पर्यटन नीति को दिशा देने के लिए नई भूमिका में नज़र आएंगी।

read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

जयपुर नगर निगम आयुक्त पद पर IAS रुक्मणि रियार अब नए पद पर्यटन आयुक्त की जिम्मेदारी संभालेंगी।

बांसवाड़ा सब डिविजनल ऑफिसर के पद से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं रुक्मणि रियार को उनके सहकर्मी और वरिष्ठ अधिकारी एक दृढ़ निश्चयी, मेहनती, योग्य और कर्मठ अधिकारी के रूप में पहचानते हैं। उनकी प्रशासनिक यात्रा, विशेषकर हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बूंदी और डूंगरपुर जैसे ज़िलों में बतौर कलेक्टर और सीईओ ज़िला परिषद के रूप में शानदार रही है। उन्होंने अपने छोटे से करियर में प्रशासनिक सुधार के लिए किए कार्याें के लिए कई राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार भी प्राप्त किए हैं।

read also: राजस्थान में 62 IAS अफसरों का ट्रांसफर, 21 को मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी…

प्रेरणादायी है रुक्मणि रियार के करियर का सफर

12 जून 1987 में पंजाब के होशियारपुर में जन्मी रुक्मणि रियार के बारे में जितना लिखा जाए उतना कम है क्योंकि रुक्मणि की कहानी प्रेरणादायक है।  छठी कक्षा में एक बार असफल हुईं लेकिन UPSC जैसी कठिन परीक्षा को पहले ही प्रयास में 2011 में पास कर लिया और पूरे भारत में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर पिता बलजिंदर सिंह रियार Retired Deputy District Attorney of Hoshiarpur ने मुंह मीठा कराया और बेटी को और आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।  परिवार के सूत्रों की मानें तो पढ़ने लिखने में हाेशियार रुक्मणि ने बिना किसी कोचिंग के केवल NCERT और सामाजिक विज्ञान की पुस्तकों के सहारे सेल्फ स्टडी के बल पर यह मुकाम हासिल किया।

read also: “गंगाः एक दिव्य स्वरूप” पुस्तक का पंडित विजय शंकर मेहता ने किया विमोचन..

ऐसे मिली यूपीएससी क्रेक करने की प्रेरणा

रुक्मणि रियार TISS में पढ़ाई के दौरान मैसूर और मुंबई स्थित एनजीओ में काम करती रहीं वहीं से उन्हें सिविल सेवा की प्रेरणा मिली और उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने का निर्णय लिया। पहली अटेम्प्ट में ही 2011 में उन्होंने न सिर्फ यूपीएससी क्रेक किया बल्कि AIR 2 हासिल कर अपने परिवार और शहर का नाम रोशन किया।

रुक्मणि रियार और सिद्धार्थ सिहाग एक प्रेरणादायक दंपति

IAS रुक्मणि रियार और उनके पति IAS सिद्धार्थ सिहाग दोनों ही 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। रुक्मणि और सिद्धार्थ दोनों का जन्म 1987 में हुआ। रुक्मणि होशियारपुर में तो सिद्धार्थ सिहाग का हरियाणा के पंचकुला में जन्म हुआ।

ट्रेनिंग के दौरान दोनों एक दूसरे को समझने लगे और दोनों ने विवाह बंधन में बंधने का निर्णय लिया और शादी कर ली। फिलहाल सिद्धार्थ सिहाग मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विशेष सचिव के पद पर कार्यरत हैं।

read also:कतर में अमेरिकी एयरबेस पर ईरान ने बरसाईं मिसाइलें, कहा-US से बदला पूरा हुआ

प्रशासनिक पदों पर व्यापक अनुभव

रुक्मणि ने राज्य सरकार के साथ अपने प्रशासनिक करियर में कई महत्त्वपूर्ण पदों पर काम किया है। वे जयपुर ग्रेटर नगर निगम की आयुक्त, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और बूंदी की कलेक्टर, डूंगरपुर की ज़िला परिषद की सीईओ, राज्य स्वास्थ्य बीमा एजेंसी की जॉइंट सीईओ, टीएडी विभाग में अतिरिक्त आयुक्त और आरटीडीसी की एमडी सहित कई पदों पर कार्यरत रहीं हैं। वर्तमान में वे जयपुर में पर्यटन विभाग की आयुक्त नियुक्त की गई हैं, जहां उनसे राज्य की पर्यटन नीति और इसके प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में रणनीतिक कार्य की उम्मीद की जा रही है।

read also:मुंबई से दिल्ली जा रही फ्लाइट की जयपुर में इमरजेंसी-लैंडिंग: दिल्ली एयरपोर्ट पर 45 मिनट तक लैंड नहीं कर पाया था विमान, 5 प्रयास रहे फेल

नई भूमिका में नई उम्मीद

पर्यटन आयुक्त के रूप में रुक्मणि रियार से यह उम्मीद की जा रही है कि वे राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन स्थलों को वैश्विक स्तर पर और अधिक प्रभावी रूप से प्रस्तुत करेंगी। उनके कुशल प्रशासनिक अनुभव और सामाजिक विज्ञान की पृष्ठभूमि का लाभ पर्यटन के सतत विकास और निवेश की संभावनाओं को मजबूत करने में सहायक होगा।

बतौर IAS प्रशासनिक सुधार एवं अन्य कार्यों को लिए रुक्मणि रियार को मिले कई राष्ट्रीय-राज्य स्तरीय पुस्कार 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com