कैसा रहेगा आपका दिन, आज क्या लिखा है आपके भाग्य में…!

वैदिक पंचांग

वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिषी (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन ? 

 

दिनांक – 20 सिंतबर 2024
दिन – शुक्रवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2080)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – वर्षा ॠतु
मास – आश्विन
पक्ष – कृष्ण
तिथि – तृतीया रहेगी रात्रि 09:15 तक तत्प्श्चात चतुर्थी
नक्षत्र – अश्विनी रात्रि 02:43 तक तत्प्श्चात भरणी
योग – ध्रुव दोपहर 03:19 तक तत्प्श्चात व्याघात
राहुकाल – 10:30 – 12:00
सूर्योदय – 06:09
सूर्यास्त – 18:20
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
व्रत पर्व – तृतीया का श्राद्ध

Read also: सचिव पर्यटन रवि जैन की इंवेस्टमेंट समिट के लिए अफसरों को दो टूक…!

आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1

– करियर में बदलाव आपके लिए नए अवसर लेकर आएगा क्योंकि आज अच्छा भाग्य आपके साथ है। क़ानूनी मामलों से अभी दूरी बनाये रखना ही आपके लिए फायदेमंद है।

Read also: दिया कुमारी के सख्त निर्देश, दीपावली तक सभी सड़कें होनी चाहिए सही…

भाग्यांक 2

– उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए यात्रा करनी पड़ेगी। दिमाग का प्रयोग करें और अपने आत्मविश्वास को कम न होने दें। आज का दिन आशा से भरपूर है जो आपके लिए उत्पादकता, सफलता और समय की स्वतंत्रता ले कर आया है।

भाग्यांक 3

– रचनात्मक व्यवसाय वाले लोग आज के दिन का खास आनंद उठाएंगे। अपने कार्यस्थल में एक प्रतिष्ठित स्थान पाने के लिए आपको नए तरीकों के बारे में सोचना होगा। त्यधिक महत्वाकांक्षी होने की जगह स्थिर होने की कोशिश करें।

भाग्यांक 4

– सरकार और संबंधित एजेंसियां आपकी प्रबंधकीय क्षमता और नेतृत्व से प्रभावित हैं और जल्द ही आपको कोई अच्छा ऑफर मिल सकता है। धन सम्बन्धित पेशे वाले लोग आज काम करते समय सतर्क रहें।

Read also: दिल्ली कैबिनेट की तस्वीर साफ, आतिशी सहित पांच मंत्री लेंगे शपथ

भाग्यांक 5

– आपकी क्षमताएं और गुण पूरे आकर्षण में हैं और आप लम्बे समय से अटके कार्यों को आज पूरा करने में सफल होंगे। आपकी कंपनी को आपके नए नए विचारों से लाभ होगा।

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

भाग्यांक 6

– लक आज आप पर मेहरबान है जहाँ अतिरिक्त आय के अलावा आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी। रिश्तों में मतभेद सामान्य बात है बस मनभेद नहीं होने चाहिए।

Read also: प्रभास के साथ लीड रोल में दिखेंगी करीना कपूर

भाग्यांक 7

– नेटवर्किंग से आप नए दोस्त बना सकते हैं। याद रखें मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता। आप आज अच्छे समय के लिए तैयार हैं और मज़ेदार चीज़ों में अधिक समय बिताएंगे। इस चरण में आज आप कुछ रचनात्मक करना चाहेंगे।

भाग्यांक 8

– परिवर्तन की हवाएं आज आपके काम और स्वप्न को नया मतलब देंगी। अभी दान और गैर लाभ कार्य भी आपको आकर्षित कर सकते हैं और आप किसी रहस्यमयी यात्रा पर जायेंगे।

Read also: राहुल गांधी को आतंकी कहने पर केंद्रीय मंत्री बिट्टू सिंह के खिलाफ FIR दर्ज…!

भाग्यांक 9

– आज व्यस्त जीवन से समय निकाल कर अपना ध्यान अपने मित्रों के साथ घूमने और अपने शौक पूरा करने में केंद्रित करें। कार्य में कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें।

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com