
कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?
वैदिक पंचांग
वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?(dusrikhabar.com)
दिनांक – 3 जून 2025
दिन – मंगलवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2081)
शक संवत – 1947
अयन – उत्तर
ऋतु – ग्रीष्म ॠतु
मास – बैशाख
पक्ष – शुक्ल
तिथि – अष्टमी रहेगी रात्रि 09:56 तक तत्प्श्चात नवमी
नक्षत्र – पूर्वाफाल्गुनी रहेगा रात्रि 12:58 तक तत्प्श्चात उत्तराफाल्गुनी
योग – हर्षण योग रहेगा प्रातः 08:09 तक तत्प्श्चात वज्र
राहुकाल – 15:00 – 16:30
सूर्योदय – 05:23
सूर्यास्त – 19:16
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
व्रत पर्व – धूमावती जयंती, बड़ा मंगल
read also:चिकित्सा मंत्री खींवसर ने किया मंगलमप्लस मेडिसिटी अस्पताल में 100 बेड्स के नए विंग का शुभारंभ
आपका आज
जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 होगा।
भाग्यांक 1 – आज कार्यों के प्रति थोड़ा संयम रखना होगा। परिवार में सामंजस्य बना रहेगा। लेकिन खर्चों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। बिजनेस में कोई भी नई योजना सावधानीपूर्वक लागू करें।
भाग्यांक 2 – आज का दिन लाभ के अवसरों से जुड़ा है। नौकरी में आपके काम को पहचान मिलेगी, जिससे प्रभाव में वृद्धि होगी। अच्छे स्वास्थ्य के लिए मानसिक शांति बनाए रखें। इस दौरान पार्टनर से संवाद करते समय थोड़ा नरम रहना बेहतर होगा।
read also:जेईई एडवांस्ड 2025 में नारायणा जयपुर के भव्य जेठानंदानी सिटी टॉपर…
भाग्यांक 3 – आज कार्यों को पूरा करने में कुछ बाधाएं आ सकती हैं। परंतु दिन के अंत तक सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिलेंगे। वाहन लेने की प्लानिंग यदि आप कर रहे थे, तो आज उसे घर लेकर आ सकते हैं। कार्यक्षेत्र में सहयोगी साथ बने रहेंगे। भावुकता में कोई निर्णय न ले।
भाग्यांक 4 – आर्थिक योजनाओं के लिए दिन अनुकूल है। कार्यों के प्रति आपकी सोच में गहराई और समझ का विकास होगा। परिवार व मित्रों के साथ खुशगवार समय बीतेगा। प्रेम जीवन सुखद रहेगा।
भाग्यांक 5 – आज वाहन या घरेलू सुख-सुविधाओं में वृद्धि के योग हैं। निर्णय लेने की क्षमता मजबूत होगी। प्रेम-प्रसंग में जल्दबाजी से बचें । आईटी सेक्टर से जुड़े लोगों को कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है।
read also:राजस्थान के वरिष्ठ IAS, एसीएस ऊर्जा आलोक का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार
भाग्यांक 6 – आज का दिन आपके लिए नौकरी में बदलाव से जुड़ा रहेगा। काम की अधिकता और सहयोगी से विवाद के चलते नई नौकरी की तालाश करेंगे। मन पुरानी बातों को लेकर परेशान रहेगा। इस दौरान नई योजनाओं पर काम करने के लिए दिन अच्छा है।
भाग्यांक 7 – निवेश से लाभ होने पर आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। परिवार के लोग आपको बिजनेस की सलाह देंगे। रिश्तों में थोड़ी सी लचीलापन जरूरी है। दांपत्य जीवन में टकराव हो सकता है।
read also:Rachel gupta रेचल गुप्ता ने लौटाया MGI का क्राउन, लगाए सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप
भाग्यांक 8 – पुरानी बातों को लेकर तनाव बना रहेगा। किसी योजना में निवेश किया था, तो उसका अपडेट आ सकता है। काम का बोझ बढ़ेगा और व्यापार में उम्मीद से कम लाभ होगा। लेकिन आध्यात्मिकता आपको मानसिक शांति प्रदान करेगी।
भाग्यांक 9 – आप नई योजनाओं को लेकर काफी एक्टिव रहेंगे। परिवार और करीबी रिश्तों में आपसी समझ और सहयोग मिलेगा। किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है। इस दौरान दिन सामाजिक गतिविधियों से भरा हुआ भी रहेगा।
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें
read also:पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा ऐलान, एशिया के दूसरे सबसे बड़े चर्च के…
“content courtesy Oneworldnews.com”