कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?
वैदिक पंचांग
वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?(dusrikhabar.com)
दिनांक – 6 मई 2025
दिन – मंगलवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2081)
शक संवत – 1945
अयन – उत्तर
ऋतु – ग्रीष्म ॠतु
मास – बैशाख
पक्ष – शुक्ल
तिथि – नवमी रहेगी प्रातः 08:38 तक तत्प्श्चात दशमी
नक्षत्र – मघा रहेगा दोपहर 03:52 तक तत्प्श्चात पूर्वाफाल्गुनी
योग – ध्रुव योग रहेगा रात्रि 12:30 तक व्याघात योग
राहुकाल – 15:00 – 16:30
सूर्योदय – 05:36
सूर्यास्त – 18:59
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
व्रत पर्व –
आपका आज
जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 होगा।
read also: कॉन्सर्ट टूरिज्म के सुरों का पहला ताना-बाना राजस्थान से
भाग्यांक 1
– आज का दिन दिन आत्मविश्लेषण और आंतरिक शांति का रहेगा। आपकी आज आध्यात्मिक गतिविधियों में भी रुचि बढ़ेगी। निवेश के लिए आपको नए अवसर मिल सकते हैं। किसी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पार्टी का आयोजन घर पर कर सकते हैं। इस दौरान कोई निर्णय भावनाओं में बहकर न लें।
भाग्यांक 2
– आज स्वास्थ्य में चल रही सभी परेशानियां दूर होंगी। नौकरी में कार्यरत लोगों को उनका प्रमोशन मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको इनकम के सोर्स भी मिल सकते हैं। आप किसी काम को लेकर दूसरे पर डिपेंड ना रहें। आत्मविश्वास बढे़गा।
भाग्यांक 3
– आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है। रिश्तों में चल रही दिक्कतें दूर होंगी। इतना ही नहीं पुराने इन्वेस्टमेंट से अच्छा लाभ मिल सकता है। परिवार के मामलों में शांति बनाए रखें। निवेश करने के लिए समय उत्तम है।
read also: राजस्थान में बनेगा राजस्थान मंडपम्: GITB में बोलीं उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी
भाग्यांक 4
– आज आप किसी नए बिजनेस की शुरुआत करेंगे। इस दौरान भाई-बहनों के साथ मिलजुल कर काम करने पर लाभ की संभावनाएं बढ़ेंगी। छात्रों को शिक्षा आदि को लेकर कोई बड़ी चिंता दूर होगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
भाग्यांक 5
– आज दिन आपके लिए चुनौतियों भरा हो सकता है। व्यापार में किसी भी महत्वपूर्ण फैसले को लेने से पूर्व अनुभवी व्यक्ति से सलाह करें। इस दौरान नौकरीपेशा लोगों की आय के नवीन स्रोत तो बढ़ेंगे, लेकिन खर्च की अधिकता उससे ज्यादा हो सकती है।
भाग्यांक 6
– किसी पुराने काम को लेकर आज कोई मीटिंग करेंगे। रिश्तों में गलतफहमियों को दूर करने के लिए समय निकालें। अपना शेष समय अवसरों को ढूंढने में लगाएंगे। धन को ध्यान में रखकर ही खर्च करें।
read also: चारों ओर पत्थर ही पत्थर… 75 साल में पहली बार चिनाब नदी में ऐसा सूखा, पढ़ें- ग्राउंड रिपोर्ट
भाग्यांक 7
– आज का दिन यात्रा पर जा रहे लोगों के लिए खास रहेगा। आप जिस भी काम को हाथ लगाएंगे, वह अवश्य पूरा होगा। यात्रा मचाही और लाभकारी साबित होगी। कोर्ट के मामलों में अधिक धैर्य बनाए रखना होगा।
भाग्यांक 8
– आज व्यवसाय से जुड़े लोग धन का लेनदेन सावधानी के साथ करें। सेहत भी चिंता का कारण बन सकती है। लेकिन आज नौकरीपेशा जातकों को नई नौकरी के अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं। भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा ।
भाग्यांक 9
– नई नौकरी की मिल सकती है खबर। घरेलू जिम्मेदारियों को निभाना भी आपके लिए चुनौती साबित होगा। महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होगी। शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है।
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें
“content courtesy Oneworldnews.com”