कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?
वैदिक पंचांग
वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?(dusrikhabar.com)
दिनांक – 28 अप्रैल 2025
दिन – सोमवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2081)
शक संवत – 1945
अयन – उत्तर
ऋतु – बसन्त ॠतु
मास – बैशाख
पक्ष – शुक्ल
तिथि – प्रतिपदा रहेगी रात्रि 09:10 तक तत्प्श्चात द्वितीया
नक्षत्र – भरणी रहेगा रात्रि 09:37 तक तत्प्श्चात कृत्तिका
योग – आयुष्मान योग रहेगा रात्रि 08:03 तक सौभाग्य योग
राहुकाल – 07:30 -09:00
सूर्योदय – 05:43
सूर्यास्त – 18:55
दिशाशूल – पूर्व दिशा में
व्रत पर्व – चन्द्र दर्शन
read also:मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर (MUJ) में ‘एकम 2025’ का आयोजन
आपका आज
जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 होगा।
भाग्यांक 1
– आज का दिन आपके लिए कुछ कठिनाइयां लेकर आ सकता है। पुरानी बात को लेकर तनाव बना रहेगा। खुद को विश्राम देने के लिए समय निकालें। इससे आप खुद को ताजगी से भरा हुआ महसूस करेंगे। सिंगल लोग दिन प्रियतम के साथ दिन गुजार सकते हैं।
भाग्यांक 2
– आज आपको पैसे के खर्च को लेकर सावधानियां रखनी होगी, नहीं तो आर्थिक नुकसान हो सकता है। आपकी सेहत सही रहेगी। नए काम की शुरुआत करने के लिए किसी अनुभवी से बात करेंगे। महत्वपूर्ण कामों की नींव रखने के लिए ग्रह स्थिति बहुत अनुकूल है। परिवार का सहयोग प्राप्त होगा।
read also:COWE राजस्थान चैप्टर की नई कार्यकारिणी का शपथ समारोह…
भाग्यांक 3
– आज का दिन प्रेमियों के लिए खास है। इस दौरान ऑनलाइन काम कर रहे लोगों को मनचाहा पद मिलने की भी संभावना है। परिवार में किसी मुद्दे पर दो विचार सामने आ सकते हैं। जीवनसाथी के सहयोग से जीवन में संतुलन बना रहेगा। निवेश करने के लिए सलाह लेना उचित रहेगा।
भाग्यांक 4
– इस मूलांक के जातकों को आज नए प्रोजेक्ट्स में सफलता प्राप्त होगी। किसी पर आंख मूंदकर विश्वास करना आपको मुसीबत में डाल सकता है। आर्थिक दृष्टिकोण से भी यह समय फायदेमंद रहेगा, नए आय के स्रोत खुल सकते हैं। भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा जिससे कार्यों में सफलता मिलेगी।
भाग्यांक 5
– निवेश में बड़ा लाभ होने पर घर की सुख-सुविधाओं के साधनों में वृद्धि होगी। शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत लोगों के वेतन में वृद्धि संभव है। नई योजनाएं कारगर साबित होंगी। बिजनेस में आप कुछ नए लोगों को अपने साथ जोड़ेंगे। घर परिवार का सहयोग आपके तनाव को कम करने में सहायता करेगा।
read also:‘पूरा देश बर्बाद हो जाएगा, हम भूख से मर जाएंगे…’, सिंधु जल संधि पर लगी रोक तो रो-बिलख रहे पाकिस्तानी
भाग्यांक 6
– आज का दिन आत्मविश्वास से भरा रहेगा। मेडिकल और हेल्थकेयर सेक्टर में काम करने वालों के वेतन में वृद्धि संभव है। इस दौरान नौकरी की तालाश कर रहे लोगों को नए अवसर मिल सकते हैं, परंतु आपको जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना है। परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताएं।
भाग्यांक 7
– आज आपको अचानक कोई नया अवसर मिल सकता है। परंतु बिजनेस कर रहे लोगों को वित्तीय मामलों में सोच-समझकर निवेश करना होगा। नौकरीपेशा लोगों की आय के नए स्रोत बनेंगे। प्रेम संबंध सामान्य बने रहेंगे। जीवनसाथी के साथ सुखमय जीवन व्यतीत होगा।
भाग्यांक 8
– आज सीनियर और सहयोगियों के साथ छोटी-मोटी असहमति के बावजूद उनकी तरफ से मदद भी मिलती रहेगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। शिक्षा और रिसर्च से जुड़े लोग महत्वपूर्ण विषय पर अध्ययन करेंगे। कारोबार में विस्तार की योजनाएं फलीभूत होती हुई नजर आएंगी।
भाग्यांक 9
– नौकरीपेशा लोग कार्यक्षेत्र में अपनी परिस्थितियों को देखते हुए अपने कामकाज में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। घर-परिवार में भी लोगों के साथ अच्छी ट्यूनिंग बनी रहेगी। आप कोई बड़ी कारोबारी डील कर सकते हैं। किसी भी कार्य को पूरे मनोयोग से न करने पर परिणाम भी विपरीत मिल सकते हैं। भूमि-भवन अथवा किसी पारिवारिक मामले को लेकर आपका मन चिंतित रह सकता है।
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें
read also:‘निशान-ए-पाकिस्तान पाना चाहते हैं कांग्रेस के नेता’, सिद्धारमैया के बयान पर सुधांशु त्रिवेदी का तंज
“content courtesy Oneworldnews.com”