कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

वैदिक पंचांग 

वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?(dusrikhabar.com)

दिनांक – 23 अप्रैल 2025
दिन – बुधवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2081)
शक संवत – 1945
अयन – उत्तर
ऋतु – बसन्त ॠतु
मास – बैशाख
पक्ष – कृष्ण
तिथि – दशमी रहेगी सायं 04:43 तक तत्प्श्चात एकादशी
नक्षत्र – धनिष्ठा रहेगा दोपहर 12:07 तक तत्प्श्चात शतभिषा
योग – शुक्ल योग रहेगा रात्रि 06:51 तक ब्रह्म योग
राहुकाल – 12:00 – 13:30
सूर्योदय – 05:48
सूर्यास्त – 18:52
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
व्रत पर्व –

read also:बाल विवाह रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन का अलर्ट मोड

आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1

– आज का दिन आपके लिए ऊर्जा और आत्मविश्वास से भरा हुआ रहेगा। आप जो ठान लेंगे, उसमें सफलता मिलने के पूरे चांस हैं। काम में तारीफ मिलेगी और परिवार का साथ मन को सुकून देगा।

भाग्यांक 2

– थोड़ा भावुक दिन हो सकता है, लेकिन समझदारी से काम लेंगे तो रिश्ते और मजबूत होंगे। काम के क्षेत्र में भी सीनियर्स से सहयोग मिलेगा। किसी पुराने दोस्त से बात हो सकती है, जो दिल को खुशी देगी।

read also:पहलगाम में आतंकी हमला: सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़ नई दिल्ली लौट रहे पीएम मोदी

भाग्यांक 3

– आज आपके सितारे बुलंदी पर हैं। नौकरी या बिज़नेस में अच्छा फायदा होगा। नए मौके मिल सकते हैं, बस खुद पर भरोसा रखें। किसी से मिलने का मौका मिलेगा जो आगे चलकर खास साबित हो सकता है।

भाग्यांक 4

– थोड़ी टेंशन भरा दिन हो सकता है। कई चीजें आपके प्लान के मुताबिक नहीं होंगी, लेकिन हार मानने की जरूरत नहीं। समय के साथ सब ठीक होगा, बस धैर्य और संयम से काम लें।

भाग्यांक 5

– आपके लिए दिन काफी एक्टिव रहेगा। कोई यात्रा या नया अनुभव आपके दिन को खास बना सकता है। नई चीज़ें सीखने या शुरू करने के लिए भी अच्छा समय है। लोग आपकी बातों से प्रभावित होंगे।

भाग्यांक 6

– आज रिश्तों में मिठास घुलेगी। पार्टनर या फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिलेगा। कोई शुभ समाचार मिल सकता है। रचनात्मक कामों में मन लगेगा।

read also: LIVE जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के बाद सबसे बड़ा हमला, 27 मौतें: आतंकियों ने टूरिस्ट के नाम पूछकर गोली मारी, नेपाल-यूएई के 2 टूरिस्ट मारे गए

भाग्यांक 7

– आज थोड़ा अकेलापन महसूस कर सकते हैं, लेकिन यही समय है खुद से जुड़ने का। ध्यान या मेडिटेशन करने से फायदा होगा। कोई पुरानी बात आपको भावुक कर सकती है, लेकिन जल्द ही मूड ठीक होगा।

भाग्यांक 8

– आज मेहनत का फल मिल सकता है। काम में थोड़ा स्ट्रेस रहेगा, लेकिन रिज़ल्ट पॉजिटिव होंगे। पुराने पेंडिंग काम निपटाने का अच्छा मौका है। स्वास्थ्य पर थोड़ा ध्यान दें।

भाग्यांक 9

– आपके अंदर आज गजब का जोश रहेगा। अगर किसी चीज़ को लेकर लड़ाई या बहस की स्थिति बनती है, तो थोड़ा शांत रहें। सामाजिक कामों में हिस्सा लेना फायदेमंद रहेगा।

 

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें

read also:केएल राहुल ने रचा इतिहास, IPL में बना डाले सबसे तेज 5000 रन; टूटा दिग्गज का रिकॉर्ड

“content courtesy Oneworldnews.com”

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com