कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?
वैदिक पंचांग
वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?(dusrikhabar.com)
दिनांक – 3 अप्रैल 2025
दिन – गुरुवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2081)
शक संवत – 1945
अयन – उत्तर
ऋतु – बसन्त ॠतु
मास – चैत्र
पक्ष – शुक्ल
तिथि – षष्ठी रहेगी रात्रि 09:41 तक तत्प्श्चात सप्तमी
नक्षत्र – रोहिणी रहेगा प्रातः 07:02 तक तत्प्श्चात मृगशिरा
योग – सौभाग्य योग रहेगा रात्रि 12:01 तक तत्प्श्चात शोभन
राहुकाल – 13:30 – 15:00
सूर्योदय – 06:09
सूर्यास्त – 18:40
दिशाशूल – दक्षिण दिशा में
व्रत पर्व – यमुना छट, रोहिणी व्रत, स्कंद षष्ठी
read also: राज्य सेवा के 21 अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई, मुख्यमंत्री भजनलाल ने दी स्वीकृति…
आपका आज
जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 होगा।
भाग्यांक 1
– आज आपको ऐसा भी लग सकता है कि आपका अपनी जिंदगी पर नियंत्रण नहीं है। पुरानी किसी गलती से सबक लेकर कुछ योजनाओं का निर्माण करेंगे। परिवार में घनिष्ठता बढ़ेगी। अपनी सेहत पर ध्यान दें।
read also: ‘यहां बाबासाहब का संविधान चलेगा, मुगलिया फरमान नहीं…’, वक्फ बिल पर बोले अनुराग ठाकुर
भाग्यांक 2
– आज का दिन आपके लिए खास रहेगा। बेरोजगार लोगों को नौकरी हासिल करने में आसानी होगी। आर्थिक स्थिति में मजबूती दिखाई देगी। आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।
भाग्यांक 3
– आज किसी नए काम की शुरुआत से पहले परिवार के सदस्यों से सलाह लें। इस दौरान निवेश में जोखिम लेने के बजाय फायदेमंद योजनाएं बनाएं। बिजनेस में आ रही बाधाएं और रुकावट दूर होंगी। मानसिक तनाव से आप बचकर रहें।
भाग्यांक 4
– आज का दिन छात्रों के लिए खास है। किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ मिलेगा। लेकिन आपकी किसी बात को लेकर परिवार के सदस्य परेशान रहेंगे। अपनी इनकम के स्रोतों पर भी ध्यान रखें। बिजनेस परिवार के साथ लंबी दूरी की यात्रा का प्रोग्राम बन सकता है।
भाग्यांक 5
– आज का दिन आपके लिए शुभ है। कार्यक्षेत्र में आपको मेहनत का फल मिलेगा। लंबे समय से अटके काम मनचाहे तरीकों से पूरे होंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।
भाग्यांक 6
– आपका ध्यान अभी नेटवर्किंग और दूसरों के साथ जुड़ने की तरफ है। आपको जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपकी कुछ नया करने की कोशिश रंग लाएगी।
भाग्यांक 7
– आज आपको कोई अच्छी खबरें सुनने को मिल सकती हैं। कामों को आप सूझबूझ दिखाकर निपटाएंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको शिक्षा क्षेत्र में अच्छे परिणाम मिल सकते है।
भाग्यांक 8
– परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो सकती हैं। आपको लाभ के अच्छे अवसर मिल सकते हैं। नौकरीपेशा जातकों को नई नौकरी के अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं।
भाग्यांक 9
– आपको किसी काम को पूरा करने में यदि समस्या आ रही थी, तो वह भी दूर होगी। यदि किसी नई संपत्ति की खरीदारी करने जा रहे हैं, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगी।
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।
read also: ‘मैं गांधीजी की तरह इस बिल को फाड़ता हूं’, संसद में ओवैसी ने वक्फ बिल के खिलाफ ऐसे जताया विरोध
“content courtesy Oneworldnews.com”