कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

वैदिक पंचांग 

वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?(dusrikhabar.com)

दिनांक – 12 मार्च 2025
दिन – मंगलवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2081)
शक संवत – 1945
अयन – उत्तर
ऋतु – बसन्त ॠतु
मास – फाल्गुन
पक्ष – शुक्ल
तिथि – त्रयोदशी रहेगी प्रातः 09:11 तक तत्प्श्चात चतुर्दशी
नक्षत्र – मघा रहेगा 13 मार्च प्रातः 04:05 तक तत्प्श्चात पूर्वाफाल्गुनी
योग – सुकर्मा रहेगा दोपहर 01:00 तक तत्प्श्चात धृति
राहुकाल – 12:00 – 13:30
सूर्योदय – 06:34
सूर्यास्त – 18:28
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
व्रत पर्व –

read also:वॉल्वो कार इंडिया ने राजस्थान में लॉन्च की अपनी नई SUV XC90 

आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1

– पोसिटिवटी के साथ आगे बढेंगें। नौकरी में सफलता मिलने के योग हैं, साथ ही जो कार्य अटके हुए थे, वे भी आज पूरे हो सकते हैं। किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जो आपके भविष्य के लिए फायदेमंद हो।

भाग्यांक 2

– आज आपको अपने कामकाजी जीवन में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। किसी पुराने मुद्दे को सुलझाने में मेहनत लगेगी। ध्यान रखें, किसी से उधार लेने या देने से बचें।

read also: गाने को नॉमिनेशन नहीं मिलने से सोनू निगम हुए IIFA से खफा…

भाग्यांक 3

– आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आपके करियर में उन्नति के संकेत हैं। जीवनसाथी के साथ रिश्ते और भी मजबूत होंगे। सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने से आपको मान-सम्मान मिलेगा।

भाग्यांक 4

– आज आपके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना जरूरी होगा। थोड़ा सा आराम और ध्यान रखने से आपकी ऊर्जा बनी रहेगी। पारिवारिक जीवन में सुख रहेगा। किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है।

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

भाग्यांक 5

– आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहेगा। कार्य में सफलता के बावजूद कुछ समस्याएं आएंगी, लेकिन आपको उनसे निपटने की पूरी क्षमता होगी। कुछ नए वित्तीय अवसर सामने आ सकते हैं।

भाग्यांक 6

– आज आपको अपने कार्यों में सफलता मिल सकती है। कोई पुराना निवेश अच्छा रिटर्न दे सकता है। परिवार में प्यार और सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य के मामले में थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है।

read also: गलता तीर्थ में फागोत्सव में शिव-पार्वती, राम दरबार और, राधा संग कृष्ण ने खेली फूलों की होली, सीएम भजनलाल…

भाग्यांक 7

– आज आपके लिए दिन सामान्य रहेगा। कामकाजी जीवन में थोड़ी चुनौतियाँ आ सकती हैं, लेकिन आप उन्हें आसानी से सुलझा सकते हैं। प्रेम जीवन में उतार-चढ़ाव हो सकते हैं, इसलिए संयम रखें।

भाग्यांक 8

– आज आपका आत्मविश्वास मजबूत रहेगा। किसी पुराने मामले में सफलता मिलने के योग हैं। दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताने से मानसिक शांति मिलेगी।

भाग्यांक 9

– आज का दिन आपको अच्छा महसूस कराएगा। कार्यस्थल पर आपकी मेहनत की सराहना हो सकती है। प्रेम जीवन में मिठास आएगी और रिश्ते में और भी नजदीकी बढ़ेगी।

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

read also: देश में सैटेलाइट से इंटरनेट मिलेगा, स्पेस X-एयरटेल में करार: जंगल-पहाड़ सब जगह चलेगा, मस्क की कंपनी के पास सबसे बड़ा सैटेलाइट नेटवर्क

“content courtesy Oneworldnews.com”

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com