कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

वैदिक पंचांग 

वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?(dusrikhabar.com)

दिनांक – 9 जून 2025
दिन – सोमवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2081)
शक संवत – 1947
अयन – उत्तर
ऋतु – ग्रीष्म ॠतु
मास – ज्येष्ठ
पक्ष – शुक्ल
तिथि – त्रयोदशी रहेगी प्रातः 09:35 तक तत्प्श्चात चतुर्दशी
नक्षत्र – विशाखा रहेगा दोपहर 03:31 तक तत्प्श्चात अनुराधा
योग – शिव योग रहेगा दोपहर 01:09 तक तत्प्श्चात सिद्ध योग
राहुकाल – 07:30 – 09:00
सूर्योदय – 05:23
सूर्यास्त – 19:18
दिशाशूल – पूर्व दिशा में
व्रत पर्व –

read also:आरसीडीएफ एमडी श्रुति भारद्वाज को “अचीवर ऑफ द ईयर” अवॉर्ड

आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1 – आज आपका ध्यान भगवान की भक्ति में लगेगा, जिससे परिवार के सदस्य भी खुश रहेंगे। जीवनसाथी को कामों में तरक्की करते देख आपको खुशी होगी। निवेश के लिए समय सामान्य रहेगा।

भाग्यांक 2 – आप घर की मरम्मत का काम करा सकते हैं। किसी भी निर्णय लेने से पहले विचार करें। इस दौरान आपको धन से जुड़ी समस्या हो सकती है। कार्यक्षेत्र में समय सामान्य रहेगा।

read also:भारत में पहली बार “लंबर डिस्क हर्नियेशन” का गीतांजली हॉस्पिटल ने सफल उपचार कर बनाया रिकॉर्ड…

भाग्यांक 3 – आज का दिन आपके लिए शुभ परिणामों से भरा है। नौकरीपेशा जातकों को कुछ नए अवसर मिल सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको अच्छी सफलता मिल सकती है। किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी।

भाग्यांक 4 – किसी निवेश के कारण आपको आज धन हानि हो सकती है, इसलिए खर्चों पर नियंत्रण रखें। आपकी साख और सम्मान में वृद्धि होगी। कुछ नई चीजों को लेकर आपको खुशी होगी।

भाग्यांक 5 – आपकी समस्याएं धीरे-धीरे सफलता के लिए मार्ग बना रही है। आज स्वास्थ्य में गिरावट आने से आपको समस्या होगी और आपका धन भी अधिक खर्च होगा। किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।

read also:कलेक्टर ऑफिस में आगजनी, आत्मदाह की कोशिश और सड़कें बनी जंग का मैदान… जानें मणिपुर में फिर क्यों भड़की हिस्सा

भाग्यांक 6 – बिजनेस में आपको कम लागत से अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। कामों से एक नई पहचान मिलेगी। विद्यार्थियों को किसी नई प्रतियोगिता की तैयारी के लिए मेहनत अधिक करनी होगी।

भाग्यांक 7 – अच्छा भाग्य आपके इंतज़ार में है, बस खुद पर विश्वास करें और लक्ष्य पर नजर रखें। यात्रा की योजना को रद्द करना पड़ सकता है। निवेश के लिए समय शुभ रहेगा।

भाग्यांक 8 – आज आपको ऐसा भी लग सकता है कि आपका अपनी जिंदगी पर नियंत्रण नहीं है। इस दौरान अगर आप किसी यात्रा पर जाएंगे, तो अपने कीमती सामानों की रक्षा स्वयं करनी होगी।

read also:घनश्याम तिवाड़ी के पोतों के उपनयन-संस्कार में पहुंचे रैवासा अग्रपीठाधीश्वर: कहा- यह मूल्यों की स्थापना का संस्कार; उप राष्ट्रपति, राज्यपाल, सीएम और गहलोत भी हुए शामिल

भाग्यांक 9 – परिवार के साथ घूमने के लिए बजट को संतुलित रखें। नौकरी में कार्यरत लोगों को थोड़ा सा सावधान रहना होगा, नहीं तो समस्याएं बढ़ सकती हैं। दोस्तों के साथ आप किसी पार्टी आदि को करने की योजना बना सकते हैं।

 

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें

read also:पाकिस्तान को आधी कीमत पर चीन देगा 30 खतरनाक फाइटर जेट, जानें क्या भारत की बढ़ेगी टेंशन

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com