कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य…?

वैदिक पंचांग

वैदिक पंचांग (Vedic Panchang)और आपका भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिषी (Astrologer) पूनम गौड से, कैसा रहेगा आपका आज का दिन?

 

दिनांक – 16 अगस्त 2024
दिन – शुक्रवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2080)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – वर्षा ॠतु
मास – श्रावण
पक्ष – शुक्ल
तिथि – एकादशी प्रातः 09:39 तक तत्प्श्चात द्वादशी
नक्षत्र – मूल दोपहर 12:44 तक तत्प्श्चात पूर्वाषाढ़ा
योग – विषकम्भ दोपहर 01:12 तक तत्प्श्चात प्रीति
राहुकाल – 10:30 – 12:00
सूर्योदय – 05:51
सूर्यास्त – 18:59
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
व्रत पर्व – सिंह सक्रांति
वर लक्ष्मी व्रत
श्रावण पुत्रदा एकादशी
दामोदर द्वादशी

Read also: हॉस्पिटल को जो इस मुकाम तक लाए, जितनी सराहना हो कम है- चेयरमैन डॉ. कीर्ति

आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1

– आज आपको अपनी सेहत पर ध्यान देना होगा। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, अन्यथा दुर्घटना हो सकती है। पारिवारिक अशांति दिमाग को परेशान कर सकती है। अपने अहंकार को रिलेशनशिप के बीच न आने दें।

Read also: डॉ. रश्मि शर्मा ने पर्यटन मुख्यालय में किया ध्वजारोहण

भाग्यांक 2

– आपके मन में नकारात्मक विचार हावी हो सकते हैं। बाहर खाने पीने के कारण सेहत खराब हो सकती है। धन का सही जगह निवेश करने से आपको फायदा पहुंच सकता है।

भाग्यांक 3

– कार्यक्षेत्र के लिए दिन सामान्य रहेगा। शेयर बाजार में निवेश करने से बचें। आपके शत्रुओं की संख्या बढ़ सकती है। बच्चों की देखभाल करें। प्रियतम के साथ कीमती समय व्यतीत करेंगे।

भाग्यांक 4

– गृह क्लेश से मानसिक अशांति रह सकती है। जमीन-जायदाद में कोई धोखा दे सकता है। खर्चा बढ़ेगा, जिस कारण बचत कम होगी। बेवजह की बहस में अपना समय बर्वाद न करें।

Read also: सबके विकास के लिए हमारा एक ध्येय होना चाहिए-मनीष तोषनीवाल

भाग्यांक 5

– आज किस्मत आपके साथ है। कोर्ट-कचहरी में चल रहे मामले का फैसला आपके पक्ष में रहेगा। आज के दिन आलस्य की वजह से आपका काफी समय व्यर्थ जा सकता है।

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

भाग्यांक 6

– विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी। विवाह योग्य जातकों को शादी से जुड़ी कोई ख़ुशखबरी मिल सकती है। आज पार्टनरशिप में व्यापार की शुरूआत न करें आगे चलकर आपको परेशानी हो सकती है

Read also: कोलकाता कांड में अब IMA ने किया देशव्यापी हड़ताल का ऐलान…

भाग्यांक 7

– कामकाज के लिए दिन अच्छा है। लेकिन राजनीति क्षेत्र में कार्यरत जातकों के ऊपर लांछन लगने का खतरा है। अपने सहकर्मी से बनाकर चलना आपके लिए लाभदायक रहेगा। घुटने का दर्द आपको कष्ट दे सकता है।

भाग्यांक 8

– आज शेयर बाजार में निवेश से बचें। पारिवारिक कलह के कारण आपका मन अशांत रह सकता है। सेहत के प्रति आपको सावधान रहने की आवश्कता है।

भाग्यांक 9

– आज धैर्य रखें, यही आपकी सफलता का मंत्र है। पारिवारिक कलह के कारण मन दुखी होगा। किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेकर कार्य करेंगे तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी।

Read also: स्वतंत्रता दिवस समरोह में राहुल गांधी को मिली सबसे आखिरी सीट

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com