कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य…?

वैदिक पंचांग

वैदिक पंचांग (Vedic Panchang)और आपका भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिषी (Astrologer) पूनम गौड से, कैसा रहेगा आपका आज का दिन?

दिनांक – 13 अगस्त 2024
दिन – मंगलवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2080)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – वर्षा ॠतु
मास – श्रावण
पक्ष – शुक्ल
तिथि – अष्टमी प्रातः 09:31 तक तत्प्श्चात नवमी
नक्षत्र – विशाखा प्रातः 10:44 तक तत्प्श्चात अनुराधा
योग – ब्रह्म सायं 04:34 तक तत्प्श्चात इंद्र
राहुकाल – 15:00 – 16:30
सूर्योदय – 05:49
सूर्यास्त – 19:02
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
व्रत पर्व – चौथा मंगला गौरी व्रत

Read also:जयपुर जिले में 13 अगस्त को भी रहेगी स्कूलों में छुट्टी

आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1

– कार्यक्षेत्र में परिस्थितियां अनुकूल होंगी।। अपने आत्म विश्वास एवं विवेक से आप आज जो भी कार्य करेंगे वे सफल होगा। आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। पिता की सेहत परेशान करेगी।

Read also: डॉ जुल्फिकार अहमद काजी को 1.25 लाख की रिश्वत लेते ACB ने किया ट्रैप

भाग्यांक 2

– आज मनोरंजन और रोमांस का दिन मन प्रसन्न रहेगा। जिस चीज की आपको तमन्ना थी वह आपकी होगी लेकिन सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत धैर्य और कड़ी मेहनत की आवश्यकता है।

भाग्यांक 3

– आय में वृद्धि और व्यापार में लाभ प्राप्ति । आप अपने बड़े बेटे के सहयोग व्यापार में प्रगति होगी।शेयर बाजार में निवेश कर सकते है। शिक्षक के लिए दिन स्पेशल है।

भाग्यांक 4

– कुछ पुरानी समस्याओं से परेशानी होगी। कम्प्यूटर, मशीनरी आदि कार्य कर रहे जातकों को ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी आखर या पेट की तकलीफ परेशान कर सकती।

Read also: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रदेशवासियों से अपी

भाग्यांक 5

– नए दोस्तों की कंपनी अच्छी लगेगी। कार्यक्षेत्र में आनंद आएगा। परिवार में किसी से मनमुटाव हो सकता है। अपनी सेहत का ध्यान रखें।

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

भाग्यांक 6

– आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। मानसिक परेशानी रहेगी। व्यापार में नुकसान की संभावनाएं भी बन रही हैं। आज कोई भी कार्य शुरु करने से पहले गंभीरता से विचार कर लें।

भाग्यांक 7

– सेहत बढ़िया रहेगी। आप पूर्ण उत्साह, ऊर्जा और आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। यह आपकी कार्य कुशलता में वृद्धि करेगा। विवाह योग्य हैं तो कहीं रिश्ते की बात चल सकती है।

Read also: सीएम भजनलाल ने दी प्रदेशवासियों को बधाई

भाग्यांक 8

– आज चुनौतियां आएंगी, लेकिन अपनी बुद्धि और साहस से आप उन्हें पार कर लेंगे। आपकी मधुर भाषा का लाभ आपको मिलेगा। परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। प्रमोशन या सैलरी में वृद्धि की खबर सुनने को मिलेगी।

भाग्यांक 9

– दिन अनुकूल दिखाई दे रहा है। कोई इच्छा पूरी हो सकती है। दूसरों की मदद के लिए आप तत्पर रहेंगे। अगर आप सरकारी नौकरी करते हैं तो प्रमोशन मिलने की प्रबल संभावनाएं है। पति पत्नी के सम्बन्ध मजबूत होंगे।

Read also: राजासिंह ने अपने 26 घरवालों को मारा, कटे स्तन लेकर महिलाएं पहुंची शरणार्थी स्थल

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com