कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य…?
वैदिक पंचांग
वैदिक पंचांग और आपके भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिषी (Astrologer) पूनम गौड से, कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
दिनांक – 11 सिंतबर 2024
दिन – बुधवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2080)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – वर्षा ॠतु
मास – भाद्रपद
पक्ष – शुक्ल
तिथि – अष्टमी रहेगी रात्रि 11:46 तक तत्प्श्चात नवमी
नक्षत्र – ज्येष्ठा रात्रि 09:22 तक तत्प्श्चात मूल
योग – प्रीति रात्रि 11:55 तक तत्प्श्चात आयुष्मान
राहुकाल – 12:00 – 13:30
सूर्योदय – 06:04
सूर्यास्त – 18:31
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
व्रत पर्व – राधाष्टमी
मासिक दुर्गाष्टमी
महालक्ष्मी व्रत प्रारम्भ
ज्येष्ठ गौरी पूजा
Read also:पर्यटन सचिव रवि जैन निकले पर्यटन स्थलों के दौरे पर, स्मारकों का सौन्दर्य निहारा…!
आपका आज
जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 होगा।
भाग्यांक 1
– आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। कार्यक्षेत्र में किसी नए काम को लेकर तनाव हो सकता है। आपको किसी के बेवजह के मामलों में बोलने से बचना होगा।
Read also:8लाख रुपए की रिश्वत लेते कर विभाग का ज्वॉइंट डायरेक्टर गिरफ्तार
भाग्यांक 2
– आपको सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत धैर्य और कड़ी मेहनत की आवश्यकता है। इस दौरान आने वाली कठिनाइयों के बाद आपको नए अवसर मिलेंगे। अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें और आराम करें।
भाग्यांक 3
– कार्यक्षेत्र में आपको माहौल को हल्का बनाने का प्रयास करना होगा। दांपत्य जीवन जैसा चल रहा है, अभी वैसा ही जारी रहेगा। इस दौरान किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है।
भाग्यांक 4
– आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा। जीवन में आ रही कुछ पुरानी समस्याओं का निवारण होगा। शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।
Read also:उदयपुर ACJM कोर्ट की छत गिरी, जज साहब गंभीर घायल
भाग्यांक 5
– आज कुछ नए लोगों की कंपनी आपको अच्छी लगेगी। कार्यक्षेत्र में आनंद आएगा। संतान तेजस्वी होगी और अपने काम के प्रति समर्पित रहेगी।
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।
भाग्यांक 6
– नौकरीपेशा लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जिस कारण मानसिक परेशानी रहेगी। इस दौरान आपको व्यापार में नुकसान की संभावनाएं भी बन रही हैं।
Read also: सोनी चैनल में बड़े बदलाव का दौर, जाकिर खान का शो बंद, CID फिर होगा शुरु
भाग्यांक 7
– आपको घर या ऑफिस दोनों जगह ही आनंद मिलेगा। गलत और सही का फिर से मूल्यांकन करने के लिए यह अच्छा समय हैं। इस दौरान आपका करिश्मा आपके आसपास के लोगों को प्रभावित करेगा।
भाग्यांक 8
– आज आप जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। प्रमोशन या सैलरी में वृद्धि की खबर सुनने को मिलेगी। आज पति पत्नी के रिश्ते में और मजबूती आएगी।
Read also:रेतीले धोरों में चल रही थी ड्रग्स की फैक्ट्री, किसने मारी रेड क्या मिला
भाग्यांक 9
– आज का दिन आपके लिए बेहद खास रहेगा। किसी नए अवसर से आपको आमदनी बढ़ाने में मदद मिलेगी। संतान अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगी।
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।