कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य…?

वैदिक पंचांग

वैदिक पंचांग और आपके भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिषी (Astrologer) पूनम गौड से, कैसा रहेगा आपका आज का दिन?

 दिनांक – 25 अगस्त 2024

 दिन – रविवार

 विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2080)

 शक संवत – 1945

 अयन – दक्षिणायन

 ऋतु – वर्षा ॠतु 

 मास – भाद्रपद

 पक्ष – कृष्ण

 तिथि – षष्ठी रात्रि 03:39 तक तत्प्श्चात सप्तमी

 नक्षत्र – भरणी सायं 04:45 तक तत्प्श्चात कृत्तिका

 योग – ध्रुव रात्रि 12:29 तक तत्प्श्चात व्याघात

 राहुकाल – 16:30 – 18:00

 सूर्योदय – 05:56

 सूर्यास्त – 18:50

 दिशाशूल – पश्चिम दिशा में

 व्रत पर्व – भानु सप्तमी

 

Read also:पीएम मोदी रविवार को जोधपुर हाईकोर्ट में म्यूजियम का करेंगे उद्घाटन…!

आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1

– आज आप कार्यक्षेत्र में ऊर्जावान होंगे। किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर सोच समझकर करें। पहले सावधानीपूर्वक पढ़ें, फिर हस्ताक्षर करें। दांपत्य जीवन में जीवनसाथी से रिश्ते मधुर हो सकते हैं। आप दोनों के बीच अच्छा तालमेल बैठेगा।  

Read also:सितम्बर में होंगे आधार से LPG सिलेंडर तक ये 6 बड़े बदलाव…

भाग्यांक 2

– दिन बहुत ही शानदार ढ़ंग से बीतेगा। आज आप अपनी योग्यताओं और क्षमताओं का भरपूर इस्तेमाल करेंगे। चिंताओं से छुटकारा मिलेगा। बिजनेस पार्टनर के संग बिजनेस में तालमेल बिठा पाएंगे। किसी मित्र से खास मुलाकात हो सकती है।  

भाग्यांक 3

– दिन मिला जुला बीतेगा। दोस्तों संग किसी योजना पर काम कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र की दिशा में अच्छा कार्य करेंगे। नई नौकरी मिलने की संभावना है। आपको व्यावसायिक और निजी अनुबन्धों के लिए समय अनुकूल रहेगा। इसके साथ ही मानवीय सेवा में आपका मन लगेगा। शांत मन के साथ समय घर-परिवार, पड़ोस और समाज के बीच खुशी एवं शांति का माहौल रहेगा।  

भाग्यांक 4

– आज आपके व्यापार में लाभ के आसार बनेंगे और मन प्रसन्न रहेगा। जो भी कार्य आपने सोच रखें हैं, वह इस समय बहुत ही शांतिपूर्वक सम्पन्न होंगे। आप अपने बच्चों के साथ व्यस्त रहेंगे, जिससे आपके मन को बहुत सुकून मिलेगा। लेकिन बच्चों की शिक्षा को लेकर चिंतित हो सकते हैं। 

Read also: एक दिन की छुट्टी के लिए पांच साल के बच्चे का मर्डर

भाग्यांक 5

– आज का दिन आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। सरकारी क्षेत्र में अटके व लंबित पड़े काम किसी प्रभावशाली व्यक्ति की मदद से आगे बढ़ेंगे। माता-पिता या पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता की स्थिति बनेगी। आर्थिक दिशा में उठाया गया कदम आपके हित में हो सकता है। लेकिन किसी भी निर्णय को लेने से पहले एक बार उसमें पुनर्विचार अवश्य करें।  

 

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

 

भाग्यांक 6

– आज आपके द्वारा की गई छोटी दूरी की यात्रा अनुकूल साबित हो सकता है। आज आप धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं। आपके कार्य का पूरा श्रेय मिलेगा। आपकी यश, कीर्ति बढ़ेगी। सिर दर्द की परेशनी हो सकती है। सगाई संबंध टूटने के भी आसार हैं। 

Read also: केंद्र सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को दी मंजूरी

भाग्यांक 7

– वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी से मतभेद रह सकता है। आपकी जीवनशैली सुधरेगी। आपको थोड़ा स्वास्थ्य संबंधी सावधानी बरतनी चाहिए। आंख, कान अथवा नाम संबंधी समस्या हो सकती है।  

भाग्यांक 8

– कार्यक्षेत्र के लिए दिन सामान्य रह सकता है। आर्थिक लेनदेन में सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी। आज आप जो भी निर्णय लेंगे वह आपके और आपके परिवार के हित में होगा। खेल में आप आगे बढ़ सकते हैं। अपनी आदतों एवं वाणी पर संयम रखें।     

Read also: बम, राकेट और मिसाइल से भी खतरनाक थे रामायण के ये हथियार

भाग्यांक 9

– किसी नए कार्य को करने का अच्छा दिन है। प्रेमजीवन में प्रेमिका से मुलाकातों का सिलसिला चलता रहेगा। कानूनी मामलों में जीत हो सकती है। जीवनशैली में बदलाव व तरक्की लाएगा। 

 

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com