कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य…?
वैदिक पंचांग
वैदिक पंचांग और आपके भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिषी (Astrologer) पूनम गौड से, कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
दिनांक – 24 अगस्त 2024
दिन – शनिवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2080)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – वर्षा ॠतु
मास – भाद्रपद
पक्ष – कृष्ण
तिथि – पंचमी प्रातः 07:51 तक तत्प्श्चात षष्ठी
नक्षत्र – अश्विनी सायं 06:05 तक तत्प्श्चात भरणी
योग – गण्ड प्रातः 06:09 तक तत्प्श्चात वृद्धि
राहुकाल – 09:00 – 10:30
सूर्योदय – 05:55
सूर्यास्त – 18:51
दिशाशूल – पूर्व दिशा में
व्रत पर्व – बलराम जयंती
Read also:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उदयपुर दौरे पर, ग्रामीण बैंकों की ली समीक्षा बैठक
आपका आज
जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 होगा।
भाग्यांक 1
– नौकरी में आपके अधिकारों में वृद्धि होगी। इस दौरान आपको किसी नए पद की प्राप्ति हो सकती है। परिवार के साथ घूमने-फिरने का कार्यक्रम बना सकते हैं।
Read also: गांधी किंग पीस वॉक यूएसए का अद्भुत सफ़र
भाग्यांक 2
– आपके द्वारा किए गए प्रयासों का फल शीघ्र मिल सकता है। व्यर्थ के कार्यों में समय व्यतीत न करें। लेनदेन के मामलों में सावधानी बरतेंगे, तो बेहतर होगा।
भाग्यांक 3
– आज गैस, एसिडिटी आदि की समस्या हो सकती है। परिवार में संतान के द्वारा खुशखबरी प्राप्त हो सकती है। आप मौज-मस्ती में दिन व्यतीत करेंगे।
भाग्यांक 4
– आज दांपत्य जीवन में मनमुटाव रह सकता है। किसी नए काम की योजना बनाएंगे। जीवनसाथी के साथ किसी यात्रा के योग बनेंगे।
Read also: जयपुर के आमेर से परिवार संग जोधपुर से घूमने आए 6 साल के बच्चे का किडनेप
भाग्यांक 5
– शादी-विवाह एवं पार्टी समारोह में शामिल हो सकते हैं। आपके सहयोगी आपके कामों में पूरा साथ देंगे। संतान के विवाह प्रस्ताव पर मोहर लग सकती है।
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।
भाग्यांक 6
– काम की अधिकता के कारण थकावट महसूस कर सकते हैं। छात्रों को विद्या में सफलता मिलेगी। आज आपको कहीं से उपहार की प्राप्ति हो सकती है।
Read also: पीएम मोदी यूक्रेन में बोले भारत शांति के पक्ष में
भाग्यांक 7
– जिंदगी से ज्यादा पाने और वक्त से पहले शिखर पर पहुंचने की चाहत न रखें। पति-पत्नी में आपसी तालमेल अच्छा रहेगा। काम को लेकर किसी यात्रा पर जाना पड़ेगा।
भाग्यांक 8
– नेटवर्किंग अथवा सेल्स में कार्यरत लोगों को अवसर मिलेगा। जीवनसाथी से लड़ाई हो सकती है। आज आप मानसिक और शारीरिक रूप से तनाव मुक्त महसूस करेंगे।
भाग्यांक 9
– आज आप अपनी वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखें। शादीशुदा जीवन शानदार तरीके से व्यतीत करेंगे। निवेश करने के लिए दिन शुभ रहेगा।
Read also: पीएम मोदी एक कदम आगे, तीन कदम पीछे, गहरे कारण हैं इसके पीछे
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।