कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

वैदिक पंचांग 

वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?(dusrikhabar.com)

दिनांक – 12 फरवरी 2025
दिन – बुधवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2081)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिण
ऋतु – शिशिर ॠतु
मास – माघ
पक्ष – शुक्ल
तिथि – पूर्णिमा रहेगी रात्रि 07:22 तक तत्प्श्चात प्रतिपदा
नक्षत्र – अश्लेषा रहेगा सायं 07:35 तक तत्प्श्चात मघा
योग – सौभाग्य रहेगा प्रातः 08:07 तक तत्प्श्चात शोभन
राहुकाल – 12:00 – 13:30
सूर्योदय – 07:02
सूर्यास्त – 18:09
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
व्रत पर्व – गुरु रविदास जयंती, माघ पूर्णिमा,
कुम्भ सक्रांति, ललिता जयंती

read also: कला की अद्भुत अभिव्यक्ति का संगम: तिलक गिताई आर्ट गैलेरी में प्रदर्शनी का उद्घाटन

आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1

– काफी समय से अटके कामों को आप पुनः शुरू कर सकते हैं। पिछले दिनों करी गईं गलतियों से सीख कर आप अपनी जीवनशैली में बदलाव ला सकतें हैं जो आपके लिए लाभकाती रहेगी।

भाग्यांक 2

– आज आपकी किसकी साबत में रहते हैं, इस पर विचार करें। अछि संगत अपना लें और बुरी संगत छोड़ दे, इसी में भलाई रहेगी। जरूरी खर्चे बढ़ते दिकन रहें हैं।

read also: आईफा की मेजबानी को हम तैयार, पर्यटकों से गुल्जार…दुल्हन की तरह सजेगा शहर

भाग्यांक 3

– व्यवसाय में मेहनत का फल मीठा रहेगा। आय के नए साधन मिल सकते हैं, जिससे आत्मविश्वास में वृद्धि होती दिख रही है। आफिस में सबको साथ ले कर चलेंगें जिससे लाभ होगा।

भाग्यांक 4

– किसी भी परिस्थिति में सकारात्मक दृष्टिकोण लाभकारी रहता है और इससे आत्मविश्वास भी कम नहीं होता। कार्य को बहुत इस व्यवस्थित तरीके से पूरा करेंगें। विद्यार्थियों के लिए दिन अच्छा रहेगा।

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

भाग्यांक 5

– धन की स्थिति में सुधार आएगा। क्रेयॉटिव कामों में मन लगेगा। कोई सेमिनार या वर्कशॉप में हिस्सा ले सकतें हैं।

read also: नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स की बैठक, सरकार से तीन प्रमुख मांग…

भाग्यांक 6

– आज घर पर किसी समारोह का आयोजन करते दिख रहें हैं। धन की स्थिति मजबूत रहेगी। बहुत दिनों से अगर वाहन लेना चाह रहे हैं तो ये इच्छा आज पूरी हो सकती है। विरोधी अपने घुटने टेकेंगे।

भाग्यांक 7

– सन्तान की टेंशन कम होगी। गुरु तुल्य लोगों के साटन दिन बीतेगा। वित्तीय मामलों में लाभ मिलता दिकन रहा है।

read also: ये 7 कारण… हर दिन टूट रहा बाजार, 5 दिन में साफ हुए 18.64 लाख करोड़ रुपये!

भाग्यांक 8

– अपने काम से काम रखें और उसी को ठीक से पूरा करें। शान्ति और सूझबूझ से लिये गए निर्णय आपको खुशी देंगें। मन के विचारों को कार्यान्वित करते दिख रहे हैं आप।

भाग्यांक 9

– व्यवसाय का विस्तार कर सकतें हैं आप। एक दूसरा आय का साधन बन सकता है। जो लोग आयात निर्यात का कार्य कर रहें हैं वो सतर्क रहें। कार्यस्थल पर लापरवाही नुकसानदायक सिद्ध हो सकती है।

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

read also: मुकेश अंबानी ने परिवार के साथ महाकुंभ में डुबकी लगाई: आज 1.23 करोड़ लोगों ने संगम में स्नान किया, प्रयागराज में जाम के हालात

 

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com