कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?
वैदिक पंचांग
वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
दिनांक – 26 जनवरी 2025
दिन – रविवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2081)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिण
ऋतु – शिशिर ॠतु
मास – माघ
पक्ष – कृष्ण
तिथि – द्वादशी रहेगी रात्रि 08:54 तक तत्प्श्चात त्रयोदशी
नक्षत्र – ज्येष्ठा रहेगा प्रातः 08:26 तक तत्प्श्चात मूल
योग – व्याघात रहेगा रात्रि 03:34 तक तत्प्श्चात हर्षण
राहुकाल – 16:30 – 18:00
सूर्योदय – 07:12
सूर्यास्त – 17:56
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
व्रत पर्व – गणतंत्र दिवस
read also:कल्चरल डायरीज में पद दंगल और रिम भवई की प्रस्तुति
आपका आज
जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 होगा।
भाग्यांक 1
– विवाद करने से मानसिक तनाव बढ़ता है और रिश्ते बिगड़ते हैं इसीलिए कोई भी बिगड़ी हुई परिस्थिति में पहली कोशिश ये होनी चाहिए कि प्रेमपूर्वक सब बात हो जाये। अगर आप में से कुछ लोगों को असफलता हाथ लगती है, तब भी सोचें कि आपकी जीत हुई है क्योंकि इससे जो आपको सीखने को मिला वो आपकी पूरी ज़िंदगी काम आएगा।
भाग्यांक 2
– आज आपके अपने आपके साथ खड़े होंगे। अपनी कार्यशैली में परिवर्तन कर सकतें हैं। स्वास्थ्य का ख्याल रखें।
read also:आईफा को लेकर फिल्म इंडस्ट्री उत्साहित, जयपुर मेजबानी को तैयार:दिया कुमारी
भाग्यांक 3
– धन के लेन देन में किसी पर भी विश्वास न करें, यही एक तरीका है विश्वासघात से बचने का। दिन में जितनी कठिनाइयां आएं उनसे प्रेरणा लेकर उज्ज्वल भविष्य की ओर आगे बढ़े।
भाग्यांक 4
– नया कार्य शुरू करने के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। जीवनसाथी से प्रेम और सौहार्द प्राप्त होगा। कार्यक्षेत्र में सब आपके काम से प्रसन्न होंगे। छोटी यात्रा या पिकनिक पर जा सकतें हैं आप।
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।
भाग्यांक 5
– आज कार्यक्षेत्र में सावधानी से कार्य करें। सट्टे में अथवा शेयर मार्किट में निवेश करने से बचें। थोड़ा समय पिता के साथ बिताएं और अपने मन की बात उनसे कहें, इससे आपकी परेशानी दूर होगी और मन को शांति भी मिलेगी।
भाग्यांक 6
– मेहनत का फल मीठा होता है और ये आपको आज अवश्यमेव मिलेगा। इन्वेस्टमेंट की दृष्टि से आज का दिन लाभदायक सिद्ध होगा। धन लाभ के अवसर हाथ लगेंगें। प्रोमोशन के योग बन रहे हैं, आपके बॉस आपके कार्य से प्रभावित रहा सकते हैं।
read also: भारत ने 2 विकेट से जीता रोमांचक मुकाबला: इंग्लैंड को दूसरा टी-20 हराया
भाग्यांक 7
– आज का दिन थोड़ा कठिन रह सकता है। स्वास्थ बिगड़ जाने से छोटे छोटे कामों के लिए भी बहुत मेहनत करनी पड़ सकती है और असफलता हाथ लग सकती है।
भाग्यांक 8
– विवाद करने से मानसिक तनाव बढ़ता है और रिश्ते बिगड़ते हैं इसीलिए कोई भी बिगड़ी हुई परिस्थिति में पहली कोशिश ये होनी चाहिए कि प्रेमपूर्वक सब बात हो जाये। प्रोपर्टी को लेकर अपनो से विवाद की परिस्थिति बन सकती है। कार्यस्थल पर विश्वासघात हो सकता है, चौकस रहें। जीवनसाथी से प्रेम और सौहार्द प्राप्त होगा।
भाग्यांक 9
– मनचाही नौकरीं आज मिल सकती है। प्रोपर्टी या वाहन खरीद सकते हैं। पिता की सेहत का विशेष ख्याल रखें।
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।
read also:ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाने पर विवाद, हिमांगी सखी ने उठाए सवाल, पूछा- एक स्त्री को क्यों..?
“content courtesy Oneworldnews.com”