कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?
वैदिक पंचांग
वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
दिनांक – 7 जनवरी 2025
दिन – मंगलवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2081)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिण
ऋतु – शिशिर ॠतु
मास – पौष
पक्ष – शुक्ल
तिथि – अष्टमी रहेगी सायं 04:26 तक तत्प्श्चात नवमी
नक्षत्र – रेवती रहेगा सायं 05:50 तक तत्प्श्चात अश्विनी
योग – शिव रहेगा रात्रि 11:16 तक तत्प्श्चात सिद्ध
राहुकाल – 15:00 – 16:30
सूर्योदय – 07:15
सूर्यास्त – 17:40
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
व्रत पर्व – शाखुम्बरी उत्सव
आपका आज
जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 होगा।
भाग्यांक 1
– कार्यस्थल पर प्रोमोशन और वेतन के बढ़ जाने से आपको यश और मान सम्मान मिलता दिख रहा है जिसकी वजह से घर मे खुशी की लहर दौड़ेगी और जीवन सुखमय रहेगा। शिक्षा से सम्बंधित लोगों के लिए आज का दिन हर तरह से शुभ रहेगा।
भाग्यांक 2
– विरोधी आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं। अहंकार हमेशा हमें हमारे अपनों से दूर करता है, अहंकार से बचने के लिए कृतज्ञता का भाव अपने मन में हर क्षण रखें। माता-पिता की दिल से सेवा हरेन, लाभ होगा। अपनी सेहत का ख्याल रखें।
भाग्यांक 3
– आज धोखह धड़ी से बचें, कहीं पर भी बिना पढ़े और तोल मोल किये हस्ताक्षर न करेंम। परिवार में मान- सम्मान बढ़ेगा। सन्तान आज्ञाकारी रहेगी। प्रेम संबंध और गहरायेगें।
भाग्यांक 4
– फिजूलखर्ची से बचें। क्रोध पर नियंत्रण रखें । प्रेम प्रसंग बढ़ सकते हैं। अपने स्वभाव में मिठास बनाये रखें, आखिर सब प्यार के भूखे होते हैं।
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें
भाग्यांक 5
– विद्यार्थियों के लिए दिन अच्छा साबित होगा। आज के दिन सट्टे से दूर रहना ही लाभकारी होगा। आज सोच- समझकर आज अपने भविष्य के फैसले लें।
भाग्यांक 6
– लांग टर्म इन्वेस्टमेंट से लाभ होता दिख रहा है। आंखों में इन्फेक्शन होने की सम्भावना है। कोई भी झगड़ा क्रोध से नहीं सुलझता, प्रेम से सुलझता है।
भाग्यांक 7
– आज अगर आप अपने काम से काम रखेंगें तो बेहतर रहेगा। अपने इष्ट से जुड़ कर अपने उज्ज्वल भविष्य की प्लांनिंग कर सकते हैं या पूजा अर्चा भी कर सकते हैं। इसी में लाभ छुपा है।
भाग्यांक 8
– कार्यस्थल पर जूनियर्स की वजह से आया गुस्सा नुकसानदायक हो सकता है। नए प्रेम संबंध बनेंगे, साथ ही पुराने संबंध प्रबल होंगे। किसी की भी सलाह को मानने से पहले उसको अच्छे से माप लेना ही श्रेस्कर होगा।
भाग्यांक 9
– मेहनत तो आपने पिछले दिनों कर ही ली, तो फल भी जल्दी ही मिल जाएगा। लड़ाई झगड़ा से किसी भी बात का हल नहीं निकलता, और प्रेम हर स्थिति में विजय दिलाता है, चुनना आपको है। अहम फैसले आज के दिन टाल देने में ही भलाई है।
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें
“content courtesy Oneworldnews.com”