कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?
वैदिक पंचांग
वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
दिनांक – 30 दिसम्बर 2024
दिन – सोमवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2081)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिण
ऋतु – शिशिर ॠतु
मास – पौष
पक्ष – कृष्ण
तिथि – अमावस्या रहेगी रात्रि 03:56 तक तत्प्श्चात प्रतिपदा
नक्षत्र – मूल रहेगा रात्रि 11:57 तक तत्प्श्चात पूर्वाषाढ़ा
योग – वृद्धि रहेगा रात्रि 08:32 तक तत्प्श्चात ध्रुव
राहुकाल – 07:30 – 09:00
सूर्योदय – 07:13
सूर्यास्त – 17:34
दिशाशूल – पूर्व दिशा में
व्रत पर्व – सोमवती अमावस्या
read also:सियोल में विमान क्रेश में बड़ा अपडेट, अब तक 151लोगों की मौत
आपका आज
जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 होगा।
भाग्यांक 1
– आज कार्यस्थल पर आ रहीं बाधाएं समाप्त होंगीं। परिवार से मान सम्मान मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। धन की स्थिति अच्छी रहेगी।
भाग्यांक 2
– बिज़नेस का विस्तार करेंगें। मानसिक तनाव से बचकर रहें। परिवार में अविवाहित सदस्य की बात चल सकती है।धन लाभ होता दिख रहा है।
read also:दिया कुमारी के नेतृत्व में राजस्थान पर्यटन को मिली निवेश की नई उड़ान..
भाग्यांक 3
– किसी चीज को लेकर अगर परेशान थे, तो वह परेशानी समाप्त हो सकती है। खान पान और पाचन तंत्र का ध्यान रखें। घर परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा। आर्थिक पक्ष मजबूत तो रहेगा परंतु किसी को धन उधार ना दे।
भाग्यांक 4
– प्रोमोशन के योव बनते हैं, मन मे असज खुशी का संचार रहेगा जिसके कारण आपके स्वास्थ्य में सुधार आएगा। जीवन साथी के साथ समय बिताने का प्रयास करेंगे, परंतु किसी बात पर वाद विवाद से बचें। अपने जीवनसाथी को समझने का प्रयास करें। धन आगमन से मन प्रसन्न रहेगा।
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।
read also:गहलोत सरकार में बने जिले-संभाग भजन सरकार ने किए निरस्त, अब राजस्थान में 41 जिले, 7 संभाग
भाग्यांक 5
– जो लोग ज्ञान के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन लोगों के लिए कोई खुशखबरी हो सकती है। स्वास्थ्य में सुधार आएगा। प्रेम प्रसंग बढेंगें और आप अपने प्रेमी Kओ गिफ्ट भी दे सकते हैं। फिजूलखर्ची से बचें।
भाग्यांक 6
– आज का परेशानी में बीत सकता है। अपयश से बचें। मानसिक तनाव की वजह से शरीर गिरा गिरा सा फह सकता है। परिवार के साथ समय बिताना आज की आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए।
भाग्यांक 7
– चिंता चिता समान होती है, इसीलिए उसे त्याग दें। मन मे सोचे कार्यों को कार्यान्वित करते दिख रहे हैं आप। जीवनसाथी और सन्तान के साथ समय बिताएंगे।
read also:जिले खत्म करने पर रोने लगे लोग, हाईवे जाम किया:
भाग्यांक 8
– नए रोजगार के अवसर मिलने से मन प्रसन्न रहेगा जिससे नई ऊर्जा का संचार होता दिख रहा है। मित्रों की आर्थिक सहायता करते दिख रहे हैं आप।
भाग्यांक 9
– आप दिनभर ऊर्जावान रहेंगे, जिस वजह से आपके सारे अधूरे कार्य भी पूरे होंगे। परिवार वालों के साथ कहीं पिकनिक पर जा सकते हैं। आज आप अपनी पसंद की वस्तु खरीद कर अपना लाड़ खुद ही कर सकते हैं। आर्थिक संपन्नता बनी रहेगी।
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।
read also: नीम करोली बाबा की ये 7 बातें रोज सुबह करें याद, पलट जाएगी तकदीर