कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?
वैदिक पंचांग
वैदिक पंचांग और भाग्यांक(Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिषी (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन
दिनांक – 25 सिंतबर 2024
दिन – बुधवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2080)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – वर्षा ॠतु
मास – आश्विन
पक्ष – कृष्ण
तिथि – अष्टमी रहेगी दोपहर 12:10 तक तत्प्श्चात नवमी
नक्षत्र – आर्द्रा रात्रि 10:23 तक तत्प्श्चात पुनर्वसु
योग – वरियान रात्रि 12:18 तक तत्प्श्चात परिघ
राहुकाल – 12:00 – 13:30
सूर्योदय – 06:11
सूर्यास्त – 18:14
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
व्रत पर्व – नवमी श्राद्ध
जीवित्पुत्रिका व्रत
read aslo:चाइल्ड पोर्नोग्राफी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बदला हाईकोर्ट का फैसला…!
आपका आज
जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 होगा।
भाग्यांक 1
– आज प्रॉपर्टी से सम्बन्धी मामलों को पूरी कुशलता से निपटाने का प्रयास करेंगे। जीवनसाथी के साथ अनबन कार्यक्रम को खराब कर सकती है। किसी उत्सव या पारिवारिक पार्टी में भाग लेंगे। अचानक कही से पैसों का इंतज़ाम हो सकता है। नया कार्य शुरू करने का दिन उत्तम है।
भाग्यांक 2
– शत्रुओं का सामना करना पड़ेगा, परन्तु उनकी परवाह आप नहीं करेंगे। यात्रा कर सकते हैं लेकिन यात्राओं में स्वास्थ्य की परेशानी रहेगी। खाने में जंक फूड का परहेज करें वरना बीमार पड़ सकते हैं।
read aslo: इंस्पायरिंग, हरफनमौला और स्पॉन्टेनियस डॉ.अरविंदर सिंह
भाग्यांक 3
– सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा। आत्मविश्वास में कमी महसूस करेंगे। उसे अपने पर हावी न होने दें। फोन पर मित्र से बातचीत करेंगे। प्रोग्राम, पार्टी आदि में जा सकते हैं। काम में मन नहीं लगेगा। करियर में उतर चढ़ाव रहेगा। बहसबाजी से बचें। बॉस के दिए टारगेट मुश्किल से पूरे होंगे।
भाग्यांक 4
– नई नौकरी का आवेदन कर सकते हैं। प्रेमी के साथ आज समय बीतेगा। विवाह का रिश्ता आ सकता है। मन पसन्द जगह पर धूमने जाएंगे। आज रूका हुआ काम पूरा होगा। कुछ सरकारी मुलाज़िम को ख़ुशी की खबर मिल सकती है। परिवार के साथ किसी रिश्तेदार के यहां जाना हो सकता है।
read aslo: ‘जनता ने चुनाव से अपना भविष्य तय किया’, UNGA में बाइडेन ने की भारत की तारीफ
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।
भाग्यांक 5
– आप अध्यात्म की ओर झुकाव रहेगा। नये मित्र बनेंगे। सरकारी नौकरी वालों को पदोन्नत्ति मिलेगी। पति-पत्नी का साथ अच्छा रहेगा। व्यर्थ की यात्राएं होंगी। व्यापार व कारोबार में सोच समझकर इन्वेस्ट करें। लाभ की संभावनाएं अधिक नहीं है।
भाग्यांक 6
– आज शाम को अच्छी खबर मिलेगी। वैवाहिक जीवन में ठहराव से तंग आकर पति-पत्नी में झगड़ा होगा। भाई-बहन के साथ सुखद समय बितायेंगे। आप अपने वसूलों के खिलाफ किसी भी कीमत पर समझौता न करें। आज आपको यश प्राप्त होगा। आपका काम लोग पसन्द करेंगे।
read aslo: नीमराना में हाईवे-किंग पर फायरिंग करने वाले 3 राज्यों के मोस्ट-वांटेड:
भाग्यांक 7
– सरकारी पॉलिसी बदलने की वजह से जिससे अधिक फायदा नहीं होगा। किसी समारोह या पार्टी में जा सकते हैं। झूठे आरोप लगने के चांस हैं। अपमान और बदनामी का भय है। नई कार्य योजना बनेगी, परन्तु आप लापरवाही से काम करेंगे। प्रॉपर्टी में नुकसान हो सकता है। धन ज्यादा खर्च होने के आसार हैं। धीरज रखे ।
भाग्यांक 8
– सेहत नाजुक होने की आशंका है। सेहत का ध्यान रखें। आज नौकरी को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे। प्रेमिका से तनाव बढ़ेगा। तनाव मुक्त रहने के लिए उसे घूमाने ले जाये। धन का अपव्यय होगा मां के साथ सम्बन्ध खराब हो सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है।
भाग्यांक 9
– आज किसी प्रतियोगिता में भाग ले रहे है तो रिजल्ट समान्य रहेगा संतान के साथ समय ज्यादा बीतेगा। जीवनसाथी या प्रेमिका के साथ प्रेमपूर्वक व्यवहार लाइफ में खुशहाली लायेगा। पत्नी की सलाह से भाग्योदय व उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। आज आप भावनात्मक रहेंगे।
read aslo: Telegram यूज़ करने से पहले जान लें नए नियम, वरना जाना पड़ेगा जेल!
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।