कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?
वैदिक पंचांग
वैदिक पंचांग और भाग्यांग (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिषी (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
दिनांक – 13 दिसम्बर 2024
दिन – शुक्रवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2081)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – शरद ॠतु
मास – मार्गशीर्ष
पक्ष – शुक्ल
तिथि – त्रयोदशी रहेगी रात्रि 07:40 तक तत्प्श्चात चतुर्दशी
नक्षत्र – भरणी रहेगा प्रातः 07:50 तक तत्प्श्चात कृत्तिका
योग – शिव रहेगा प्रातः 11:54 तक तत्प्श्चात सिद्ध
राहुकाल – 10:30 – 12:00
सूर्योदय – 07:05
सूर्यास्त – 17:26
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
व्रत पर्व – प्रदोष व्रत
read also: भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ, किसानों को मुख्यमंत्री की बड़ी सौगात
आपका आज
जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 होगा।
भाग्यांक 1
– आज आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी। खर्चो को लेकर योजनाएं बना सकते हैं। अपनी वाणी की कोमलता का ध्यान रखें अन्यथा वैवाहिक जीवन प्रभावित हो सकता है। धन प्राप्ति के योग है। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी।
read also: भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ, युवा, किसान, महिला सहित सभी वर्गों को मिलेंगी सौगात
भाग्यांक 2
– आज आपको कार्यक्षेत्र में बेहतर परिणाम मिलेंगे। मेहनत का अच्छा फल प्राप्त होगा, जिससे सम्मान की प्राप्ति संभव है। आप अपने कामों को लेकर यदि किसी और डिपेंड रहेंगे, तो समस्या हो सकती है। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मेल-मिलाप करने आ सकता है।
भाग्यांक 3
– खुद पर विश्वास और अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें। भाई व बहनों से रिश्ते बेहतर रहेंगे। काम को लेकर किसी यात्रा पर जाएंगे, जिससे लाभ की प्राप्ति संभव है। आज संतान भी आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।
भाग्यांक 4
– आज किसी सफर में गड़बड़ी होने की आंशका है। आपने अपनी प्राथमिकता सूची में सेहत को रखें। यदि पहले किसी निवेश को बेमन से किया था, तो उसमें बड़ा धन लाभ की संभावना है। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। परिवार के साथ समय बिताएंगे, जिससे मन प्रसन्न होगा।
read also:राइजिंग भी, रिलायबल भी है राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।
भाग्यांक 5
– आज सेहत से जुड़ी समस्या हो सकती है, इसलिए बाहरी भोजन का सेवन न करें। कोई खास दोस्त मुलाकात के लिए दफ्तर आ सकता है। छात्रों के परीक्षा के परिणाम हक में आएंगे। आज आपको विरोधी लोगों का सामना करना पड़ेगा। धन ज्यादा खर्च होने के आसार हैं।
भाग्यांक 6
– आज आपका भाग्य पूरा साथ देगा। जीवनसाथी कार्यक्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगी। खुद पर विश्वास और अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें। साथी संग मेलजोल बढ़ेगा।
भाग्यांक 7
– आज आप अपने बिजनेस में कुछ इन्वेस्टमेंट करने के बारे में प्लानिंग कर सकते हैं। किसी निवेश की प्लानिंग भी करेंगे। आज काम को लेकर यात्रा पर जाना संभव है। आज आपको विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है।
read also: पति-पत्नी के बीच कभी न हो इन 3 चीजों की शर्म, खुशहाल रहेगा जीवन
भाग्यांक 8
– आज कार्य में सावधानी बरतें। निवेश करने से बचना होगा। नौकरी के साथ-साथ किसी पार्ट टाइम कार्य को करने की योजना आज सफल होगी। आज महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे।
भाग्यांक 9
– शेयर बाजार में निवेश कर सकते है। आज आपका किसी से बेवजह झगड़ा हो सकता है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति की सेहत में गिरावट आने के कारण आपको भागदौड़ अधिक रहेगी।
read also: राजस्थान में 64,665 पदों पर निकली वैकेंसी: 10वीं पास उम्मीदवार कर सकेंगे अप्लाई,
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।