कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

वैदिक पंचांग 

वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिषी (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?

दिनांक – 12 नवम्बर 2024
दिन – मंगलवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2081)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – शरद ॠतु
मास – कार्तिक
पक्ष – शुक्ल
तिथि – एकादशी रहेगी सायं 04:04 तक तत्प्श्चात द्वादशी
नक्षत्र – पूर्वभाद्रपद रहेगा प्रातः 07:52 तक तत्प्श्चात उत्तरभाद्रपद
योग – हर्षण रहेगा सायं 07:10 तक तत्प्श्चात वज्र
राहुकाल – 15:00 – 16:30
सूर्योदय – 06:42
सूर्यास्त – 17:29
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
व्रत पर्व – देवोत्थान एकादशी
13 नवम्बर को, पारण (व्रत तोड़ने का) समय – प्रातः 06:42 से प्रातः 08:51
पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय – दोपहर 01:01

read also: देवउठनी ग्यारस पर राजस्थान में 42हजार से ज्यादा शादियां

आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1

– सरकारी कामकाज पूर्ण होंगे। नौकरी में अचानक कोई तरक्की के लिए विकल्प मिल सकता है। नवयुवकों के यात्रा के योग है। जीवनसाथी के हर कार्य में सहयोग मिलेगा। भावनात्मक पारिवारिक संबंधो का ध्यान रखें।

read also: 5 सितारा होटल मिराज रेडिसन में केक मिक्सिंग सेरेमनी से उत्सवों का आगाज…

भाग्यांक 2

– कार्य-व्यापार में लाभ मिलेगा। आप बच्चों की मनोकामना पूरी करेंगे। आपकी मुलाकात बहुत प्रभावशाली व्यक्तियों से हो सकती है जिससे व्यापार में वृद्धि हो सकती है। बच्चों से आपका मित्रता भरा व्यवहार रहेगा।

भाग्यांक 3

– आज आपके प्रयास फलीभूत होंगे। सोशली आप एक्टिव रहेंगे। अपने परिवार के लिए इन्वेस्ट करेंगे। घर के लिये कोई उपकरण खरीद सकते हैं। अचानक खर्च हो सकता है। विवाह तय हो सकता है।।

भाग्यांक 4

– आज आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। नौकरी को लेकर आप परेशान रह सकते हैं। जिस वस्तु को हासिल करना चाहते थे, वह आपको मिलेगी। अपने प्रतिद्वंदियों से सावधान रहें। नौकरी में प्रतिस्पर्धा रहेगी।

read also: ‘भूल भुलैया 3’ पहुंची 200 करोड़ पार, कार्तिक को 10 दिन में मिली करियर की सबसे बड़ी फिल्म

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

भाग्यांक 5

– आज आपके अनावश्यक खर्चे बढ़ सकते हैं। व्यापार में मंदी का सामना करना पड़ सकता है। यात्रा करते वक्त सावधान रहे दोस्तों की मदद मिलेगी। धैर्य से काम लें। उचित कदम उठायें। पिता की तबीयत खराब हो सकती है। मौसमी बीमारियों से सावधान रहें।

भाग्यांक 6

– आज किसी के साथ बहसबाजी हो सकती है। खुद पर नियंत्रण रखें। प्रेमियों के मध्य गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है। बैंक बैलेंस में बढ़ोतरी होगी। बच्चों का स्कूल में नामांकन हो सकता है। नौकरी का आवेदन देने के लिये दिन उत्तम है।

read also: प्रवासी पक्षियों से आबाद हुआ जोड़बीड़ कंजर्वेशन रिजर्व: कजाकिस्तान से 4500 इजिप्शियन वल्चर पहुंचे जोड़बीड़, 10 जीपीएस टैगिंग वाले भी

भाग्यांक 7

– आर्थिक हानि होने की संभावना है। भावनात्मक मुद्दे से निजात मिल सकते हैं। कला एवं संगीत के फिल्ड में सफलता मिल सकती है। शादीशुदा जोड़े विवाह के बंधन में हैं। विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम का लाभ मिलेगा।

भाग्यांक 8

– जीवनसाथी से मनमुटाव हो सकता है। खान-पान पर विशेष ध्यान रहे नहीं तो पेट खराब हो सकता है। आपकी बुद्धिमानी अच्छी योजना बनाने में मदद करेगी। जिससे आपको लाभ हो परिवार में खर्चे को लेकर विवाद हो सकता है।

भाग्यांक 9

– कार्य-व्यापार के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय में विस्तार के लिये दिन शुभ है। नवीन कार्य की शुरूआत हो सकती है आसानी से लोगों को प्रभावित करपाएंगे। विदेश के योग बन सकते हैं। प्रेमी से मनमुटाव रहेगा।

read also: 51वें CJI Sanjiv Khanna को राष्ट्रपति मुर्मू ने दिलाई शपथ, पीएम रहे मौजूद

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

 

 

“content courtesy Oneworldnews.com”

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com