कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?
वैदिक पंचांग
वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?(dusrikhabar.com)
दिनांक – 24 फरवरी 2025
दिन – सोमवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2081)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिण
ऋतु – शिशिर ॠतु
मास – फाल्गुन
पक्ष – कृष्ण
तिथि – एकादशी रहेगी दोपहर 01:44 तक तत्प्श्चात द्वादशी
नक्षत्र – पूर्वाषाढ़ा रहेगा सायं 06:59 तक तत्प्श्चात उत्तराषाढ़ा
योग – सिद्ध रहेगा प्रातः 10:05 तक तत्प्श्चात व्यतिपात
राहुकाल – 07:30 – 09:00
सूर्योदय – 06:51
सूर्यास्त – 18:18
दिशाशूल – पूर्व दिशा में
व्रत पर्व – विजया एकादशी व्रत
read also: समर्पित, सेवाभावी, कर्मठ मदन राठौड़ की बतौर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष दूसरी पारी की शुरुआत…
आपका आज
जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 होगा।
भाग्यांक 1
– आज तरक्की होने से मन प्रसन्न रहेगा। आर्थिक स्थिति दृढ़ होगी।सफलता कदम चूमेगी। हर तरह से आज का दिन सफलता दिलाने वाला सिद्ध होगा।
भाग्यांक 2
– कहीं पर भी नियम न तोड़ें। अधिकता हर बात की बुरी होती है, अपनी मर्यादा में रह कर काम करें। सांस्कृतिक कार्यक्रम में जाने के लिए आप उत्सुक रहेंगें। प्रेम सम्बन्धों में दृढ़ता आएगी।
read also: टीम इंडिया की पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत, किंग कोहली का शतकीय सलाम, श्रेयस भी चमके
भाग्यांक 3
– जोश और खुशी के साथ क्रय करेंगें। साहस के साथ घर और बाहर की हर परिस्थिति को सफलता से सम्भानलेंगें। धन की स्थिति मज़बूट रहेगी।
भाग्यांक 4
– भाग्य आआपका साथ दे रहा है।वाहन खरीदते दिकन रहें हैं। किसी को दिए पैसे वापस मिलेंगें। आज खुद से जुड़ने का दिन है, इष्ट से, खुद से जुड़ें, साधना करें।
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।
भाग्यांक 5
– कभी धूप ते कभी छाव तो जिंदगी का हिस्सा है, साहस के साथ समस्याओं का सामना करें, सफलता अवश्य मिलेगी। वाक पटुता से काम बनेंगें।
भाग्यांक 6
– क्रोध अति बुद्धि का शत्रु… क्रोध को त्याग दें। शांत मन से सोचेंगें तो आपको अपनी गलती नजर आएगी। सरल जीवन मे ही सुख बस्ता है। विरोधी आज आप पर हावी हो सकते हैं, अपने काम से काम रखें।
भाग्यांक 7
– आज खुद से , अपने इष्ट से, गुरु से जुड़ें। ध्यान व साधना करें, मन शांत रहेगा। आज कहीं भी धन इन्वेस्ट न करने की सलाह दूंगी। आज आपकी जिम्मेदारी बढ़ सकती है।
भाग्यांक 8
– चारों तरफ खुशियाँ हों और परिवार का साथ हो तो दिन बन जाता है।कीमती सामान व गिफ्ट खरीद सकतें हैं। बड़ों की सेवा कर उनका आशीर्वाद लेने से दिन और बेहतर होगा।
भाग्यांक 9
– जब भी हमारे काम में अड़चनें आएं या किसी भी प्रकार का कष्ट आये तो परम् पिता परमेश्वर की शरणागति हो जाएं। कला के ख्शेत्र में रुचि रहेगी।स्वास्थ्य का ख्याल रखें। व्यवसाय में लाभ होता दिख रहा है।
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।
read also:प्रियंका चोपड़ा संग हैप्पी मैरिड लाइफ जीने के लिए निक जोनस ने खुद में किए ये सुधार
“content courtesy Oneworldnews.com”