कैसा रहेगा आपका का दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?
वैदिक पंचांग
वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिषी (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
दिनांक – 22 दिसम्बर 2024
दिन – रविवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2081)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – शिशिर ॠतु
मास – पौष
पक्ष – कृष्ण
तिथि – सप्तमी रहेगी दोपहर 02:31 तक तत्प्श्चात अष्टमी
नक्षत्र – उत्तराफाल्गुनी रहेगा पूर्ण रात्रि
योग – आयुष्मान रहेगा सायं 07:00 तक तत्प्श्चात सौभाग्य
राहुकाल – 16:30 – 18:00
सूर्योदय – 07:10
सूर्यास्त – 17:30
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
व्रत पर्व – भानु सप्तमी
कालाष्टमी
read also:“यह आयोजन एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक आंदोलन है”- गजेंद्र सिंह शेखावत
आपका आज
जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 होगा।
भाग्यांक 1
– आज प्रयासों में सफलता मिलेगी। कार्य क्षेत्र में आपका आत्मविश्वास बना रहेगा और पारिवारिक जीवन में हल्की-फुल्की नोक-झोंक के बावजूद शांति रहेगी। दांपत्य जीवन में थोड़ा तनाव रह सकता है, उससे बचने के लिए माहौल को हल्का बनाए रखने का प्रयास करें।
भाग्यांक 2
– आज आपका प्रियतम अचानक से आपके सामने कुछ ऐसी बात कर सकता है, जो आप को आश्चर्यचकित कर देगी। आज भाग्य का साथ मिलेगा और किसी यात्रा की प्लानिंग हो सकती है। कुछ लोगों को ट्रांसफर आर्डर मिल सकते हैं। प्रॉपर्टी संबंधित कोई डील फाइनल होने से मन खुश हो सकता है।
read also: JJS में वीकेंड पर उमड़े ज्वैलरी लवर्स-ज्वैलर्स, विजिटर्स में JJDF बना आकर्षण
भाग्यांक 3
– पारिवारिक जीवन थोड़ा सा अशांत रहने की संभावना है और पिताजी को स्वास्थ्य कष्ट संभव है। दांपत्य जीवन में आज का दिन मनोरम रहेगा तथा लव लाइफ में कुछ झगड़ा हो सकता है। कार्यक्षेत्र की बात करें तो उसमें आपकी छवि मजबूत होगी और वरिष्ठ अधिकारियों की नजर में आप चढ़े रहेंगे।
भाग्यांक 4
– दांपत्य जीवन में भी सुख शांति रहेगी और जीवन साथी के साथ प्रेम और आकर्षण का भाव बढ़ेगा। पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा तथा प्रेम संबंधित मामलों में तीखी नोकझोंक संभव है। आमदनी में वृद्धि होगी।
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।
read also: गोविंदा-सुनीता का Kiss, बांहों में बांहें डालकर थिरके, VIDEO
भाग्यांक 5
– आज आप मन से प्रसन्न रहेंगे। चाहे स्थितियां कैसी भी हों, आप अपने अंदर गजब की शांति महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र के सिलसिले में किसी सुदूर यात्रा पर जाने की प्लानिंग बनेगी। दांपत्य जीवन में प्यार का भाव रहेगा और आप दोनों एक दूसरे के निकट आएंगे तथा दांपत्य जीवन का सुख उठाएंगे।
भाग्यांक 6
– आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी और उसकी वजह से हर काम को अच्छे से कर पाएंगे। परिवार का वातावरण थोड़ा अशांत रहेगा और आप सभी पर प्रभुत्व स्थापित करने का प्रयास करेंगे। यदि आप सिंगल हैं तो प्रेम विवाह की सौगात मिलने का समय आ गया है।
भाग्यांक 7
– वाणी को सौम्य रखें, अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है। भाई बहनों से सुख मिलेगा और वे आर्थिक मदद भी कर सकते हैं। परिवार का वातावरण ठीक-ठाक रहेगा और कोई शुभ कार्य संपन्न हो सकता है, जिससे अतिथि आ सकते हैं और घर में उत्साह रहेगा।
read also: महाकुंभ में जयपुर से प्रयागराज के लिए शुरू होगी फ्लाइट:
भाग्यांक 8
– स्वास्थ्य के प्रति उदासीनता आपको शारीरिक कष्ट दे सकती है, इसलिए स्वास्थ्य का ध्यान रखें। अत्यधिक गुस्से और अहम की भावना का त्याग करें। आपकी मित्र मंडली में इजाफा होगा। परिवार का वातावरण शांतिपूर्ण और मनोरम रहेगा।
भाग्यांक 9
– आज आप एक साथ कई कामों में व्यस्त रहेंगे, लेकिन इसके बावजूद भी आपके काम समय पर निपट जाएंगे। धन का अच्छा लाभ मिलेगा। जीवन साथी अपनी मीठी बातों से आपका मन खुश रखेगा। प्यार के मामले में भी आपको अच्छे परिणाम हासिल होंगे और आपको अपनी संतान से सुख मिलेगा।
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।
read also: ‘नागिन 3’ और ‘मधुबाला’ जैसे शो के आर्ट डायरेक्टर सुमित मिश्रा का निधन, सुसाइड की आशंका
“content courtesy Oneworldnews.com”