कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

वैदिक पंचांग 

वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिषी (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?

दिनांक – 3 नवम्बर 2024
दिन – रविवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2080)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – शरद ॠतु
मास – कार्तिक
पक्ष – कृष्ण
तिथि – द्वितीया रहेगी सायं 10:05 तक तत्प्श्चात तृतीया
नक्षत्र – अनुराधा रहेगा पूर्ण रात्रि
योग – सौभाग्य रहेगा प्रातः 11:40 तक तत्प्श्चात शोभन
राहुकाल – 04:30 – 06:00
सूर्योदय – 06:35
सूर्यास्त – 17:34
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
व्रत पर्व – भाई दूज, यम द्वितीय

read also: पुणे से हिसार के बीच स्पेशल ट्रेन जल्द, कोटा, सवाईमोधपुर और जयपुर में ठहराव

आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1

– काम में मन लगेगा, साथ ही सब ओर से सहयोग की प्राप्ति होगी। न्यायालयीन मामलों में सफलता प्राप्त होने के योग हैं। कारोबार में विस्तार और नौकरी में जिम्मेदारी बढ़ने की संभावना है।

read also: दूसरी खबर की तरफ से आपको-आपके परिवार को दीपोत्सव की बहुत बहुत बधाई..

भाग्यांक 2

– आय में उतार-चढ़ाव होगा। मामा पक्ष से खुशखबरी मिलने की संभावना है। विरोधी शांत होंगे। विवादों में विजय की प्राप्ति होगी। यात्राओं के योग टलने की संभावना है।

भाग्यांक 3

– ये दिन बिना बाधा के कार्य संपन्न हो सकता है। विघ्र कई आएंगे, लेकिन प्रयासों से सफलता प्राप्त होगी। दोपहर में आय में कमी आ सकती है। माता अनुकूल रहेगी। निवेश से बचें और उधार किसी को नहीं दें।

भाग्यांक 4

– नौकरी में अधिकारी संतुष्ट रहेंगे। पैरों में दर्द रहेगा और संतान को रोग संबंधी चिंता हो सकती है। मानसिक तनाव रहेगा। किसी से सहायता मिलने की उम्मीद न करें। अकेले ही विजय प्राप्त करनी होगी। शुरुआत में कुछ कठिनाई हो सकती है।

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें

read also: ‘खतरनाक’ हुआ दिल्ली में सांस लेना, MP समेत इन 5 राज्यों में बढ़े पराली जलाने के मामले

 

भाग्यांक 5

– दोपहर से स्थितियों में सुधार संभव है। वैचारिक रूप से मजबूत रहेंगे, किंतु आर्थिक मामलों को संभालना पड़ेगा। जोखिम लेने का प्रयास नुकसानदायक हो सकता है।

भाग्यांक 6

– आज आवेश पर नियंत्रण रखने का दिन होगा। नुकसान होने की संभावना रहेगी। आय के मामले चिंताजनक हो सकते हैं। घरेलू विवाद होने की संभावना है और निजता भंग हो सकती है।

read also: जस्टिस संजीव खन्ना CJI बनेंगे, 11 नवंबर को शपथ: 6 महीने रहेगा कार्यकाल; अनुच्छेद 370 हटाने को सही बताया था

भाग्यांक 7

– योग्यता में वृद्धि के साथ सम्मान मिलेगा। विद्यार्थियों को रिजल्ट बेहतर प्राप्त होने की संभावना है। प्रसन्नता पूर्वक दिन की शुरुआत होगी। दोपहर में कोई चौंकाने वाली खबर प्राप्त हो सकती है। समय आय के मामलों को बेहतर बनाकर रखेगा और सभी कार्य समय पर संपन्न होंगे।

भाग्यांक 8

– स्वयं के प्रयास से हार को जीत में बदलने में सफल होंगे। किसी विशेष कार्य में सफलता प्राप्त होगी। दोपहर बाद आय के मामलों में कमी आ सकती है और संतान से कोई चिंताजनक समाचार प्राप्त हो सकता है। दिन अंत में सुधार दिखाई देगा।

read also: करोड़पति बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं कृति? साथ में मनाया दिवाली का जश्न

भाग्यांक 9

– समय सफलता दिलाने वाला है। आगे बढ़ने से कुछ हानि होने की संभावना है। धन की आवक श्रेष्ठ रहेगी। अटके कार्य होंगे। नौकरी में तरक्की मिल सकती है, उलझनें सुलझेंगी।

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें

“content courtesy Oneworldnews.com”

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com