कैसा रहेगा आपका का दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?
वैदिक पंचांग
वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिषी (Astrologar) पूनम गौड से, कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
Read also:
दिनांक – 13 अक्टूबर 2024
दिन – रविवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2080)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – शरद ॠतु
मास – आश्विन
पक्ष – शुक्ल
तिथि – दशमी रहेगी प्रातः 09:08 तक तत्प्श्चात एकादशी
नक्षत्र – धनिष्ठा रात्रि 02:51 तक तत्प्श्चात शतभिषा
योग – शूल रहेगा रात्रि 09:26 तक तत्प्श्चात गण्ड
राहुकाल – 16:30 – 18:00
सूर्योदय – 06:21
सूर्यास्त – 17:53
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
व्रत पर्व – बंगाल विजयदशमी
विद्यारम्भ का दिन
माध्वाचार्य जयंती
पापांकुशा एकादशी (सामर्त)
Read also: राजस्थान में मुख्यमंत्री ने की कर्मचारियों के लिए बोनस की घोषणा, पेंशनर्स को क्या मिला?
आपका आज
जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 होगा।
भाग्यांक 1
– कार्यक्षेत्र में नई योजनाएं पर कार्य कर सकते हैं। आज आप अपनी चीजों का ध्यान रखें। उनके खोने या चोरी होने की संभावना है। जीवनसाथी से भावनात्मक तौर पर जुड़ते हैं तो प्यार की खूबसूरती आप महसूस करेंगे।
Read also: हार्टअटैक से जस्टिस राजेंद्र प्रकाश सोनी का निधन…
भाग्यांक 2
– नौकरी कारोबार में प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है। मित्रों का सहयोग भरपूर रहेगा। प्रेम प्रसंग के मामले में लंबे समय तक चलने वाले सम्बन्ध बनाएंगे। आय में बढ़ोत्तरी होगी।
भाग्यांक 3
– ऑफिस में आज आपके काम की तारीफ होगी। कानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है। विवाह के योग बन रहे हैं। शादी प्लान कर सकते हैं। बच्चों को रिजल्ट अच्छा आ सकता है।
भाग्यांक 4
– अपनी सेहत का ध्यान रखें। संपत्ति और कोर्ट कचहरी के मामले भाग्यशाली साबित हो सकते हैं। आज आप घर या वाहन खरीद सकते हैं। आपका प्रिय आज रोमांटिक मूड में होगा।
Read also: हर रात बेटी का बलात्कार करता था पिता, मदद मांगने पर बड़ा भाई भी बनाने लगा हवस का शिकार
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।
भाग्यांक 5
– कार्य में ज्यादा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। आज कुछ ऐसे कदम उठाएंगे। जो सही साबित होंगें और लोग आपकी प्रतिभा के कायल होंगे। प्रेमी-प्रेमिका के मध्य क्षगड़ा हो सकता है, जो कि संबंधों में दरार ला सकता हैं।
भाग्यांक 6
– कोई भी फैसला लेने से पहले दूसरों की सलाह जरूर लें। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। दिन बेहतर है। दोस्तों एवं जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।
भाग्यांक 7
– आज निजी जीवन में आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है। रोमांस और बाहर घूमना-फिरना आपके दिमाग पर हाबी रहेगा। यात्रा भागदौड़ और तनावपूर्ण रहेगी। आप अपने प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगें।
भाग्यांक 8
– धन खर्च होने की संभावना है। सोशल मीडिया पर अपनी पिक्चर अपडेट करेंगे। दिन में आलस्य महसूस करेंगें। बेकार समय बिताने से बेहतर है कि अपने व्यक्तित्व को निखारने का कार्य करें।
Read also: सरकार बनने से पहले फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीरी पंडितों पर कह दी बड़ी बात, जानें क्या बोले
भाग्यांक 9
– आपको कामकाज में सफलता मिल सकती है। आप प्रसन्न और हल्का महसूस करेंगें। सामाजिक दायरा बढ़ेगा। सोशल विजिट हो सकती हैं। परिवार में किसी बुजुर्ग का खराब स्वास्थ्य परेशानी का कारण बन सकता है।
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।