आज कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्यांक…?
वैदिक पंचांग
वैदिक पंचांग(Vedic Panchang)और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिषी(Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन ?
दिनांक – 3 अगस्त 2024
दिन – शनिवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2080)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – वर्षा ॠतु
मास – श्रावण
पक्ष – कृष्ण
तिथि – चतुर्दशी दोपहर 03:50 तक तत्प्श्चात अमावस्या
नक्षत्र – पुनर्वसु दोपहर 12:00 तक तत्प्श्चात पुष्य
योग – वज्र दोपहर 11:01 तक तत्प्श्चात सिद्धि
राहुकाल – 09:00 – 10:30
सूर्योदय – 05:44
सूर्यास्त – 19:10
दिशाशूल – पूर्व दिशा में
व्रत पर्व –
Read also: पत्रकार कॉलोनी, मानसरोवर की बहुमंजिला इमारत में लगी आग…!
आपका आज
जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 होगा।
भाग्यांक 1
– पारिवारिक उलझनों को लेकर आपका मन परेशान रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। धन लाभ के योग बनेंगे।
Read also: बारिश के चलते 2 अगस्त को स्कूलों में छुट्टी, कलेक्टर ने जारी किए आदेश
भाग्यांक 2
– पारिवारिक बिजनेस को लेकर पिताजी से बातचीत करेंगे। यदि आपने किसी योजना में निवेश किया था, तो उससे आपको लाभ मिलने की संभावना है। किसी यात्रा पर जा सकते हैं।
भाग्यांक 3
– कार्यक्षेत्र में आपको अपने कामों से एक नई पहचान मिलेगी। जीवनसाथी के साथ किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं। निवेश के लिए अभी रुकना होगा।
भाग्यांक 4
– अपनी मेहनत और प्रयास से आप बाधाओं को आसानी से दूर कर सकते हैं। आज आपका ध्यान आपके करियर पर होगा।
Read also: GBHअस्पताल को जोधपुर हाईकोर्ट से बड़ी राहत, सीज एरिया मुक्ति के आदेश
भाग्यांक 5
– आर्थिक दृष्टिकोण से दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। नौकरी कर रहे लोग किसी नए प्रोजेक्ट का हिस्सा बन सकते है।
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।
भाग्यांक 6
– कुछ प्रभावशाली लोगों के साथ में मुलाकात होगी। काम में किसी प्रकार की भी लापरवाही न करें, नहीं तो समस्या हो सकती है।
Read also: कैबिनेट मीटिंग में बड़ा फैसला, इन 8 नेशनल हाईवे को मिली मंजूरी
भाग्यांक 7
– भाई व बहनों से आप किसी काम को लेकर बातचीत कर सकते हैं। परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे।
भाग्यांक 8
– आप अपने कामों को लेकर अपने किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं। आप अपनी कोई उलझन परिवार के सदस्यों के सामने अवश्य रखें।
भाग्यांक 9
– आपको अपने परिवार के सदस्यों के साथ तालमेल बनाकर चलना होगा। जीवनसाथी का साथ व सहयोग बना रहेगा।
Read also: जेके सीमेंट कंपनी से 12.50 लाख चुराए, मिले 1.20 करोड़ रुपए
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।