आज कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्यांक…?

वैदिक पंचांग

वैदिक पंचांग(Vedic Panchang)और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिषी(Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन ?

 

दिनांक – 1 अगस्त 2024
दिन – गुरुवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2080)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – वर्षा ॠतु
मास – श्रावण
पक्ष – कृष्ण
तिथि – द्वादशी दोपहर 03:28 तक तत्प्श्चात त्रयोदशी
नक्षत्र – मृगशिरा प्रातः 10:24 तक तत्प्श्चात आर्द्रा
योग – व्याघात दोपहर 12:50 तक तत्प्श्चात हर्षण
राहुकाल – 13:30 – 15:00
सूर्योदय – 05:43
सूर्यास्त – 19:12
दिशाशूल – दक्षिण दिशा में
व्रत पर्व – प्रदोष व्रत
एकादशी व्रत पारण (व्रत तोड़ने का) समय – 1 अगस्त प्रातः 05:43 से प्रातः 08:24 तक

Read also: राजस्थान में विदाई-वेलकम डिनर पॉलिटिक्स…!

 

आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1

– अभी आप अपनी ताकत और कमजोरियों का आकलन कर रहे हैं, क्योंकि आपको कुछ नए मौके मिलने वाले हैं। दादा या दादा जी जैसे किसी व्यक्ति का समर्थन मिलेगा।

Read also: क्या है नई सुविधाएं साइबर सुरक्षा सिमुलेशन लैब, ब्लॉकचेन एक्सपीरियंस सेंटर व बिहेवियरल लैब में!

भाग्यांक 2

– कूटनीतिज्ञ सम्बन्ध आपको समझदारी और रचनात्मकता प्रदर्शित करने का मौका देंगे। अपने धन और समय को किसी सार्थक काम में लगाएं।

भाग्यांक 3

– आज प्राथमिकताओं के अनुसार अपने कार्यों को बांटे। आप उत्साहित महसूस करेंगे लेकिन यह उत्साह आपको बेचैन कर सकता है। रचनात्मक पेशे वालों को सम्मान मिलेगा।

भाग्यांक 4

– आज आत्म मूल्यों को समझें और अपनी शक्ति व कमजोरी को पहचान कर आगे बढ़ें। सही और गलत की पहचान ही आगे बढ़ने में मदद करेगी।

भाग्यांक 5

– आप अभी मानसिक रूप में पूरी तरह से सक्रिय है और आपको हर कोशिश में सफलता मिलने वाली है। किसी रचनात्मक पेशे से संबंध रखने वालों के लिए यह समय शानदार है।

Read also: शांति धारीवाल दो दिन विधानसभा से बाहर, अपशब्द मामले पर स्पीकर देवनानी ने की कार्रवाई

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

भाग्यांक 6

– यदि आप अपनी प्रतिष्ठा को बनाये रखना चाहते है तो अपने आंतरिक प्रबंधन प्रक्रियाओं पर अधिक ध्यान दें। अपने दृष्टिकोण को विशिष्ट और रचनात्मक बनाएं।

भाग्यांक 7

– धन में लाभ या करियर में सफलता के लिए मेहनत के साथ साथ आत्मविश्वास ज़रूरी है। व्यापार या नौकरी में आपके सहकर्मी आपसे पूरे प्रभावित है और आपका साथ देंगे।

Read also: दिल्ली में बारिश से दरिया बनीं सड़कें, कल स्कूलों की छुट्टी घोषित

भाग्यांक 8

– कड़ी मेहनत और बेहतर धारणा दोनों आपके काम व पेशे को नया अर्थ देने में मदद करते हैं। आपके सितारे बता रहें हैं कि आपको उन्नति या अन्य कई मौके मिल सकते हैं।

भाग्यांक 9

– आप आज नए ग्राहकों या कारोबार की ओर अपने ध्यान को केंद्रित करेंगे। अपने रास्ते में आने वाले सभी मौकों का मज़ा लें और तरक्की हासिल करें।

Read also: हरियाणा और एमपी में 4200 पदों पर सरकारी भर्ती…

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com