आज कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्यांक…?

वैदिक पंचांग

वैदिक पंचांग(Vedic Panchang)और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिषी(Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन ?

 

दिनांक – 24 जुलाई 2024
दिन – बुधवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2080)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – वर्षा ॠतु
मास – श्रावण
पक्ष – कृष्ण
तिथि – तृतीया प्रातः 07:30 तक तत्प्श्चात चतुर्थी
नक्षत्र – शतभिषा रात्रि 06:14 तक तत्प्श्चात पूर्वभाद्रपद
योग – सौभाग्य प्रातः 11:11तक तत्प्श्चात शोभन
राहुकाल – 12:00 – 13:30
सूर्योदय – 05:38
सूर्यास्त – 19:17
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
व्रत पर्व – गजानन संकष्ठी चतुर्थी व्रत

Read also:विरासत प्रबंधन को टेक्नोलॉजी नये आयाम दे रही है – दिया कुमारी

 

आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1

– पुराने दोस्तों के साथ समय बिताएंगे। कार्यक्षेत्र में आपको पद प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी वहीं परिवार में भी सब आपके व्यवहार की सराहना करेंगे।

Read also: केंद्रीय बजट में किसके लिए क्या, लोकसभा में बजट 2024-25

भाग्यांक 2

– यदि आप कुछ नया करने का प्रयास करना चाहते हैं तो आज का दिन उसके लिए अनुकूल है। व्यापार में भी आप कुछ नई योजनाओं को लागू करने का प्रयास करेंगे जिसका लाभ आपको जरूर मिलेगा।

भाग्यांक 3

– विद्यार्थियों के लिए आज का दिन बेहद शुभ है। यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। जो जातक शेयर या सट्टेबाजी में रुचि रखते हैं उन्हें बच कर रहने की आवश्यकता है।

भाग्यांक 4

– आज कार्यक्षेत्र में अपनी पहचान बनाने का प्रयास करेंगे। यदि आप अपने पुराने दोस्तों से मिलने का विचार कर रहे हैं तो दिन अनुकूल हैं, लेकिन अतीत की बातें न कुरेदें तो अच्छा है।

Read also: अरमान-कृतिया के इंटीमेट वीडियो पर चैनल की सफाई…

भाग्यांक 5

– कार्यक्षेत्र में ही नहीं अपने व्यक्तिगत जीवन में भी आप अपनी प्राथमिकताओं का निर्धारण अच्छे से करेंगे। हालांकि कार्यक्षेत्र में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, धैर्य बनाएं रखें।

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

भाग्यांक 6

– यदि आप कोई विशेष कार्य करने का फैसला लेना चाह रहे हैं और आप असमंजस में हैं तो आको किसी की सलाह के बिना ये काम नहीं करना चाहिए। करियर में तरक्की के साथ विदेश यात्रा के योग भी बन रहे हैं।

Read also:  क्या आपको पता है मुकेश अंबानी ने बेटे बहु को क्या गिफ्ट दिया…?

भाग्यांक 7

– आज कार्यक्षेत्र में आपके कार्य की सराहना होगी और इसके साथ ही पदोन्नति की संभावना भी नजर आ रही है। यदि आप किसी भी तरह के व्यापार से जुड़े हैं तो उसमें भी आपको लाभ मिलने की संभावना है।

भाग्यांक 8

– आज आपको कोई भी कदम बहुत ही सावधानी से उठाने की आवश्यकता है। यदि आप किसी असमंजस की स्थिति में हैं तो अपने घर के बुजुर्गों की सलाह आपके काम आएगी।

भाग्यांक 9

– यदि आपका कोई कानूनी मामला कोर्ट कचहरी में चल रहा है तो मामले को शांति से बैठकर सुलझाने का प्रयास करें। आज अपने दोस्तों के साथ अपने विचारों का आदान प्रदान भी कर सकते हैं। यदि आप लक्ष्य को पाना चाहते हैं तो आपको एकाग्र रहने की आवश्यकता है।

Read also: बारिश में क्या होता है राजधानी का हाल…?

 

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com