कैसा रहेगा आपका आज का दिन,क्या कहता है आज आपका भाग्य?

वैदिक पंचांग

वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिषी (Astrologer) पूनम गौड़ से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?

 

दिनांक – 10 अक्टूबर 2024
दिन – गुरुवार
विक्रम संवत – 2081 (गुजरात – 2080)
शक संवत – 1945
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – शरद ॠतु
मास – आश्विन
पक्ष – शुक्ल
तिथि – सप्तमी रहेगी दोपहर 12:31 तक तत्प्श्चात अष्टमी
नक्षत्र – पूर्वाषाढ़ा 11 अक्टूबर प्रातः 05:41 तक तत्प्श्चात उत्तराषाढ़ा
योग – अतिगण्ड रहेगा 11 अक्टूबर प्रातः 04:37 तक तत्प्श्चात सुकर्मा
राहुकाल – 13:30 – 15:00
सूर्योदय – 06:19
सूर्यास्त – 17:56
दिशाशूल – दक्षिण दिशा में
व्रत पर्व – कालरात्रि की पूजा- सातवां नवरात्र

read also: मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हर क्षेत्र में राजस्थान बनेगा नम्बर-1: दिया कुमारी

आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1

– आज आप अपनी एक नई पहचान बनाएंगे, जिससे लोग आपका सम्मान करेंगे। कहीं यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा।

read also: प्री समिट में 142 MOU’s से राजस्थान में 13930 करोड़ के निवेश का करार…

भाग्यांक 2

– जीवनसाथी के साथ किसी नए स्थान पर घूमने जा सकते हैं। निवेश के लिए समय शुभ रहेगा। अपने सपने पूरे करने के लिए दृष्टिकोण में परिवर्तन लाएं।

भाग्यांक 3

– नौकरीपेशा जातकों को नौकरी के कुछ अवसर मिल सकते हैं। मार्केटिंग से जुड़े क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को किसी सम्मान की प्राप्ति होगी, जिससे जनसमर्थन में इजाफा होगा। किसी यात्रा पर जाएंगे।

भाग्यांक 4

– इस समय आप किसी भी चिंता या परेशानी का अच्छे से सामना कर सकते हैं। निवेश के लिए दिन सामान्य रहेगा। यदि किसी नए कार्य की शुरुआत की थी, तो आज उससे लाभ होगा।

read also: दिल्ली CM का आवास हुआ सील… हैंडओवर को लेकर विवाद, PWD ने लगाया डबल लॉक

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

भाग्यांक 5

– आपको कार्यक्षेत्र में किसी बात को लेकर आप टेंशन में रहेंगे, क्योंकि अपने बॉस से कुछ खटपट होने की संभावना है। आज नुकसान से बचने के लिए कार्यों में सावधानी बरतें।

भाग्यांक 6

– काम को लेकर किसी यात्रा पर जाएंगे। किसी नए प्रोजेक्ट में आप शामिल होंगे, जिससे लाभ मिलने की पूरी संभावना है। संतान आपकी बातों पर खरी उतरेगी। किसी नए व्यक्ति से मुलाकात संभव है।

read also: हरियाणा में एमपी-राजस्थान की तरह 2 डिप्टी CM होंगे: मंत्रिमंडल में 10 नए चेहरों को मिल सकती है जगह, सैनी ही होंगे मुख्यमंत्री

भाग्यांक 7

– माता-पिता आपके कामों में पूरा साथ देंगे। सेहत को लेकर आपको थोड़ी टेंशन रहेगी। किसी वाहन की खरीदारी की योजना बनाएंगे। आप किसी नए घर खरीदने के लिए कोई लोन आदि भी ले सकते हैं।

भाग्यांक 8

– आपका अनुभव आपकी पहचान है, इसलिए निर्णय लेने में गलती न करें। जो जातक नौकरी की तलाश कर रहे थे, उनको किसी नए अवसर की प्राप्ति होगी। किसी यात्रा में देरी या उसके रद्द होने की भी उम्मीद है।

read also: पॉर्न स्टार मिया खलीफा संग दिखे वसीम अकरम, पाक दिग्गज ने खुलेआम किया प्रतिबंधित कंपनी का प्रमोशन

भाग्यांक 9

– आज आपकी आय में वृद्धि और व्यापार में लाभ की प्राप्ति होगी। शेयर बाजार में निवेश कर सकते है। शिक्षा से जुड़े क्षेत्रों में काम कर रहे लोगों के लिए दिन स्पेशल है।

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com