15 अगस्त 2025 का राशिफल और भाग्यांक: जानें स्वतंत्रता दिवस पर कैसा रहेगा आपका दिन

15 अगस्त 2025 का राशिफल और भाग्यांक: जानें स्वतंत्रता दिवस पर कैसा रहेगा आपका दिन

वैदिक पंचांग 

वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?(dusrikhabar.com)

आज 15 अगस्त 2025, शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस, श्री कृष्ण जन्माष्टमी (साम्रत), शीतला सप्तमी और आद्याकाली जयंती जैसे महत्वपूर्ण पर्व मनाए जाएंगे। विक्रम संवत 2082, भाद्रपद कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि रात्रि 11:49 तक रहेगी, जिसके बाद अष्टमी शुरू होगी। दिन का राहुकाल 10:30 से 12:00 बजे तक रहेगा। आइए जानते हैं, जन्म तारीख से निकाले गए भाग्यांक के अनुसार आपका दिन कैसा बीतेगा।

Read also:बीएमकॉन 2025: ब्लड कैंसर की नवीनतम उपचार पद्धतियों पर होगी गहन चर्चा

दिनांक – 15 अगस्त 2025
दिन – शुक्रवार
विक्रम संवत – 2082
शक संवत – 1947
अयन – दक्षिण
ऋतु – वर्षा ॠतु
मास – भाद्रपद
पक्ष – कृष्ण
तिथि – सप्तमी रहेगी रात्रि 11:49 तक तत्प्श्चात अष्टमी
नक्षत्र – अश्विनी रहेगा प्रातः 07:36 तक तत्प्श्चात भरणी
योग – गण्ड योग रहेगा प्रातः 10:17 तक तत्प्श्चात वृद्धि
राहुकाल – 10:30 – 12:00
सूर्योदय – 05:50
सूर्यास्त – 19:00
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
व्रत पर्व – श्री कृष्ण जन्माष्टमी(साम्रत), स्वतंत्रता दिवस, शीतला सप्तम, आद्याकाली जयंती

Read also:जोधपुर में स्वतंत्रता दिवस से पूर्व देशभक्ति की गूंज: ‘एट होम’ कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा ने की शिरकत

आपका आज

जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 ​होगा।

भाग्यांक 1 – आज आपको लाभ के नए विकल्प मिलेंगें। आपको व्यवसाय में नवीन प्रस्ताव मिल सकते हैं। खास बात यह है कि हर क्षेत्र में मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। उनके साथ से आपका रुका कार्य आगे बढ़ेगा। रिश्तों में मिठास बढ़ेगी।

भाग्यांक 2 – आज आपके प्रयास और मेहनत का फल मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। परंतु विरोधियों की कुछ बातें परेशान कर सकती हैं। बेवजह की लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आप अपने बिजनेस को लेकर किसी से सलाह-मशवरा कर सकते हैं।

Read also:20 लाख की रिश्वत मामले में विधायक को जमानत, हाईकोर्ट से चचेरे भाई और 2 अन्य को भी राहत

भाग्यांक 3 – आज परिवार में भौतिक आवश्यकताएं पूरी न होने पर कलह हो सकती है। हालांकि प्रेम संबंधों की मधुरता आपको धैर्यवान बनाए रखेगी। नजदीक की यात्रा कर सकते हैं। किसी विपरीत परिस्थिति में भी आपको धैर्य बनाए रखना होगा। आप अपने माता-पिता की सेवा के लिए भी कुछ समय निकालेंगे।

भाग्यांक 4 – घर से दूर नौकरी कर रहे लोगों को परिवार के साथ अच्छा समय बिताने का अवसर मिलेगा। आप खुद को आज भाग्यशाली महसूस करेंगे। किसी कानूनी मामले को लेकर आपको थोड़ा एहतियात बरतनी होगी।

भाग्यांक 5 – आप जो भी ठानेंगे, उसे पूरा करने की क्षमता रखेंगे। खास बात यह है कि कार्यक्षेत्र में बॉस भी आपके काम की तारीफ करेंगे। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी।

Read also:किश्तवाड़ क्लाउड बर्स्ट: अब तक 44 शव बरामद, 200 से ज्यादा लोग लापता

भाग्यांक 6 – आज निवेश के लिहाज से समय शुभ रहेगा। व्यापार में भी आगे बढ़ने व मनचाहा लाभ मिलने के योग बनेंगे। अपने प्रियजनों के साथ खुशी के पल व्यतीत करेंगे। आप अपनी मेहनत पर भरोसा रखें।

भाग्यांक 7 – परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो सकती है। नौकरी में प्रमोशन के लिए आपको जो मौके मिलने वाले है उनके लिए तैयार रहें। काम में धैर्य बनाए रखना जरूरी होगा। आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है।

Read also: भगवान श्रीकृष्ण को क्यों करने पड़े 16 हजार विवाह? पढ़ें ये पौराणिक कथा

भाग्यांक 8 – आज विद्यार्थियों को पढ़ाई में और नौकरीं कर रहे जातकों को नौकरी में आगे बढ़ने का मौका मिल सकता है। भावनाएं प्रबल होंगी और आपको सराहना भी मिलेगी। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी।

भाग्यांक 9 – आज मन थोड़ा भटक सकता है, इसलिए ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करें। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। रिश्तों में तनाव हो सकता है। हालांकि समाधान निकाला जा सकता है। क्रिएटिव क्षेत्रों से जुड़े लोगों को सराहना मिल सकती है।

पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें

Read also:जयपुर एसीबी ने को-ऑपरेटिव इंस्पेक्टर को किया अरेस्ट: 2.75 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा, 10 KM गलियों में घुमाता रहा

“content courtesy Oneworldnews.com”

————

15 अगस्त 2025 राशिफल, स्वतंत्रता दिवस राशिफल, कृष्ण जन्माष्टमी 2025, आज का पंचांग, 15 अगस्त भाग्यांक, दैनिक राशिफल, हिंदू पंचांग 2025

#15August2025, #Rashifal, #Bhagyank, #KrishnaJanmashtami2025, #Panchang, #IndependenceDay2025, #HinduCalendar, #AajKaRashifal,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com