
उदयपुर में नकली नोटों का जखीरा…36.70लाख सहित 7 लोग गिरफ्तार…
उदयपुर में नकली नोटों की बड़ी खेप बरामद, 7 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों से जब्त किए 36.70 लाख रुपए के 500 रुपए के नकली नोट
प्रतापनगर पुलिस ने नकली नोटों के साथ नोट बनाने की मशीनें भी की बरामद
उदयपुर, (dusrikhabar.com)। प्रतापनगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक घर से नकली नोटों का जखीरा बरामद किया है। उदयपुर एसपी योगेश गोयल के अनुसार गिरोह का मुख्य सरगना 23 वर्षीय कानोड़ निवासी राहुल लोहार है। जो अब पुलिस की गिरफ्त में है।
read also:RIC में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया RDTM का भव्य आगाज
36.70 लाख रुपए के 500 रुपए के नकली नोट
गोयल ने बताया कि पुलिस को एक घर में नकली नोट छापे जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने योजना बनाकर पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया जिसमें 500-500रुपए के 36.70 लाख रुपए के नकली नोट पुलिस ने बरामद किए हैं।
read also: हिमाचल में भारी बारिश के बाद 31 मार्ग किए बंद, क्या है पूरा मामला
बबलू जाट का पिता था मुख्य सरगना
पुलिस ने नोटों के साथ नोट छापने के अपराध में शामिल 7 लोगों को गिरफ्तार कर उनसे नोट छापने की मशीनें व अन्य सामान भी बरामद किया है। पकड़े गए सात आरोपियों में रोनक रातालिया, अजय भारती, समीर जाट, शहजाद शाह, समीर मंसूरी, लखन उर्फ कालू का नाम शामिल है। आपको बता दें कि बबलू जाट का पिता गणेश इस गोरखधंधे का मुख्य आरोपी थी जिसकी हाल ही में मौत हो गई थी। पूरे मामले के खुलासे में थानाधिकारी बनवारी लाल और कांस्टेबल शंकरलाल की मुख्य भूमिका रही है।
read also: मां-बाप-बेटे का सजा तब रुकेंगे अपराध, राष्ट्र संत पुलक सागर का बड़ा बयान
नोट छापने की सामग्री भी जब्त
इस कार्रवाई में पुलिस ने मकान से नकली नोट छापने में उपयोग लाए जा रहे डबल ट़्रे फोटोकॉपी व प्रिन्टिंग मशीन, कलर प्रिन्टर, की-बोर्ड व माउस, नोटों के बंडल बनाने का प्लास्टिक रोल, प्रिन्टर की इंक के पैकेट, लाइट कनेक्शन स्विच बोर्ड, डाटा केबल, नोट के बंडल बनाने के लिये रबर से भरे प्लास्टिक के डिब्बे बरामद किए हैं।