Hexaware Technologies का IPO 12 फरवरी को होगा लॉन्च…, क्या होगी प्राइस बैंड?

Hexaware Technologies का IPO 12 फरवरी को होगा लॉन्च…, क्या होगी प्राइस बैंड?

हैक्सावेयर टेक्नोलॉजी का आईपीओ 12 को होगा लॉन्च 

8,750 करोड़ रुपये के IPO का प्राइस बैंड 674-708 रुपए प्रति शेयर होगा

43000 करोड़ से अधिक है कंपनी का मूल्यांकन 

IPO 14 फरवरी को होगा बंद, 19 फरवरी को होगी लिस्टिंग 

TATA Consultancy Services के 47000 करोड़ के IPO के बाद Hexaware Technologies  का IPO होगा सबसे बड़ा 

 

जयपुर/मुम्बई(dusrikhabar.com)। हैक्सावेयर टेक्नोलॉजी का IPO लोगों के लिए 12 फरवरी को खुलेगा। जबकि दो दिन बाद 14  फरवरी को यह IPO बंद हो जाएगा। Hexaware Technologies के इस IPO का प्राइस बैंड 674-708 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। वहीं इसकी लिस्टिंग 19 फरवरी को होगी।

हैक्सावेयर टेक्नाेलॉजी लिमिटेड के सीईओ एवं एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आर. श्रीकृष्णा ने सोमवार को जयपुर में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए पत्रकारों से कहा कि हमारी कंपनी का आईपीओ 12 से 14फरवरी तक खुलेगा और इसकी लिस्टिंग 19 फरवरी को होनी है। इसके लिए कंपनी की ओर से IPO का प्राइस बैंड प्रति शेयर 674 से 708रुपए के बीच रखा गया है।  

read also: सफल रहा पीएनबी होम लोन एक्सपो, ग्राहकों को 125 करोड़ के लोन की मंजूरी…

हैक्सावेयर टेक्नोलॉजी IPO लॉन्च से पहले प्रेसवार्ता करते कंपनी के सीईओ आर. श्रीकृष्णा 

साइबर ठगों से दो कदम आगे की सोच जरूरी

उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हमारी कंपनी का विजन है हम अपने हर कस्टमर को AI की बेहतर सुविधा दे सकें। आज सभी कंपनियों में करीब 85 %  इंजीनियर्स AI सर्टिफाइड हैं। हम स्टूडेंट्स को हायर करते हैं और उन्हें उच्च गुणवत्ता की ट्रेंनिंग देकर बाजार में उतारते हैं। हमसे जुड़ने वाले स्टूडेंट हमसे इसलिए जुड़ते हैं क्योंकि हमारी सिखाने की कला सबसे बेहतर, ट्रेंड होने के बाद यहां से निकला स्टूडेंट एक्सपर्ट बन जाता है।

read also: कुंभ में भारी भीड़ जुट गई थी- फाइल फोटो महाकुंभ में महाजाम के बाद सरकार का एक्शन, भीड़ संभालने के लिए भेजे गए कई जिलों के अधिकारी

आज ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट हैक्सावेयर टेक्नोलॉजी से जुड़ना चाहते हैं क्योंकि हमारे यहां सीखने के लिए काफी कुछ है जो उनके लिए काफी उपयोगी साबित हो रहा है। इसलिए हमसे अधिक से अधिक AI को समझने के लिए स्टूडेंट्स जुड़ना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि आज का समय ऐसा है कि साइबर अपराधी हर रोज लोगों को ठगने के नए नए तरीके खोज रहे हैं। इसलिए हमें सर्विस प्रदाता होने के नाते उनसे आगे की सोच रखनी होगी। 

हैक्सावेयर टेक्नोलॉजी IPO लॉन्च से पहले प्रेसवार्ता में शामिल पत्रकार।

इन्वेस्टर हैक्सावेयर में क्यों इन्वेस्ट करें?

इस सवाल के जवाब में श्रीकृष्णा ने कहा कि वर्तमान समय में लोग हमारी कंपनी ग्रोइंग कंपनी है। हम जिनसे कंपेयर कर रहे हैं उनमें भी हमारी कंपनी सबसे अधिक ग्रोथ देने वाली है। अन्य कंपनियों के मुकाबले हमारी कंपनी अच्छा ग्रोथ बाजार में दे रही है। जो कंपनियां हमसे साइज में बड़ी हैं उनसे भी अच्छा ग्रोथ हमारी कंपनी ने दिया है। हमारी कंपनी टेक्नोलॉजी इनेबल है और लोग अपने बिजनेस को टेक्नोलॉजी इनेबल बनाना चाहते हैं तो लोगों को हमसे जुड़कर फायदा ही मिलेगा इसलिए लोगों का हमारे शेयर में इन्वेस्ट करना चाहिए। 

read also: अजाक्स इंजीनियरिंग का IPO आज से ओपन हुआ: 12 फरवरी तक कर सकते हैं निवेश, इश्यू से ₹1,269 करोड़ जुटाना चाहती है कंपनी

प्राइस बैंड की कीमत

इस IPO का प्राइस बैंड 674 रुपये से 708 रुपये प्रति शेयर कंपनी के द्वारा तय किया गया है। खुदरा निवेशकों के लिए कम से कम लॉट साइज 21 शेयर तय किया गया है, यानी न्यूनतम निवेश की राशि 14,868 रुपये रखी गई है। इधर छोटे NII के लिए न्यूनतम लॉट साइज 14 लॉट यानि 294 शेयर है, जिसकी बाजार कीमत 2,08,152 रुपये वहीं बड़े NII के लिए यह 68 लॉट यानि 1,428 शेयर है, जिसकी राशि 10,11,024 रुपये होगी।

हैक्सावेयर टेक्नोलॉजी के बारे में 

आपको बता दें कि हैक्सावेयर टेक्नोलॉजी एक वैश्विक डिजिटल और टेक्नोलॉजी की सर्विसेज उपलब्ध करवाने वाली कंपनी है। इस कंपनी का मुख्य बेस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) है और इसके ग्राहकों की सूची में फॉर्चून 500 की करीब 31 कंपनियां शामिल हैं। यह अमेरिका, यूरोप और एशिया में अपने उपभोक्ताओं को तकनीक से संबंधित सेवाएं प्रदान करती हैं। इसके अलावा हैक्सावेयर IT कंपनी की सेवाओं में पांच प्रमुख सेवाएं शामिल हैं- डिज़ाइन और बिल्ड, सिक्योर और रन, डेटा और AI, ऑप्टिमाइज़, और क्लाउड सेवाएं इनकी प्रमुख सेवाओं में शामिल हैं। यह कंपनी अपनी सेवाएं AI-सक्षम डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से प्रदान करती है। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com