उदयपुर में 5 अगस्त को ‘हेलमेट डे’ और ‘गुड समेरिटन अवॉर्ड’ समारोह का आयोजन

उदयपुर में 5 अगस्त को ‘हेलमेट डे’ और ‘गुड समेरिटन अवॉर्ड’ समारोह का आयोजन

उदयपुर में सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता कार्यक्रम

स्कूल, सामाजिक संस्थाएं और स्वयंसेवी संगठन भी होंगे सहभागी

गीतांजली हॉस्पिटल, परिवहन विभाग और आधार फाउंडेशन का संयुक्त आयोजन

स्व. नर्मदा देवी अग्रवाल ऑडिटोरियम, गीतांजली हॉस्पिटल में होगा कार्यक्रम

सुश्री सोनिया, 

उदयपुर, (dusrikhabar.com)। जनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए 5 अगस्त 2025 को उदयपुर स्थित गीतांजली हॉस्पिटल में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। “रोड सेफ्टी अवेयरनेस प्रोग्राम” राजस्थान परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, आधार फाउंडेशन ट्रस्ट, और गीतांजली हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा।

read also:3 अगस्त 2025 का वैदिक पंचांग और भाग्यफल: जानें रविवार को किसके भाग्य का तारा चमकेगा

कार्यक्रम का आयोजन स्व. नर्मदा देवी अग्रवाल ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे से होगा, जिसमें “हेलमेट डे” मनाया जाएगा और “गुड समेरिटन अवॉर्ड” प्रदान किए जाएंगे। ये पुरस्कार उन नागरिकों को सम्मानित करेंगे, जिन्होंने सड़क हादसों के समय पीड़ितों की सहायता कर सराहनीय कार्य किया है।

इस पहल का मुख्य उद्देश्य हेलमेट पहनने की अनिवार्यता, ट्रैफिक नियमों के पालन और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर समाज को जागरूक करना है।

read also:राजस्थान में पहली बार मोनोपोर्टल एंडोस्कोपिक सफल सर्वाइकल सर्जरी गीतांजली हॉस्पिटल में…

सामाजिक भागीदारी का संदेश

गीतांजली हॉस्पिटल इस आयोजन में हॉस्पिटल पार्टनर के रूप में अपनी भूमिका निभा रहा है, जो दर्शाता है कि अब चिकित्सा संस्थान केवल उपचार तक सीमित नहीं हैं, बल्कि सामाजिक बदलाव में भी भागीदार बन रहे हैं।

कार्यक्रम में शहर के प्रमुख स्कूल, सामाजिक संगठन, और स्वयंसेवी संस्थाएं भी भाग लेंगी। आयोजकों को विश्वास है कि इस पहल से सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों की सोच बदलेगी, और वे पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएंगे।

read also:मां से रेप और बेटी के उतरवाए कपड़े… उम्रकैद की सजा पाए प्रज्वल रेवन्ना के काली करतूतों की कहानी!

—————— 

सड़क सुरक्षा कार्यक्रम उदयपुर, हेलमेट डे 2025, गुड समेरिटन अवॉर्ड राजस्थान, गीतांजली हॉस्पिटल कार्यक्रम, रोड सेफ्टी अवेयरनेस प्रोग्राम, #SarakSuraksha, #HelmetDay2025, #GitanjaliHospital, #RoadSafetyAwareness, #UdaipurEvents, #GoodSamaritanAward, #RajasthanTransport, #AadharFoundation, #TrafficAwareness, #SocialResponsibility,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com