जयपुर में तेज आंधी के साथ तेज बारिश ,जयपुर का पारा 28 डिग्री तक गिरा…!

जयपुर में तेज आंधी के साथ तेज बारिश ,जयपुर का पारा 28 डिग्री तक गिरा…!

जयपुरवासियों को दिनभर की गर्मी और उमस मिली राहत

जयपुर में रात 11.30 बजे बाद चली धूलभरी आंधी और हुई तेज बारिश

जयपुर शहर का पारा लुढ़क कर पहुंचा 28 डिग्री पर

बीकानेर, हनुमानगढ़ और गंगानगर में रेड अलर्ट 

केरल में समय से 8 दिन पहले मानसून की दस्तक

राजस्थान में भी 20 जून तक मानसून के प्रवेश की संभावना 

जयपुर, (dusrikhabar.com)। पिछले एक सप्ताह से तेज गर्मी और उमस से जयपुर वासियों को शनिवार रात राहत मिली। दरअसल शनिवार रात 11 बजे जयपुर शहर का तापमान अचानक तब कम हो गया जब शहर में तेज आंधी के कुछ देर बाद जयपुर में तेज बारिश होने लगी।

मौसम में आए इस बदलाव से न सिर्फ पारा लुढ़क कर 28-29 डिग्री तक पहुंच गया। सड़कें भी तर-बतर हो गईं और तेज ठंडी हवाओं के चलते मौसम सुहावना हो गया। पिछले पांच-छह दिनों से राजस्थान में पारा 43 से 48 डिग्री के आसपास रहा और शनिवार रात अचानक तेज आंधी के बाद बारिश से जयपुरवासियों को काफी राहत महसूस हुई है। 

read also:कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

आपको बता दें कि शनिवार देर रात जयपुर सहित राजस्थान के कई जिलों में अचानक मौसम ने करवट ली, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली। दिन में तेज धूप और गर्म हवाओं के बाद शाम को तेज आंधी, धूलभरी हवाएं और देर रात तेज बारिश देखने को मिली, जिससे तापमान में गिरावट आई और वातावरण में ठंडक का अहसास हुआ।

read also:दिल्ली में बारिश का रेड अलर्ट… पंजाब, हरियाणा, UP और राजस्थान तक IMD की चेतावनी

गौरतलब है कि शनिवार सुबह ही मौसम विभाग (IMD) ने राजस्थान के 20 जिलों में तेज आंधी, तूफान और बारिश की संभावना जताई थी, जिसमें जयपुर, सीकर, नागौर, बीकानेर, गंगानगर और हनुमानगढ़ शामिल थे। इन जिलों में 50-70 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी भी जारी की गई थी।

read also:भरतपुर के बिहारीजी मंदिर में फूहड़ गानों पर अश्लील डांस: पुजारी और उसका भाई वीडियो में दिखे; देवस्थान विभाग ने कराई FIR

बीकानेर, हनुमानगढ़ और गंगानगर में रेड अलर्ट 

शनिवार 24 मई को जयपुर में दिन का अधिकतम तापमान लगभग 43°C तक पहुंच गया था, लेकिन शाम को आंधी और बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि, मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक राजस्थान के कई हिस्सों में लू और गर्म हवाओं की चेतावनी भी दी है, विशेषकर बीकानेर, गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। 

read also:एसएमएस-हॉस्पिटल में गलत ब्लड चढ़ाने से महिला की मौत मामला: खाचरियावास ने की पीड़ित परिवार को 1 करोड़ मुआवजे की मांग

केरल में 8 दिन पहले मानूसन की दस्तक

उल्लेखनीय है कि भारत के केरल राज्य में सामान्य समय से करीब 8 दिन पहले मानसून दस्तक दे चुका है। विभागीय घोषणा के अनुसार 1 जून को मानसून भारत में आने वाला था लेकिन अपने तय समय से पहले केरल में मानसून ने 24 मई को प्रवेश कर लिया है। वहीं राजस्थान में भी समय से पहले 20 जून तक मानसून के प्रवेश की संभावना मौसम विभाग जता रहा है। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com