तेज बारिश और ओलों की बौछार ने बदला मौसम का मिजाज

तेज बारिश और ओलों की बौछार ने बदला मौसम का मिजाज

प्रदेश में पारे में 4 से 5 डिग्री की दर्ज की गई गिरावट

तापमान में गिरावट से राजधानीवासियों को भी मिली राहत

मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेशभर में जारी किया तेज बारिश का अलर्ट

 

जयपुर। प्रदेश में शुक्रवार को मौसम ने पलटा खाया और जयपुर सहित आसपास के इलाकों के तापमान में करीब 4-5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। राजस्थान में आज कई शहरों में हवा के साथ तेज बारिश (heavy rain) हुई तो कई शहरों में बारिश के साथ ओले गिरने की खबर है। राजस्थान के अलवर जिले के बानसूर कस्बे और राजसमंद के नाथद्वारा में बारिश के ओलावृष्टि भी हुई।

 

Read also: बागेश्वरधाम सरकार का जयपुर में “दिव्य दरबार”

 

मौसम विभाग का अलर्ट

राजस्थान को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन राजस्थान में तेज हवाओं के साथ बारिश होने के संभावना है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान में 11 मई को तेज बारिश की संभावना है।

 

Read also: “नाथ के द्वारे शिव” मिराज ग्रुप द्वारा स्थापित मूर्ति का मोरारी बापू ने ही क्यों…?

 

हीटवेव से मिलेगी राहत

आपको बता दें कि राजस्थान में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के प्रभाव से आंधी के साथ प्रदेश भर में बारिश हो रही है। जयपुर मौसम विभाग के अधिकारी राधेश्याम शर्मा की मानें तो इस सिस्टम के असर से प्रदेशवासियों को हीटवेव (heatwave) से राहत मिलने की संभावना है। साथ ही राज्य के कई शहरों में तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक कम भी हो सकता है।

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com