उदयपुर में हृदयविदारक घटना: आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने पत्नी-बच्चों की हत्या कर की आत्महत्या…ताजा अपडेट

उदयपुर में हृदयविदारक घटना: आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने पत्नी-बच्चों की हत्या कर की आत्महत्या…ताजा अपडेट

हिरण मगरी थाना क्षेत्र की घटना, प्रभात नगर में दिल दहला देने वाला मामला

पत्नी का गला घोंटा, बच्चों को ज़हर देने के बाद युवक ने लगाई फांसी

शुरुआती जांच में कर्ज और मानसिक तनाव की आशंका

सुश्री सोनिया,

उदयपुर,(dusrikhabar.com)। उदयपुर के शांत माने जाने वाले हिरण मगरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक ऐसी मर्मांतक घटना घटी, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। आर्थिक तंगी और पारिवारिक दबाव से जूझ रहे एक युवक ने पहले अपनी पत्नी और दो मासूम बेटों की निर्ममता से हत्या कर दी, और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली।

read also:राजस्थान को गर्व: मदन राठौड़ और पी. पी. चौधरी को मिला प्रतिष्ठित “सांसद रत्न अवार्ड”

शुक्रवार दोपहर 12 बजे, हिरण मगरी के प्रभात नगर स्थित एक किराए के मकान में यह त्रासदीपूर्ण घटना सामने आई।
थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि मृतक दिलीप चितारा (40) अपने परिवार के साथ किराए से रह रहा था। जब सुबह से कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो पड़ोसियों को शक हुआ। पुलिस को बुलाकर जब मकान मालिक रवि सचदेवा ने दरवाजा तोड़ा, तो अंदर का दृश्य झकझोर देने वाला था।

जानकार सूत्राें की मानें तो दिलीप ने बच्चों को पेस्टिसाइड विषाक्त पिलाया और पत्नी को गला घोंटा उसके बाद खुद ने फांसदी लगाकर आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया। बच्चों और पत्नी का शव बेड पर पड़े थे वहीं दिलीप का शव पंखे पर लटका हुआ मिला। 

  • दिलीप फंदे से लटका मिला,

  • पत्नी अलका (37) का शव बेड पर था – तार से गला घोंटकर हत्या,

  • बेटा मनवीर (10) और बेटा खुशबीर (3) को ज़हर देकर मारा गया।

read also:जयपुर में 27-28 जुलाई को तीज महोत्सव: पहली बार छोटी चौपड़ पर महाआरती, दिया कुमारी ने दी शुभकामनाएं

चाचा माणक चितारा ने बताया कि दिलीप ने कुछ महीने पहले कर्ज की बात की थी, जिसे चुकाने के लिए मकान बेचने की सलाह दी गई थी। आपको बता दें कि दिलीप की आचार और जनरल स्टोर की दुकान थी, कोरोना के समय में आर्थिक तंगी की शुरुआत हुई जो 2025 तक खत्म नहीं हो पाई। 

दिलीप चितारा की पत्नी अलका थीं यू-ट्यूबर

आपको बता दें कि अलका (37) सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर वह वीडियो बनाकर पोस्ट करती थी। यूट्यूब पर तो उसने कट बेबी डेली ब्लॉग नाम से चैनल बना रखा था। जिस पर वीडियो और शॉट्स बनाती थी।

उदयपुर में यूट्यूबर अलका जीनगर और उनके परिवार की मौत अब न केवल एक पारिवारिक त्रासदी बल्कि सामाजिक उपेक्षा और भावनात्मक अकेलेपन पर भी प्रश्नचिह्न बन गई है।
घटना के बाद सामने आया अलका का पांच महीने पुराना वीडियो, जिसमें वह रोती हुई कहती हैं—

“जब हमने नया घर बनाया था, तब कोई नहीं आया… हम लोगों का इंतजार करते रहे… माफी मांगने भी गए, लेकिन अब सब आ रहे हैं। उस दिन क्यों नहीं आए?”
यह वीडियो आज कई अनकहे दर्दों की आवाज़ बन गया है।

मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता संदेश

“संघर्ष अकेले न करें – बात करें, मदद लें”

परिवार के साथ संवाद करें। समस्या जितनी भी बड़ी हो, आत्महत्या कभी समाधान नहीं।

  • मानसिक तनाव, अवसाद, आर्थिक दबाव या अकेलेपन से जूझ रहे लोगों के लिए अब मदद एक कॉल दूर है।

  • किसी को आपकी ज़रूरत है — और आपको भी किसी की ज़रूरत है।

read also:महक-परी के बाद YouTuber आमिर गिरफ्तार, बनाए थे गालियों वाले Video, साधु संतों का भी उड़ाया मजाक

आप भी कर सकते हैं किसी की मदद

क्या करें जब किसी पर मानसिक दबाव दिखे:

  • चुप न रहें, उससे बात करें
  • उसकी बात बिना जजमेंट के सुनें
  • उसे अकेला न छोड़ें
  • किसी काउंसलर या विशेषज्ञ से संपर्क कराने में मदद करें
  • आपात स्थिति में तुरंत पुलिस या नजदीकी अस्पताल से संपर्क करें

read also:हाईकमान को कांग्रेस में आदिवासी नेताओं की अनदेखी की शिकायत: पूर्व प्रत्याशी और रिटायर्ड आईएएस बोले- पार्टी ने पूरा सम्मान दिया, आरोप निराधार

—————– 

उदयपुर सामूहिक आत्महत्या, आर्थिक तंगी से आत्महत्या, परिवार की हत्या उदयपुर, हिरण मगरी दिलीप चितारा मामला, उदयपुर में पारिवारिक त्रासदी, उदयपुर हत्या आत्महत्या, दिलीप चितारा, हिरण मगरी थाना, आर्थिक तंगी, कर्ज, पत्नी की हत्या, बच्चों को ज़हर, उदयपुर क्राइम न्यूज, राजस्थान पुलिस, #UdaipurTragedy, #FamilySuicide, #HiranMagriNews, #EconomicCrisis, #CrimeInRajasthan, #DilipChitara, #UdaipurCrime, #MentalHealthAwareness, #DomesticViolence, #SuicidePrevention,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com