सीए फाइनल में जयपुर के हर्ष गर्ग की 7वीं रैंक: अक्ष गर्ग को 14वीं और अजमेर की आकांक्षा टॉप-50 में शामिल…

सीए फाइनल में जयपुर के हर्ष गर्ग की 7वीं रैंक: अक्ष गर्ग को 14वीं और अजमेर की आकांक्षा टॉप-50 में शामिल…

ICAI ने मई 2025 सीए फाइनल का परिणाम किया जारी 

जयपुर और किशनगढ़ के छात्रों ने ऑल इंडिया रैंकिंग में राजस्थान का नाम किया रोशन

जयपुर के हर्ष, अक्ष और श्रुति सहित अजमेर की आकांक्षा माहेश्वरी ने मारी बाजी

CA इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में 600 में से 502 अंक हासिल कर निलय ने देशभर में तीसरा स्थान प्राप्त किया

 

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर (dusrikhabar.com)। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने मई 2025 की सीए फाइनल, इंटर और फाउंडेशन परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बार राजस्थान के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर राज्य का मान बढ़ाया है। जयपुर के जौहरी बाजार निवासी हर्ष गर्ग ने ऑल इंडिया लेवल पर 7वीं रैंक हासिल की है। वहीं, अक्ष गर्ग को 14वीं और श्रुति अग्रवाल को 32वीं रैंक मिली है। इसके अलावा किशनगढ़ (अजमेर) की आकांक्षा माहेश्वरी ने भी ऑल इंडिया 47वीं रैंक हासिल कर टॉप-50 में जगह बनाई है।

हर्ष गर्ग का सफर और परिवार का सहयोग

हर्ष गर्ग के पिता कमल गर्ग एक सिविल कॉन्ट्रैक्टर हैं और मां मीना गर्ग प्राइवेट टीचर हैं। हर्ष की इस उपलब्धि पर पूरे परिवार में उत्साह का माहौल है। हर्ष ने अपनी सफलता का श्रेय समय प्रबंधन, लगातार टेस्ट सीरीज और रेगुलर स्टडी को दिया।

विद्यासागर इंस्टीट्यूट के निदेशक आर सी शर्मा ने बताया कि हर्ष शुरुआत से ही बहुत मेहनती और अनुशासित छात्र रहा है। उसकी कड़ी मेहनत और समर्पण का ही परिणाम है कि उसने देशभर में सातवां स्थान हासिल किया।

श्रुति अग्रवाल: नीट से सीए तक का सफर

श्रुति अग्रवाल, जो जयपुर के महावीर नगर की निवासी हैं, ने बताया कि वे पहले मेडिकल फील्ड में जाना चाहती थीं और NEET का एग्जाम भी दिया था, लेकिन उचित कॉलेज न मिलने पर सीए की तैयारी शुरू की। उन्होंने फाउंडेशन में अपेक्षित प्रतिशत नहीं पाया था, लेकिन लगातार मेहनत के बाद अब फाइनल में 32वीं रैंक हासिल की।

उनके पिता सीताराम टेमानी व्यवसायी हैं और माता मधु अग्रवाल हाउसवाइफ। श्रुति ने कहा कि परिणाम से पहले तक घबराहट बनी रहती थी, लेकिन अब सब सफल हो गया।

आकांक्षा माहेश्वरी: समर्पण और अनुशासन की मिसाल

किशनगढ़ की रहने वाली आकांक्षा माहेश्वरी ने बताया कि उन्होंने लगभग 9-10 महीने कोचिंग ली और इसके बाद पूरी तरह पढ़ाई में जुट गईं। टीवी और फोन से दूरी बनाकर केवल पढ़ाई और प्रैक्टिस पर फोकस किया। उन्होंने 47वीं रैंक हासिल की है।

आकांक्षा कहती हैं कि अनुशासन और निरंतरता ही उनकी सफलता की कुंजी रही। उन्होंने बताया कि उन्होंने समय-समय पर मॉक टेस्ट दिए और गलतियों को सुधारा।

ICAI के अनुसार रिजल्ट

सीए फाउंडेशन का रिजल्ट इस बार थोड़ा कमजोर रहा है। पासिंग परसेंटेज पिछले वर्ष की तुलना में कम है। आर सी शर्मा के अनुसार, इस बार परीक्षा 12वीं के तुरंत बाद हो गई, जिससे स्टूडेंट्स को तैयारी का पर्याप्त समय नहीं मिला। हालांकि, सीए फाइनल के परिणाम अपेक्षाकृत बेहतर रहे हैं। पेपर कठिन होने के बावजूद छात्रों ने अच्छी परफॉर्मेंस दी है।

उदयपुर के निलय डांगी की शानदार परफोर्मेंस

राजस्थान के उदयपुर शहर के होनहार छात्र निलय डांगी ने CA इंटरमीडिएट मई 2025 परीक्षा में ऑल इंडिया थर्ड रैंक हासिल कर पूरे शहर का मान बढ़ाया है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा रविवार को घोषित परीक्षा परिणाम में निलय ने 600 में से 502 अंक प्राप्त किए।

nilay dangi

निलय के लिए यह सफर आसान नहीं रहा। परीक्षा से सिर्फ तीन दिन पहले उनके दादाजी का निधन हो गया था, जिससे पूरा परिवार और निलय भावनात्मक रूप से टूट चुके थे। निलय की मां डॉ. अनीता डांगी ने बताया कि दादाजी के इलाज के लिए परिवार एक महीने तक मुंबई में रहा, जिससे निलय की पढ़ाई भी प्रभावित हुई और तनाव भी काफी बढ़ गया।

मां अनीता डांगी ने भावुक होते हुए कहा, “हमें लगा कि बच्चा पास हो जाएगा, लेकिन थर्ड रैंक आएगी — इसका अंदाजा बिल्कुल नहीं था। जब रिजल्ट देखा तो आंखों में आंसू आ गए, वो खुशी के थे।”

बहरहाल जयपुर और अजमेर के इन युवाओं की सफलता यह साबित करती है कि लगन, समय-प्रबंधन और समर्पण से किसी भी परीक्षा में टॉप किया जा सकता है। ये सफलता राजस्थान के छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com